पंचायत स्तर पर योजना लागू करने की पहल : मुखिया

पंचायत स्तर के मांझी हाड़ाम, नायकी, गुड़ित, प्राणिक व जोगमांझी जैसे वैसी लीडरों का क्षमताबर्धन प्रशिक्षण आयोजित किया गया.
संवाददाता, दुमका स्वयंसेवी संस्था साथी की ओर से रामगढ़ के डांडो पंचायत भवन में किशोर-किशोरियों के विकास संबंधी प्रावधानों को मजबूत करने के लिए पंचायत स्तर के मांझी हाड़ाम, नायकी, गुड़ित, प्राणिक व जोगमांझी जैसे वैसी लीडरों का क्षमताबर्धन प्रशिक्षण आयोजित किया गया. अध्यक्षता मुखिया मुडली देहरी ने की. उन्होंने कहा कि यह प्रशिक्षण किशोरियों के सशक्तीकरण और पंचायत क्षेत्र में उनके विकास को नयी दिशा देगा. मुखिया ने सभी ग्राम प्रधानों व लीडरों से अगले महीने किशोरी मुद्दों पर ग्राम सभा आयोजित कर पंचायत की किशोरी सशक्तिकरण योजना तैयार कर जिला प्रशासन को भेजने का आग्रह किया. संस्था के निदेशक कालेश्वर मंडल ने ग्राम सभा को सर्वोच्च निर्णय मंच बताते हुए कहा कि किशोरियों की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण, बाल विवाह, यौन हिंसा, तस्करी व वंचित किशोरियों की पहचान कर उन्हें सरकारी योजनाओं से जोड़ना आवश्यक है. यह पंचायत “मॉडल किशोरी सशक्तीकरण पंचायत” के रूप में विकसित करने का लक्ष्य रखती है. कार्यक्रम में ग्राम प्रधान सुनाई हांसदा, मनोज मुर्मू, गणेश हेंब्रम, प्रमोद सेन, प्रखंड समन्वयक महादेव पासवान, पियर मेंटर शिवानी, बेरतीला समेत दर्जनों वैसी लीडर उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




