10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WTC Final: टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइल से पहले टीम इंडिया की 19 मई को होगी बायो-बबल में एंट्री, लागू होंगे सख्त नियम

WTC Final: रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने भारतीय दल के एक खिलाड़ियों को 19 मई तक मुंबई आने और बायो बबल में प्रवेश करने के लिए कहा गया है.

WTC Final: टीम इंडिया जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) का फाइनल खेलने के लिए इंग्लैंड जाएगी. न्यूजीलैंड के खिलाफ होने वाला ये फाइनल मुकाबला 18 से 22 जून तक खेला जाएगा. इसके लिए बीसीसीआई ने विराट कोहली (Virat Kohli) की अगुआई में टीम इंडिया की भी घोषणा कर दी है. इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार इंग्‍लैंड दौरे पर जाने वाली भारतीय टीम को 19 मई तक मुंबई में बायो बबल में आने के लिए कहा गया है.

रिपोर्ट के मुताबिक BCCI ने भारतीय दल के एक खिलाड़ियों को 19 मई तक मुंबई आने और बायो बबल में प्रवेश करने के लिए कहा गया है. साथ में यह भी कहा गया है कि अगर मुंबई में COVID-19 टेस्ट के दौरान अगर कोई खिलाड़ी पॉजिटिव पाया जाता है तो उसका दौरा वहीं खत्म हो जाएगा क्योंकि BCCI किसी अन्य चार्टर प्लेन की व्यवस्था नहीं करेगा. खिलाड़ियों, सहयोगी स्टाफ और परिवारों का मुंबई में कोरोना टेस्ट किया जाएगा और मुंबई से रवाना होने से पहले दो निगेटिव रिपोर्ट होना जरूरी होगा.

Also Read: IPL 2021: मुंबई इंडियंस के कोच ने किया बड़ा खुलासा, कहा- सीनियर भारतीय खिलाड़ियों को बायो बबल में रोक-टोक नहीं था पसंद

8 दिन बबल में रहने के बाद टीम वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिए साउथेम्प्टन के लिए उड़ान भरेगी. बीसीसीआई के एक अधिकारी के अनुसार इंग्‍लैंड में सख्‍त क्‍वारंटाइन से बचने के लिए भारत में बायो बबल बनाया गया है. 2 जून को इंग्लैंड के लिए रवाना होने के बाद टीम वहां अपना दूसरा क्वारनटीन पीरिय़ड पूरा करेगी. ये 10 दिन का होगा.

वहीं कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लेग स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और तेज गेंदबाज संदीप वॉरियर 10 दिन का अनिवार्य कोरेंटिन पूरा करने के बाद अपने शहरों को लौट गये हैं. चक्रवर्ती और वारियर को इंडियन प्रीमियर लीग (आइपीएल) के बायो बबल में कोविड-19 के लिए पॉजिटिव पाया गया था. वहीं इस बात की पुष्टि करते हुए भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआइ) के एक अधिकारी ने कहा : हां, चक्रवर्ती और संदीप घर लौट गये हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel