ePaper

घर में घुसकर विवाहिता के साथ दुष्कर्म, युवक गिरफ्तार, जेल

6 Dec, 2025 11:56 pm
विज्ञापन
घर में घुसकर विवाहिता के साथ दुष्कर्म, युवक गिरफ्तार, जेल

आरोपी युवक पिछले तीन महीने से विवाहिता से छेड़खानी कर रहा था. छापेमारी दल द्वारा महज 24 घंटे के अंदर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया गया.

विज्ञापन

बासुकिनाथ. जरमुंडी थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में रहने वाली 26 वर्षीय महिला के साथ पिछले तीन महीने से छेड़खानी एवं तीन बार बलात्कार करने के आरोपी युवक को शनिवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया. जरमुंडी डीएसपी सह पुलिस निरीक्षक श्यामानंद मंडल ने बताया कि थाना क्षेत्र के ग्रामीण इलाके में रहने वाली 26 वर्षीय विवाहिता के साथ थाना क्षेत्र के ही गिधनी गांव निवासी 21 वर्षीय कानो पंडित पिता चुटरी पंडित के विरुद्ध तीन बार बलात्कार की घटना एवं पिछले तीन महीने से छेड़खानी की घटना को लेकर मामला दर्ज कराया गया. मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी दल द्वारा महज 24 घंटे के अंदर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर शनिवार को पुलिस अभिरक्षा में न्यायालय भेजा गया. जहां न्यायालय के निर्देश पर आरोपी युवक को जेल भेज दिया गया. पीड़िता ने आवेदन में बताया कि आरोपी पिछले तीन महीने से उसे अकेली पाकर छेड़खानी एवं अभद्र व्यवहार करता था. महिला का पति काम करने के लिए बाहर गया था. घर में सिर्फ सास और ससुर व उसके तीन छोटे-छोटे बच्चे थे. मामले में विवाहिता ने अपने ससुर एवं परदेश काम करने के लिए गए पति को जानकारी दी. आरोपी युवक के घर वालों ने पीड़ित महिला को आश्वासन दिया कि इस संदर्भ में हल्ला न मचायें अथवा अन्य लोगों को जानकारी न दें. उनका बेटा ऐसी हरकत नहीं करेगा. इसके साथ ही मामले को पंचायती कर ग्रामीण स्तर पर ही निबटाने की बात कही. बावजूद आरोपी युवक की हरकतें दिन-दिन बढ़ती गयी. पांच नवंबर की शाम जब महिला अपने घर में अकेली थी, इस दौरान आरोपी युवक ने घर में घुसकर साड़ी से महिला के मुंह को दबाकर उसके साथ दुष्कर्म किया. इस दौरान महिला के छोटे बच्चों द्वारा शोरगुल करने पर पीड़िता के ससुर एवं सास के पहुंचने पर आरोपी युवक अंधेरे का लाभ उठाकर भागने में सफल रहा. आरोपी की मां ने पीड़िता को कहा कि मेरा पुत्र तुम्हारे बिना नहीं रह सकता है, इसलिए तुम उसके साथ संपर्क बनाए रखो, शादी कर लो. पीड़िता को कुछ पैसे भी देने का प्रयास किया. 28 नवंबर की सुबह पांच बजे पुनः आरोपी ने घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म किया और घर से चांदी का सिकड़ी लेकर भाग गया. आरोपी ने महिला को आश्वासन दिया कि वह दूसरा चांदी का सिकड़ी बनाकर दे देगा. पीड़िता ने कहा कि आरोपी युवक के माता-पिता भी उसे हमेशा शह देते रहे. घटना के बाद आरोपी के घरवालों ने पुनः धमकी दी कि इस मामले की जानकारी थाना में देने पर अंजाम बुरा होगा. गांव में कोई न्याय नहीं मिलने पर अंततः महिला ने हिम्मत जताकर थाना में इस संदर्भ में जानकारी दी. इस पर पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

विज्ञापन
BINAY KUMAR

लेखक के बारे में

By BINAY KUMAR

BINAY KUMAR is a contributor at Prabhat Khabar.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें