12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Jharkhand News : पेमेंट-गेमिंग एप से उड़ाते थे पैसे, देवघर से 8 साइबर अपराधी गिरफ्तार

साइबर अपराधियों ने ठगी कर काफी पैसे अर्जित किये हैं और उस पैसे से ऐश की जिंदगी जी रहे हैं. छापामारी के दौरान एक आरोपी के घर में इटालियन मार्बल लगा हुआ दिखा, जो काफी महंगा था.

Jharkhand News, देवघर न्यूज : झारखंड के देवघर के साइबर थाने की पुलिस ने पेमेंट और गेमिंग एप के जरिये ठगी करनेवाले आठ साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से आठ मोबाइल, 15 सिम कार्ड और चार एटीएम कार्ड बरामद किये गये हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में मोहनपुर थाना क्षेत्र के लतासारे गांव के विकास यादव व एकांत कुमार, कल्होड़िया के भविष्य कुमार, गुड्डु, देवानंद व टुनटुन तथा फरकासिमर गांव के टिंकू मंडल व बबलू कुमार शामिल हैं.

साइबर डीएसपी सुमित प्रसाद ने बताया कि एसपी धनंजय कुमार सिंह को सूचना मिली थी कि मोहनपुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों सहित मोहनपुर बाजार इलाके में पेमेंट व इलेक्ट्रॉनिक एप पर ऑफर देकर साइबर अपराधी लोगों को ठग रहे हैं. इस सूचना पर छापामारी टीम ने मोहनपुर थाना क्षेत्र के लतासारे, जगतपुर, कल्होड़िया, डुमरिया व मोहनपुर बाजार में छापामारी कर आठ साइबर अपराधियों को दबोच लिया.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में लगातार बारिश ने ढाया कहर, मिट्टी का घर धंसने से एक की मौत, 5 लोग घायल

कुछ आरोपी पेमेंट एप में एटीएम नंबर को एड मनी कर ओटीपी प्राप्त कर पैसे ट्रांसफर कर लेते हैं. इसके अलावा फोन पे कस्टमर को कैश बैक का रिक्वेस्ट भेजकर ई-वॉलेट्स जैसे-पे यू मनी, फ्रीचार्ज तथा गेमिंग एप के माध्यम से भी साइबर ठगी का काम करते थे. डीएसपी ने बताया कि साइबर अपराधियों ने ठगी कर काफी पैसे अर्जित किये हैं और उस पैसे से ऐश की जिंदगी जी रहे हैं. छापामारी के दौरान एक आरोपी के घर में इटालियन मार्बल लगा हुआ दिखा, जो काफी महंगा था.

Also Read: Jharkhand News : झारखंड में देश के इकलौते भेड़िया अभयारण्य में दिखा भेड़िया, कैमरे में कैद हुई तस्वीर

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel