Delhi Assembly Elections Results 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणामके रुझानों में आम आदमी पार्टी बहुमत हासिल हो चुका है. वहीं भारतीय जनता पार्टी पिछली बार के मुकाबले 15 से अधिक सीटों पर आगे चल रही है. चुनाव परिणाम की की अंतिम घोषणा तो अभी नहीं हुई है मगर परिणाम आने से पहले बीजेपी का एक पोस्टर चर्चा में आ गया है. यह पोस्टर भाजपा के दिल्ली दफ्तर में लगा है.

दिल्ली प्रदेश कार्यालय पर लगा ये पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पोस्टर के सामने आने के बाद अटकलें लगनी लगी है कि क्या बीजेपी वोटों की गिनती से पहले ही अपनी पराजय को स्वीकार कर चुकी है? इस पोस्टर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की फोटो है और लिखा है- 'विजय से हम अहंकारी नहीं होते और पराजय से हम निराश नहीं होते.'
इस पोस्टर को बीजेपी की दिल्ली यूनिट ने ही लगाया है. हालांकि, वोटों की गिनती से पहले बीजेपी नेताओं ने जीत का दावा किया है. शुरुआती रुझान में पिछड़ने के बाद भी दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी ने जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा कि अभी तक सारे ईवीएम नहीं खुले हैं हैं. जब तक अंतिम परिणाम जारी नहीं हो जाता तब तक कुछ भी कहना सही नहीं होगा.
उन्होंने उम्मीद जतायी कि जीत उनकी ही होगी. मनोज तिवारी ने कहा कि कहा कि मैं नर्वस नहीं हूं. मुझे विश्वास है कि यह बीजेपी के लिए अच्छा दिन होगा. हम आज दिल्ली में सत्ता में आ रहे हैं. अगर हम 55 सीटें जीतते हैं तो आश्चर्यचकित न हों. इससे पहले मनोज तिवारी ने ट्वीट करके कहा था कि हम 48 सीटें जीत रहे हैं.