ePaper

Dhanbad: बीसीसीएल कर्मियों को अपराधियों ने लाठी-डंडे से पीटा, दो लोग गंभीर रूप से घायल

24 Jan, 2026 9:55 pm
विज्ञापन
बीसीसीएल कर्मियों पर हमले के बाद इलाके के लोग आक्रोशित

बीसीसीएल कर्मियों पर हमले के बाद इलाके के लोग आक्रोशित

Dhanbad: धनसार कांटा घर में वर्चस्व की लड़ाई को लेकर बीसीसीएल कर्मियों पर जानलेवा हमला किया गया है. 40 की संख्या में पहुंचे हमलावरों ने दो लोगों को खूब पीटा और उन्हें गंभीर रूप से घायल स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

विज्ञापन

प्रतीक पोपट
Dhanbad: धनबाद जिले के धनसार थाना क्षेत्र में विश्वकर्मा प्रोजेक्ट में उस समय सनसनी फैल गई, जब करीब 40 की संख्या में पहुंचे अपराधिक तत्वों ने बीसीसीएल के कांटा घर में हाजिरी घर के पास बीसीसीएल कर्मियों पर लाठी-डंडे से अचानक हमला कर दिया. इस हमले में बीसीसीएल में ड्रिल हेल्पर के पद पर कार्यरत देवेंद्र रावत और काटा बाबू दीपक कुमार गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना की सूचना तुरंत धनसार थाना को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है और हमलावर फरार हो गए हैं.

देवेंद्र रावत को सिर पर गंभीर चोट

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हमलावर अचानक कांटा घर के पास पहुंचे और देवेंद्र रावत पर लाठी-डंडे से हमला बोल दिया. हमले में देवेंद्र के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं, उनके सिर में 7 से 8 टांके लगाए गए हैं. उसके बाद काटा बाबू दीपक कुमार को भी हमलावरों ने बेरहमी से पीट दिया, जिससे वे भी गंभीर रूप से घायल हो गए. घटना के बाद पूरे प्रोजेक्ट क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल बन गया है. आनन-फानन में दोनों घायलों को बीसीसीएल प्रबंधन की मदद से धनबाद के सेंट्रल हॉस्पिटल पहुंचाया गया, जहां दोनों का इलाज चल रहा है.

शाम करीब 4:30 बजे की है घटना

इस संबंध में विश्वकर्मा प्रोजेक्ट के फोरमैन इंचार्ज कुंवर सिंह ने बताया कि शाम करीब 4:30 बजे अचानक करीब 40 की संख्या में लोग लाठी-डंडे लेकर मौके पर पहुंचे और कांटा घर के पास मौजूद देवेंद्र रावत और दीपक कुमार पर जोरदार हमला कर दिया. उन्होंने बताया कि जब तक वहां मौजूद लोग कुछ समझ पाते, तब तक हमलावर घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो चुके थे.

ये भी पढ़ें…

Chaibasa Naxal Encounter में 17 खूंखार नक्सली ढेर, पुलिस ने बताई 2 दिन चले मुठभेड़ की पूरी कहानी

आदिवासियों को खत्म करने की साजिश रच रही है हेमंत सरकार, पेशा कानून पर पूर्व CM चंपाई सोरेन का आरोप

विज्ञापन
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें