Admission Alert 2025:आईआईटी, दिल्ली में डिजाइन थिंकिंग एवं इनोवेशन के सर्टिफिकेट कोर्स में प्रवेश के लिए एप्लीकेशन प्रोसेस जारी है, वहीं फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया मौका दे रहा है फंडामेंटल्स ऑफ फिल्म डायरेक्शन में ऑनलाइन कोर्स करने का. कलकत्ता विश्वविद्यालय ने फूड एवं न्यूट्रिशन और ह्यूमन डेवलपमेंट में पीएचडी के लिए आवेदन मांगे हैं और जादवपुर विश्वविद्यालय से जीरो लिक्विड डिस्चार्ज टेक्नोलॉजी में पीजी सर्टिफिकेट कोर्स कर सकते हैं.
डिजाइन थिंकिंग एवं इनोवेशन में करें सर्टिफिकेट कोर्स
संस्थान : इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी), दिल्ली.
कोर्स : सर्टिफिकेट प्रोग्राम इन डिजाइन थिंकिंग एंड इनोवेशन (बैच 10). यह 20 सप्ताह का ऑनलाइन कोर्स है.
योग्यता : मान्यताप्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी विषय में ग्रेजुएट या डिप्लोमा होल्डर्स प्रवेश ले सकते हैं. शैक्षणिक योग्यता में कम से कम 50 प्रतिशत अंक और न्यूनतम एक वर्ष का कार्यानुभव होना चाहिए.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन के साथ दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 25 नवंबर, 2025.
विवरण देखें : https://cepqip.iitd.ac.in/post/program/certificate-programme-in-design-thinking-and-innovation-batch-10
फंडामेंटल्स ऑफ फिल्म डायरेक्शन में करें ऑनलाइन कोर्स
संस्थान : फिल्म एवं टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एफटीआईआई), पुणे.
कोर्स : फंडामेंटल्स ऑफ फिल्म डायरेक्शन. यह एक शॉर्ट टर्म ऑनलाइन कोर्स है, जिसका संचालन एफटीआईआई के सेंटर फॉर ओपन लर्निंग के तहत 5 से 9 जनवरी तक किया जायेगा. कोर्स की कुल 37 सीटें हैं और माध्यम इंग्लिश एवं हिंदी है. कक्षाओं का संचालन गूगल क्लासरूम या गूगल मीट प्लेटफॉर्म पर किया जायेगा.
योग्यता : अभ्यर्थी का कम से कम बारहवीं पास होना आवश्यक है.
प्रवेश : पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा.
कैसे करें आवेदन : नोटिफिकेशन में दिये गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 10 दिसंबर, 2025.
विवरण देखें : https://ftii.ac.in/p/ftii-online-1/fundamentals-of-film-direction-05-09-january-2026-online
फूड एवं न्यूट्रिशन और ह्यूमन डेवलपमेंट में करें पीएचडी
संस्थान : डिपार्टमेंट ऑफ होम साइंस, कलकत्ता विश्वविद्यालय.
कोर्स : होम साइंस (फूड एवं न्यूट्रिशन, ह्यूमन डेवलपमेंट) में पीएचडी प्रोग्राम 2025-26.
योग्यता : फूड एवं न्यूट्रिशन में पीएचडी के लिए फूड एवं न्यूट्रिशन अथवा संबंधित विषय में कम से कम 55 प्रतिशत अंकों के साथ पीएचडी होना चाहिए. ह्यूमन डेवलपमेंट में पीएचडी के लिए ह्यूमन डेवलपमेंट या संबंधित विषय में एमए/एमएससी की योग्यता रखने वाले आवेदन कर सकते हैं.
प्रवेश : लिखित परीक्षा एवं इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर प्रवेश दिया जायेगा. लिखित परीक्षा में 50 अंक के 50 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे.
कैसे करें आवेदन : निर्धारित प्रारूप में अपना आवेदन नोटिफिकेशन में दिये गये पते पर भेजें.
अंतिम तिथि : 28 नवंबर, 2025.
विवरण देखें : https://s3.ap-south-1.amazonaws.com/caluniv/admission/phd-home-sc-2025.pdf
जीरो लिक्विड डिस्चार्ज टेक्नोलॉजी में करें पीजी सर्टिफिकेट कोर्स
संस्थान : फैकल्टी ऑफ इंटरडिसीप्लीनरी स्टडीज, लॉ एंड मैनेजमेंट, जादवपुर विश्वविद्यालय.कोर्स : पोस्ट ग्रेजुएट सर्टिफिकेट कोर्स ऑन जीरो लिक्विड डिस्चार्ज टेक्नोलॉजी (2025). कोर्स की अवधि आठ माह है.
योग्यता : सिविल/ इलेक्ट्रिकल/मेकेनिकल/केमिकल/एनवायर्नमेंटल इंजीनियरिंग/ बायोटेक्नोलॉजी इंजीनियरिंग में बैचलर डिग्री अथवा केमिस्ट्री/ एनवायर्नमेंटल साइंस में दो वर्षीय एमएससी डिग्री होनी चाहिए.
प्रवेश : शैक्षणिक योग्यता के अंकों के आधार पर मेरिट सूची तैयार की जायेगी. अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.
कैसे करें आवेदन : यूनिवर्सिटी की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करना है.
अंतिम तिथि : 30 दिसंबर, 2025.
विवरण देखें : https://jadavpuruniversity.in/storage/2025/11/GJUAF-ZLD-proposal-031125.pdf
यह भी पढ़ें : KVS NVS Vacancy 2025 : केवीएस व एनवीएस में 14967 टीचिंग व नॉन-टीचिंग पदों पर होगी नियुक्ति

