13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रंगदारी, फायरिंग व धमकी से धनबाद में व्यवसाय करना हुआ मुश्किल, व्यवसायी बोले सुरक्षा दें

अगस्त के पहले सप्ताह में फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर के साथ बैठक कर चरणबद्ध तरीके से समस्या के निदान के लिए मुख्यमंत्री, नगर विकास सचिव, डीजीपी व रेलवे के बड़े अधिकारी से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा. अगर इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो क्रमबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा.

धनबाद में बढ़ते अपराध को लेकर व्यवसायियों की पीड़ा परवान पर है. रोज-रोज की धमकी और फेल पुलिस तंत्र से परेशान जिले के व्यवसायियों ने गुरुवार को बैंक मोड़ चेंबर कार्यालय में रांची, गिरिडीह, चास व बोकारो के व्यवसायियों के साथ संयुक्त बैठक की. इस मौके पर धनबाद में गिरती विधि-व्यवस्था पर चिंता जाहिर की गयी. सर्वसम्मति से अपराध के खिलाफ आवाज बुलंद करने का निर्णय लिया गया. इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि रंगदारी, धमकी, फायरिंग और बमबाजी की घटनाओं को लेकर यहां के व्यवसायी दहशत में हैं.

हालत यह है कि यहां के कारोबारी दुकान खोलने से भी डर रहे हैं. कई तो पलायन का भी मूड बना रहे हैं. इस दौरान फैसला लिया गया कि व्यवसायियों का प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर असामाजिक तत्वों को जेल भेजने की अपील करेगा. बैठक में धनबाद में होल्डिंग टैक्स, ट्रेड लाइसेंस, यूजर चार्ज में वृद्धि, शहर में जाम की समस्या, दिल्ली के लिए सीधी ट्रेन व धनबाद में एयरपोर्ट की मांग के साथ बोकारो, चास व गिरिडीह की समस्या को लेकर आंदोलन का प्रारूप तैयार किया गया. तय किया गया कि अगस्त के पहले सप्ताह में फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर के साथ बैठक कर चरणबद्ध तरीके से समस्या के निदान के लिए मुख्यमंत्री, नगर विकास सचिव, डीजीपी व रेलवे के बड़े अधिकारी से प्रतिनिधिमंडल मिलेगा. अगर इसके बाद भी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो क्रमबद्ध आंदोलन चलाया जायेगा.

बैठक में ये पदाधिकारी थे मौजूद

बैठक की अध्यक्षता जिला चेंबर अध्यक्ष चेतन गोयनका व संचालन महासचिव अजय नारायण लाल ने किया. बैठक में फेडरेशन ऑफ झारखंड चेंबर ऑफ कॉमर्स के उपाध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा, रीजनल वाइस प्रेसिडेंट प्रदीप अग्रवाल, निर्मल झुनझुनवाला, विकास खेतान, प्रदीप डोकानिया, दीपक मोदी, सुनील मोदी सहित बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स व जैनामोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी भी मौजूद थे. धनबाद जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स से जिला चेंबर ऑफ कॉमर्स के पूर्व अध्यक्ष सह संरक्षक राजेश गुप्ता, बाजार समिति चेंबर ऑफ कॉमर्स के विनोद गुप्ता व विकास कंधवे, बैंक मोड़ चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष प्रमोद गोयल, लोकेश अग्रवाल व विकास पटवारी, मटकुरिया चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष दिनेश हेलीवाल व दिलीप सुबुकी, मोटर डीलर एसोसिएशन के संजय लोधा व सुरेश अग्रवाल, सरायढेला चेंबर के कालीचरण और केंदुआ चेंबर के राजेश गुप्ता व योगेंद्र तुलस्यान उपस्थित थे.

बैठक की मुख्य बातें

  • दुकान खोलने से डरने लगे हैं व्यवसायी

  • कई कर रहे हैं पलायन की तैयारी

  • मुख्यमंत्री से मिल करेंगे सुरक्षा की मांग

  • झारखंड चेंबर के साथ मिल करेंगे आंदोलन

  • रोज मिल रही धमकी, पर नहीं मिल रहा हथियार का लाइसेंस

  • झारखंड चेंबर के साथ समन्वय बना चेंबर ऑफ कॉमर्स करेगा आंदोलन

कुछ प्रमुख आपराधिक घटनाएं

  • क्लिनिलैब पर रंगदारी के लिए गोलीबारी

  • पीडब्ल्यूडी के ठेकेदार के घर पर बमबाजी

  • ठाकुर मोटर के संचालक पर गोलीबारी

  • मछली कारोबारी के घर पर गोलीबारी

  • अप्सरा ड्रेसेस के संचालक के घर पर गोलीबारी

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel