घाटशिला उपचुनाव: रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन BJP के बाबूलाल से करेंगे दो-दो हाथ, JMM की बैठक में लगी मुहर

सोमेश सोरेन को उम्मीदवारी पत्र का सौंपते मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, साथ में है रामदास सोरेन की पत्नी, Pic Credit- Hemant Soren X Handle
Ghatsila By Election: घाटशिला उपचुनाव के लिए JMM ने रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन को प्रत्याशी बनाया है, वहीं BJP ने चंपाई सोरेन के पुत्र बाबूलाल सोरेन को मैदान में उतारा है. दोनों पार्टियों के युवा उम्मीदवारों के बीच मुकाबला दिलचस्प होने की संभावना है.
Ghatsila By Election: बीजेपी के बाद झारखंड मुक्ति मोर्चा झामुमो ने भी घाटशिला उपचुनाव के लिए अपने प्रत्याशी का ऐलान कर दिया है. उन्होंने रामदास सोरेन के पुत्र सोमेश सोरेन को प्रत्याशी बनाया है. बुधवार को झामुमो के केंद्रीय समिति की बैठक में सर्वसम्मति से सोमेश सोरेन के नाम पर मुहर लगाया गया. बीजेपी ने भी आज दोपहर को ही चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को घाटशिला से उम्मीदवार बनाया है.
सीएम हेमंत सोरेन ने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर दी जानकारी
मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इसकी जानकारी सोशल अपने मीडिया हैंडल एक्स पर साझा भी की. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि आज रांची में झामुमो केंद्रीय समिति की बैठक में झामुमो परिवार के कर्मठ साथियों के साथ शामिल हुआ. केंद्रीय समिति की पूर्व की सभी बैठकों में स्मृति शेष दिशोम गुरुजी उपस्थित होते थे एवं उनका हम सबों के बीच होना झामुमो परिवार का संबल था, हमारा साहस था. आज हम गुरुजी के आशीर्वचन नहीं सुन पाए लेकिन उनका निर्देशन, उनका दिखाया रस्ता सदैव हमें संघर्ष पथ पर राह दिखाता रहेगा. आगामी घाटशिला विधानसभा उपचुनाव के लिए घाटशिला के लोगों के दिलों में बसने वाले महान आंदोलनकारी और मेरे अभिभावक स्वरूप स्व रामदास दा के बड़े बेटे, मेहनतकश युवा नेता सोमेश सोरेन को झामुमो ने अपना उम्मीदवार बनाया है. जैसे रिकॉर्ड जीत के साथ स्व रामदास दा को घाटशिला की जनता ने अपना आशीर्वाद दिया था, मुझे विश्वास है इस उपचुनाव में भी जनता अपना भरपूर स्नेह और आशीर्वाद देगी.
11 नवंबर को होगी वोटिंग
चुनाव आयोग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक घाटशिला विधानसभा सीट पर उप-चुनाव के लिए वोटिंग 11 नवंबर को होगी. जबकि 14 नवंबर को मतगणना होगी. सभी कैंडिडेट 21 अक्टूबर तक नोमिनेशन कर सकेंगे. वहीं, उम्मीदवार 24 अक्टूबर तक नाम अपने नाम वापस ले सकते हैं. पूर्व मंत्री रामदास सोरेन के निधन के बाद यह सीट खाली हुई थी. उनका निधन 15 अगस्त को हो गया था. साल 2014 के विधानसभा चुनाव में रामदास सोरेन ने पूर्व सीएम चंपाई सोरेन के बेटे बाबूलाल सोरेन को 22 से अधिक वोटों से हराया था.
Also Read: घाटशिला उपचुनाव के मतदानकर्मियों के लिए सरप्राइज गिफ्ट, पूर्वी सिंहभूम प्रशासन देगा ये खास सुविधा
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




