Year Ender 2025: बेंगलुरु हादसे से लेकर नो हैंडशेक तक, जानें क्रिकेट में इस साल के पांच बड़े विवाद

भारत और पाकिस्तान मैच में विवाद, फोटो -PTI
Year Ender 2025: भारतीय क्रिकेट के लिए साल 2025 यादगार भी रहा और विवादित भी. टीम इंडिया ने मैदान पर शानदार प्रदर्शन किया लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी, एशिया कप, आईपीएल 2025 बेंगलुरु हादसा और स्मृति मंधाना से जुड़े विवादों ने साल भर चर्चा बनाए रखी.
Year Ender 2025: साल 2025 भारतीय क्रिकेट के लिए उतार चढाव से भरा रहा है. एक ओर पुरुष और महिला क्रिकेट टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर देश का नाम रोशन किया तो दूसरी ओर कई विवादों ने खेल से ज्यादा सुर्खियां बटोरी. इन विवादों का असर सिर्फ मैदान तक सीमित नहीं रहा बल्कि बोर्ड, खिलाड़ियों और अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट रिश्तों तक पहुंचा. कुछ मामले ऐसे रहे जिन पर पूरी क्रिकेट दुनिया दो हिस्सों में बंटी नजर आई. अब जब साल 2025 खत्म होने वाला है और 2026 की शुरुआत होने जा रही है, तो नजर डालते हैं उन पांच बड़े विवादों पर जिन्होंने टीम इंडिया को सबसे ज्यादा प्रभावित किया.
Year Ender 2025: पाकिस्तान जाने से इनकार
साल 2025 की शुरुआत ही एक बड़े विवाद से हुई. चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy) की मेजबानी पाकिस्तान को मिली थी लेकिन भारतीय टीम ने वहां खेलने से साफ इनकार कर दिया. भारत का कहना था कि सुरक्षा कारणों से टीम का पाकिस्तान जाना संभव नहीं है. इस फैसले के बाद अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बहस छिड गई. कई देश भारत के समर्थन में दिखे तो कुछ पाकिस्तान के पक्ष में बोले. आखिरकार ICC को बीच में आना पड़ा. लंबी बैठकों के बाद फैसला हुआ कि भारत अपने सभी मैच यूएई में खेलेगा. सेमीफाइनल और फाइनल भी दुबई में हुए. इसके बाद पाकिस्तान ने भी भविष्य में भारत में किसी ICC टूर्नामेंट में खेलने से मना कर दिया. महिला वर्ल्ड कप 2025 श्रीलंका में कराए गए और टी20 वर्ल्ड कप 2026 में पाकिस्तान के मैच श्रीलंका में होंगे.
Year Ender 2025: एशिया कप 2025 में नो हैंडशेक विवाद
एशिया कप 2025 का विवाद और भी ज्यादा चर्चा में रहा. मेजबान भारत होने के बावजूद टूर्नामेंट यूएई में खेला गया. पहलगाम आतंकी हमले के बाद टीम इंडिया ने फैसला किया कि वह पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाएगी. टॉस के समय भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने पाक कप्तान सलमान आगा (Salman Agha) की ओर बढ़े हाथ को नजरअंदाज किया. यह दृश्य सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. पाकिस्तान ने इसे खेल भावना के खिलाफ बताया और आईसीसी में शिकायत भी की. लेकिन नियमों में ऐसी किसी मनाही का जिक्र नहीं होने के कारण शिकायत खारिज हो गई. इसके बाद मैदान पर दोनों टीमों के बीच तनाव और बढ़ गया.
Year Ender 2025: एशिया कप फाइनल ट्रॉफी विवाद
एशिया कप जीतने के बाद भी विवाद थमा नहीं. फाइनल में भारत की जीत के बाद टीम ने एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) के चेयरमैन मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) से ट्रॉफी लेने से इनकार कर दिया. नकवी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष और वहां की सरकार में मंत्री भी हैं. इस बात को लेकर कई घंटे तक बातचीत चली लेकिन कोई हल नहीं निकला. अंत में नकवी ट्रॉफी अपने साथ ही ले गए. आज तक वह ट्रॉफी भारत नहीं पहुंच सकी है. टीम इंडिया ने इसके बाद सोशल मीडिया पर वर्चुअल ट्रॉफी के साथ जश्न की तस्वीरें डालकर कटाक्ष किया. यह मामला अब भी चर्चा में बना हुआ है.
Year Ender 2025: आईपीएल 2025 में बेंगलुरु भगदड़
आईपीएल 2025 (IPL 2025) बेंगलुरु के लिए खुशी और गम दोनों लेकर आया. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने पहली बार खिताब जीता लेकिन जीत के जश्न में बड़ा हादसा हो गया. एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ मचने से कई लोगों की जान चली गई और दर्जनों घायल हो गए. इस घटना ने पूरे देश को झकझोर दिया. इसके बाद स्टेडियम में अब तक कोई बड़ा मैच आयोजित नहीं हुआ है. BCCI और राज्य सरकार की भूमिका पर भी सवाल उठे. यह हादसा साल 2025 के सबसे दुखद विवादों में शामिल रहा.
Year Ender 2025: स्मृति मंधाना की शादी और विवाद
नवंबर 2025 भारतीय महिला क्रिकेट के लिए ऐतिहासिक रहा. टीम ने पहली बार महिला वनडे वर्ल्ड कप जीता. इस जीत की नायिका उपकप्तान स्मृति मंधाना (Smriti Mandhana) रहीं. इसके कुछ ही दिन बाद उन्होंने अपने बॉयफ्रेंड पलाश मुच्छल (Palash Muchhal) से शादी की घोषणा की. शादी की रस्में सांगली में धूमधाम से शुरू हुईं. लेकिन शादी वाले दिन अचानक खबर आई कि स्मृति के पिता की तबीयत बिगड़ गई है. इसके बाद पलाश के अस्पताल में भर्ती होने की बात सामने आई. स्मृति ने सोशल मीडिया से शादी से जुड़ी सभी पोस्ट हटा दीं. फिर एक महिला कोरियोग्राफर ने पलाश की चैट के स्क्रीनशॉट साझा कर दिए जिससे हंगामा मच गया. आखिरकार दोनों ने शादी नहीं करने का फैसला लिया. यह मामला लंबे समय तक सुर्खियों में रहा और महिला क्रिकेट की ऐतिहासिक जीत पर भी असर डाल गया.
ये भी पढ़ें-
IND W vs SL W: कब और कहां देखें भारत-श्रीलंका दूसरा टी20 मुकाबला? जानें मैच की पूरी डिटेल
Video: क्या राशिद खान को किसी से है जान का खतरा? बोले- मेरे पास बुलेट प्रूफ कार है
आगर धोनी न होते तो… कैप्टन कूल को लेकर अमित मिश्रा ने किया बड़ा खुलासा, जानें Video में क्या कहा?
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




