13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Delhi MCD Election 2022 : ‘ईमानदार पार्टी को ही वोट करना चाहिए’, अरविंद केजरीवाल पर भाजपा का पलटवार

Delhi MCD Election 2022 : पूरी दिल्ली में 13,638 पोलिंग बूथ बनाये गये हैं. कुल 56 हजार ईवीएम का इस्तेमाल किया जा रहा है. यहां कुल 250 वार्ड में वोटिंग होनी है. जानें दिग्गजों ने वोट डालने के बाद क्या कहा

Delhi MCD Election 2022 : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में हाल ही में परिसीमन के बाद आज पहले निकाय चुनाव के लिए मतदान जारी है. कई दिग्गजों ने अपने मताधिकार का प्रयोग कर लिया है. मतदान करने के बाद नेताओं को लगातार बयान सामने आ रहा है. दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल ने वोट डालने के बाद कहा कि हम दिल्ली से बेहद प्यार करते हैं, दिल्ली की जनता से अपील है कि वे मतदान करें. आप ऐसी पार्टी को वोट दें जो काम करती है, कट्टर ईमानदार पार्टी को वोट दें, भष्टाचारी को नहीं शरीफ को वोट दें. अगले 5 साल तक काम करके दिल्ली को चमकाना है.

एमसीडी चुनाव में वोट डालने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ऐसी पार्टी को वोट दें जो ईमानदार हो, लोगों के लिए काम करती हो, बाधा पैदा करने वालों को वोट न दें. दिल्ली के मुख्यमंत्री के बयान के बाद भाजपा की भी प्रतिक्रिया सामने आयी है. केंद्रीय मंत्री मिनाक्षी लेखी ने कहा कि हमें जनता पर पूरा भरोसा है, हमने क्षेत्र में जनता की सेवा की है. हर मुद्दे के ऊपर काम किया है. मैं केजरीवाल जी के बयान से सहमत हूं कि ईमानदार पार्टी को ही वोट करना चाहिए क्योंकि जिस प्रकार CM, उप-CM और अन्य मंत्री है उनका रिकोर्ड तो जनता के सामने है.

बदलाव के लिए मतदान करें लोग

कांग्रेस नेता अलका लांबा ने रघुबीर नगर के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. उन्होंने अपने मताधिकार को प्रयोग करने के बाद कहा कि मैं लोगों से अपने घरों से बाहर निकलने और मतदान करने की अपील करती हूं. लोगों को बदलाव के लिए मतदान करना चाहिए.

दिल्ली ने पिछले 15 वर्षों में भाजपा का काम देखा

अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद पूर्व स्वास्थ्य मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि दिल्ली से बड़ी संख्या में लोग वोट डालेंगे. पीएम मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने देश को नयी ऊंचाइयों पर पहुंचाया है, मुझे उम्मीद है कि लोग उसी के अनुसार मतदान करेंगे. दिल्ली ने पिछले 15 वर्षों में भाजपा का काम देखा है.

Also Read: एमसीडी चुनाव 2022: दिल्ली में शराब की बिक्री पर पाबंदी, स्कूलों में छुट्टी, मतदान से पहले ये हुआ बदलाव
भाजपा को मिलेंगी 210 सीटें

भाजपा सांसद परवेश वर्मा और उनकी पत्नी ने मटियाला गांव के एक मतदान केंद्र पर वोट डाला. अपने मताधिकार का प्रयोग करने के बाद उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी गोवा, उत्तराखंड और यूपी में सरकार बनाने का दावा कर रही थी लेकिन लोग जानते हैं कि उन्हें झूठ बोलने की आदत है. कोरोना काल के दौरान, AAP का कोई भी व्यक्ति लोगों के लिए काम करते नहीं देखा गया. लोगों के साथ केवल एमसीडी के कार्यकर्ता ही खड़े थे. एमसीडी चुनाव में हमें 250 में से करीब 210 सीटें मिल रही हैं.

बीजेपी ने 15 साल से दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि नगर निगम चुनाव में डेढ़ करोड़ लोग वोट डालने जा रहे हैं. मैं लोगों से अपील करता हूं कि वे इस बात को ध्यान में रखें कि शहर को साफ रखना एमसीडी की प्राथमिकता है. बीजेपी ने 15 साल से दिल्ली के लिए कुछ नहीं किया, वह लोगों के लिए काम करने में बुरी तरह विफल रही है.

Amitabh Kumar
Amitabh Kumar
डिजिटल जर्नलिज्म में 14 वर्षों से अधिक का अनुभव है. जर्नलिज्म की शुरूआत प्रभातखबर.कॉम से की. राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय खबरों पर अच्छी पकड़. राजनीति,सामाजिक संबंधी विषयों पर गहन लेखन किया है. तथ्यपरक रिपोर्टिंग और विश्लेषणात्मक लेखन में रुचि. ट्रेंडिंग खबरों पर फोकस.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel