ePaper

WPL 2026: RCB vs MI का हाई वोल्टेज मुकाबला, आखिरी ओवर में चूकी मुंबई, हार पर क्या बोलीं हरमनप्रीत कौर?

10 Jan, 2026 8:03 am
विज्ञापन
WPL 2026: Harmanpreet Kaur

मुंबई की हार पर बोली हरमनप्रीत कौर, Pic- Social Media/X

WPL 2026: आखिरी ओवर में 18 रन. हाथ में था मैच लेकिन फिर सब बदल गया. मुंबई इंडियंस की हार के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर ने खुलकर गलती मानी. नादिन डी क्लार्क ने कैसे पलटा मैच. पावर प्ले में कहां चूकी MI. जानें WPL 2026 के पहले मैच का पूरा रोमांच.

विज्ञापन

महिला प्रीमियर लीग 2026 (WPL 2026) का आगाज काफी रोमांचक रहा. ओपनिंग मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई इंडियंस (MI) को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के खिलाफ तीन विकेट से हार का सामना करना पडा. मैच आखिरी ओवर तक खिंचा जहां आरसीबी की ऑलराउंडर नादिन डी क्लार्क (Nadine de Klerk) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए मैच का रुख पलट दिया. हार के बाद मुंबई की कप्तान हरमनप्रीत कौर (Harmanpreet Kaur) ने साफ कहा कि टीम से आखिरी ओवर में चूक हुई और गेंदबाजी में एक भी अच्छी गेंद नहीं डाली जा सकी. उन्होंने इसे सीख मानते हुए अगले मुकाबले पर फोकस करने की बात कही.

आखिरी ओवर में हाथ से फिसला मैच

हरमनप्रीत कौर ने मैच के बाद कहा कि नादिन डी क्लार्क जैसी बल्लेबाज को आखिरी ओवर में मौका देना भारी पड गया. उन्होंने माना कि टीम ने कैच और मौके गंवाए. अगर आखिरी ओवर में एक भी बेहतर गेंद डाली जाती तो नतीजा मुंबई के पक्ष में हो सकता था. हरमनप्रीत ने कहा कि कई बार बल्लेबाज मजबूत इरादे के साथ उतरती है और ऐसे में छोटी सी गलती भी मैच का रुख बदल देती है.

डी क्लार्क बनीं RCB की जीत की हीरो

RCB की जीत में नादिन डी क्लार्क का प्रदर्शन शानदार रहा. उन्होंने पहले गेंद से कमाल किया और चार विकेट चटकाए. इसके बाद बल्लेबाजी में जिम्मेदारी संभालते हुए अर्धशतक जमाया. आखिरी ओवर में 20 रन बनाकर उन्होंने टीम को जीत दिला दी. यह रन चेज WPL इतिहास के सबसे रोमांचक पलों में शामिल हो गया.

पावर प्ले में खराब रही मुंबई की शुरुआत

हरमनप्रीत कौर ने पहली पारी पर भी बात की. उन्होंने माना कि मुंबई इंडियंस को पावर प्ले में अच्छी शुरुआत नहीं मिली. शुरुआती ओवरों में विकेट गिरने से दबाव बना. हालांकि जैसे जैसे मैच आगे बढा पिच बल्लेबाजी के लिए बेहतर होती गई. उन्होंने कहा कि टीम अगले मैच से पहले बैठकर रणनीति पर चर्चा करेगी ताकि शुरुआत मजबूत की जा सके.

अगले मैच पर फोकस करने की बात

हार से निराश हरमनप्रीत ने साफ किया कि WPL जैसे टूर्नामेंट में ऐसे करीबी मुकाबले आम बात हैं. उन्होंने कहा कि एक मैच की हार को लेकर ज्यादा सोचने से अगले मुकाबले पर असर पडेगा. टीम को जल्दी ही इससे बाहर निकलकर सुधार पर काम करना होगा. कप्तान ने भरोसा जताया कि मुंबई इंडियंस वापसी करना जानती है.

WPL रिकॉर्ड में दर्ज हुआ यह मैच

RCB ने आखिरी ओवर में 18 रन का लक्ष्य हासिल किया जो WPL इतिहास में दूसरा सबसे बडा सफल रन चेज है. इससे पहले 2023 में यूपी वॉरियरज ने गुजरात जायंट्स के खिलाफ 19 रन बनाए थे. इस जीत के साथ आरसीबी ने WPL 2026 में विजयी शुरुआत की जबकि मुंबई को आगे के मुकाबलों में बेहतर प्रदर्शन की तलाश रहेगी.

ये भी पढ़ें-

WPL 2026: अमेलिया केर ने बढ़ाया रोमांच, देखें कैसे राधा का विकेट लेकर पलटा मैच, आखिरी गेंद पर मिली जीत

WPL 2026 का रोमांचक आगाज, आखिरी बॉल तक दिखा हाई वोल्टेज ड्रामा, नेलबाइटर मैच में RCB ने मारी बाजी

WPL 2026: RCB ने जीता टॉस, MI करेगी पहले बल्लेबाजी; देखें दोनों टीमों की प्लेइंग XI

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें