8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand Municipal Elections 2022 : धनबाद में छुट्टी के दिन खुले रहेंगे ऑफिस, मुख्यालय छोड़ने पर लगी रोक

धनबाद में नगर निकाय चुनाव की सुगबुगाहट तेज हो गयी है. प्रस्तावित चुनाव को लेकर प्रशासनिक अधिकारी भी रेस हो गये हैं. डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह ने 19 कोषांग गठित करते हुए चुनाव अवधि के दौरान सभी छुट्टी कैंसिल पर रोक लगा दी है, वहीं बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने पर भी रोक रहेगी.

Jharkhand News: धनबाद नगर निगम (Dhanbad Municipal Corporation) तथा चिरकुंडा नगर परिषद (Chirkunda Municipal Council) के प्रस्तावित चुनाव को लेकर प्रशासनिक तैयारी तेज हो गयी है. डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी संदीप सिंह ने निकाय चुनाव को लेकर 19 कोषांग गठित किया है. साथ ही चुनाव अवधि के दौरान हर तरह के अवकाश पर रोक लगा दी गयी है. बिना अनुमति के मुख्यालय छोड़ने पर भी रोक रहेगी.

सभी कोषांग तत्काल प्रभाव से काम शुरू

डीसी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने राज्य निर्वाचन आयोग से आये निर्देश के आलोक में चुनाव कोषांगों का गठन किया है. डीसी कार्यालय (पंचायत शाखा) की तरफ से जारी आदेश के अनुसार धनबाद नगर निगम तथा चिरकुंडा नगर परिषद चुनाव को लेकर सभी कोषांग तत्काल प्रभाव से काम शुरू करेगी. धनबाद नगर निगम में मेयर तथा 55 वार्ड पार्षद पत्र के लिए मतदान होगा. जबकि चिरकुंडा नगर परिषद में अध्यक्ष के अलावा 21 वार्ड पार्षद के लिए मतदान होना है. धनबाद नगर निगम में 923 तथा चिरकुंडा में 42 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

कौन किस कोषांग के होंगे नोडल पदाधिकारी

अपर समाहर्ता नंद किशोर गुप्ता को कार्मिक कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. कार्मिक कोषांग को सभी मतदान केंद्रों तथा मतगणना कार्य के लिए कर्मियों की सूची तैयार करने तथा उन्हें नियुक्ति पत्र तैयार करने को कहा गया है. भूमि सुधार उप समाहर्ता सतीश चंद्र को निर्वाचन कोषांग, बंदोबस्त पदाधिकारी प्रभाकर सिंह को EVM एवं मतपत्र कोषांग, जिला परिवहन पदाधिकारी राजेश सिंह को परिवहन कोषांग, जिला शिक्षा पदाधिकारी भूतनाथ रजवार को प्रशिक्षण कोषांग, डीआरडीए के निदेशक (लेखा) मो मुमताज अली अहमद को सामग्री कोषांग, एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी को विधि-व्यवस्था कोषांग, राज्यकर उपायुक्त नाथूराम सिंह को निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग, जिला नजारत उप समाहर्ता अमर प्रसाद को प्रेक्षक कोषांग, एसी नंद किशोर गुप्ता को जिला नियंत्रण कक्ष, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी को मीडिया कोषांग, जिला सूचना विज्ञान पदाधिकारी को सूचना तकनीकी कोषांग का नोडल पदाधिकारी बनाया गया है. सभी को अलग-अलग कार्य आवंटित किया गया है.

Also Read: गुमला नगर परिषद चुनाव : पुरुषों की अपेक्षा महिला वोटरों की संख्या अधिक, जानें 22 वार्ड का हाल

शनिवार को राज्य निर्वाचन आयुक्त चुनाव तैयारियों की करेंगे समीक्षा

इधर, राज्य निर्वाचन आयुक्त डॉ डीके तिवारी नगर निगम एवं नगर परिषद के संभावित चुनाव को लेकर शनिवार को समीक्षा बैठक करेंगे. वीसी के जरिये होने वाली इस समीक्षा बैठक में झारखंड के सभी जिलों के डीसी, एसएसपी, एसपी को मौजूद रहेंगे. इस समीक्षा बैठक में चुनाव तैयारियों का जायजा लेंगे. साथ ही संबंधित जिले में पुलिस बल की उपलब्धता तथा जरूरत पर भी चर्चा होगी.

Samir Ranjan
Samir Ranjan
Senior Journalist with more than 20 years of reporting and desk work experience in print, tv and digital media

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel