ePaper

Google को पसंद आया बिहार का ये कॉलेज, 19 स्टूडेंट्स को Placement ऑफर

26 Jan, 2026 2:33 pm
विज्ञापन
Bihar Best College IIT Patna

स्टू़ेंट्स की सांकेतिक फोटो (AI Generated)

Bihar Best College: जब भी देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों की बात होती है तो अक्सर IIT बॉम्बे, IIT दिल्ली या IIT मद्रास का नाम सामने आता है. लेकिन अब बिहार का IIT पटना भी उसी लिस्ट में तेजी से अपनी जगह बना रहा है. हाल ही में Google जैसी दिग्गज टेक कंपनी ने IIT पटना के 19 स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट ऑफर दिया है.

विज्ञापन

Bihar Best College: बिहार को इंजीनियरिंग और हाई पैकेज जॉब्स के लिए ज्यादा नहीं जाना जाता था. लेकिन अब तस्वीर तेजी से बदल रही है. इसका सबसे बड़ा उदाहरण है IIT पटना, जिसने एक बार फिर साबित कर दिया है कि टैलेंट किसी जगह का मोहताज नहीं होता. इस साल प्लेसमेंट सीजन में Google जैसी वर्ल्ड क्लास टेक कंपनी ने IIT पटना के 19 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर दिया है. आइए IIT Patna के प्लेसमेंट को करीब से जानते हैं.

Google में जॉब

Google में नौकरी करना लाखों इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स का सपना होता है. IIT पटना के 19 स्टूडेंट्स को Google से ऑफर मिला है. इसमें ज्यादातर स्टूडेंट्स बीटेक कंप्यूटर साइंस ब्रांच के हैं. इन स्टूडेंट्स को पहले गूगल से इंटर्नशिप के भी ऑफर मिल चुके हैं. आईआईटी पटना बेस्ट बीटेक कॉलेज (Bihar Best College) की लिस्ट में शामिल हो गया है.

IIT Patna ने शेयर की डिटेल्स

IIT Patna Students in Google
Iit patna students in google

बिहार से पढ़कर भी Google जैसी कंपनी तक पहुंचना बड़ी सफलता है. IIT पटना में पढ़ाई का लेवल, रिसर्च कल्चर और स्टूडेंट्स की क्वालिटी अब टॉप IITs के बराबर होती जा रही है. यही वजह है कि NIRF Ranking 2025 में भी इस कॉलेज को शानदार रैंक मिला है. इस बार यह कॉलेज रैंक 34 से उठकर रैंक 19 पर आ गया है.

IIT Patna College Placement 2025 Check Here

Bihar Best College: IIT पटना का प्लेसमेंट रिकॉर्ड

पिछले कुछ सालों में IIT पटना का प्लेसमेंट ग्राफ लगातार ऊपर गया है. यहां से स्टूडेंट्स को Google के अलावा Microsoft, Amazon, Apple, Adobe, Flipkart और Goldman Sachs जैसी बड़ी कंपनियों में जॉब ऑफर मिल चुके हैं. कॉलेज का प्लेसमेंट सेल इंडस्ट्री की जरूरत के हिसाब से स्टूडेंट्स को तैयार करता है.

यह भी पढ़ें: BTech स्टूडेंट्स की बल्ले-बल्ले, कंप्यूटर साइंस में 83 लाख, ECE ब्रांच में 1.20 करोड़ का प्लेसमेंट पैकेज

विज्ञापन
Ravi Mallick

लेखक के बारे में

By Ravi Mallick

रवि मल्लिक पिछले 7 सालों से डिजिटल पत्रकारिता से जुड़े हैं. स्कूली शिक्षा से लेकर नौकरी तक की खबरों पर काम करना पसंद है. युवाओं को बेहतर करियर ऑप्शन, करंट अफेयर्स और नई वैकेंसी के बारे में बताना अच्छा लगता है. बोर्ड परीक्षा हो या UPSC, JEE और NEET एग्जाम टॉपर्स से बात करना और उनकी स्ट्रेटजी के बारे में जानना पसंद है. युवाओं को प्रेरित करने के लिए उनके बीच के मुद्दों को उठाना और सही व सटीक जानकारी देना ही उनकी प्राथमिकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें