ePaper

"रामदास सोरेन का सपना नहीं रहेगा अधूरा'', घाटशिला में गरजे CM हेमंत, झारखंड के लिए कर दी बड़ी घोषणा

8 Nov, 2025 7:09 pm
विज्ञापन
Ghatshila By Election

घाटशिला में आयोजित रैली को संबोधित करते सीएम हेमंत सोरेन

Ghatshila By Election: घाटशिला उपचुनाव को लेकर सीएम हेमंत सोरेन फिर अपनी धमक दिखायी है. उन्होंने शनिवार को एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि रामदास सोरेन का सपना अधूरा नहीं रहेगा.” साथ ही उन्होंने इस चुनावी जनसभा में बड़ी घोषणा कर दी.

विज्ञापन

Ghatshila By Election, पूर्वी सिंहभूम : झामुमो ने घाटशिला उपचुनाव के लिए अपनी पूरी झोंक दी है. हर दिन उनके स्टार प्रचारक मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और कल्पना सोरेन वहां पर चुनावी रैली को संबोधित कर रहे हैं. इस कड़ी में शनिवार को सीएम हेमंत ने मऊभण्डार में आयोजित एक रैली को संबोधित किया. इस सभा में उनके पत्नी गांडेय विधायक कल्पना सोरेन भी शामिल हुई.

विशेष परिस्थिति में हो रहा यह चुनाव : सीएम हेमंत सोरेन

मऊभण्डार की चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि यह उपचुनाव अत्यंत विशेष परिस्थिति में हो रहा है क्योंकि घाटशिला के विधायक और मंत्री रहे रामदास सोरेन अब हमारे बीच नहीं रहे. यह साल हमारे लिए बेहद दुखद रहा. सबसे पहले पूरे देश के आदिवासी समुदाय के सबसे बड़े मार्गदर्शक आदरणीय दिशोम गुरुजी का निधन हुआ और उसके कुछ ही दिनों बाद रामदास सोरेन भी हमें छोड़कर चले गए. ऐसा लगता है कि गुरुजी और रामदास दा का रिश्ता बहुत गहरा था. इसलिए वे इस धरती पर भी साथ रहे और ऊपर भी साथ हैं.”

Also Read: सारंडा जंगल में गोलीबारी, माओवादियों पर कहर बनकर टूटे सुरक्षा बलों के जवान, 1 के मारे जाने की आशंका

रामदास सोरेन ने जनसेवा की मिसाल पेश की : हेमंत सोरेन

मुख्यमंत्रा हेमंत सोरेन ने पूर्व मंत्री रामदास सोरेन को याद करते हुए कहा कि पिछले चुनाव में जनता ने रिकॉर्ड वोटों से जीत दिलाकर रामदास सोरेन को मंत्री बनाया था. “लोगों ने उन्हें (रामदास सोरेन) को बिना किसी भेदभाव के अपना नेता चुना क्योंकि उन्होंने विकास और जनसेवा की मिसाल पेश की.

मुख्यमंत्री ने लोगों को क्या भरोसा दिया

हेमंत सोरेन ने यह कहा कि इस चुनाव में झामुमो ने रामदास सोरेन के बेटे सोमेश सोरेन को उम्मीदवार बनाया है. क्योंकि हमारा मानना है कि जो जैसा बीज बोता है वैसा ही फल मिलता है. मुख्यमंत्री लोगों को भरोसा दिलाया कि सोमेश सोरेन भी जनता के भरोसे और सेवा की उसी विरासत को आगे बढ़ाएंगे, जो रामदास सोरेन जनता के लिए करके गये.”

सीएम सोरेन ने झारखंड आंदोलन के दौरान हुए संघर्ष का भी उल्लेख किया

अपने संबोधन में सीएम सोरेन ने झारखंड आंदोलन, झारखंड बनने की लंबी लड़ाई और आदिवासी-मूलवासी समुदाय के संघर्ष का भी उल्लेख किया. उन्होंने कहा, “झारखंड किसी की दया से नहीं मिला, इसे लड़ कर लिया गया. इस मिट्टी के लिए बिरसा मुंडा, सिद्धो-कान्हो, तिलका मांझी, फूलो-झानो, निर्मल महतो, दिशोम गुरु सहित अनगिनत लोगों ने बलिदान दिया.”

सीएम हेमंत सोरेन ने बीजेपी पर भी बोला हमला

सीएम हेमंत सोरेन ने अपने संबोधन के दौरान बीजेपी पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने बगैर किसी पार्टी या व्यक्ति का नाम लेते हुए कहा कि वर्ष 2000 में राज्य बनने के बाद सत्ता ऐसे लोगों के हाथों में गई जिन्होंने आजादी से पहले और आजादी के बाद भी कमजोर तबके के लोगों का शोषण किया. “इन लोगों ने जनता को राशन कार्ड लेकर भीख मांगने की स्थिति तक पहुंचा दिया था. इसलिए हमने तय किया कि इन्हें हटाना होगा.” आज पिछले छह-सात वर्षों में राज्य की तस्वीर बदली है. हमारी सरकार योजनाओं को लेकर आपके घर तक पहुंच रही है. उन्होंने अपने भाषण के दौरान बड़े ऐलान करते हुए कहा अब उन्हें ब्लॉक या जिला कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने होंगे बल्कि अधिकारी आपके पास आएंगे.” कार्यक्रम में झामुमो प्रत्याशी सोमेश सोरेन के अलावा पार्टी के तमाम बड़े नेता भी मौजूद रहे. सीएम सोरेन को देखने और सुनने के लिए हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे.

Also Read: बिरसा मुंडा जेल से डांस वीडियो वायरल, बाबूलाल मरांडी ने सरकार पर निशाना साधा- हाईकोर्ट से की बड़ी मांग

विज्ञापन
Sameer Oraon

लेखक के बारे में

By Sameer Oraon

इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में काम किया. झारखंड के सभी समसामयिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषयों पर लिखने और पढ़ने में गहरी रुचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम कर रहा हूं. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल के क्षेत्र में भी काम किया हूं. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रुचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें