ePaper

Women World Cup 2025: सेमीफाइनल के लिए मिली चार टीमों के बाद सामने आया शेड्यूल, इस टीम के खिलाफ खेलेगा भारत

26 Oct, 2025 7:30 am
विज्ञापन
IND vs AUS in Women World Cup 2025

महिला वर्ल्ड कप 2025 में भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया मैच

Women World Cup 2025: महिला वनडे वर्ल्ड कप के लीग मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अलाना किंग की शानदार गेंदबाजी से साउथ अफ्रीका को हराया. इस जीत से ऑस्ट्रेलिया प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर कायाम है. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा, जबकि इंग्लैंड साउथ अफ्रीका से भिड़ेगा.

विज्ञापन

Women World Cup 2025: ऑस्ट्रेलिया ने अपनी शानदार गेंदबाजी के दम पर इंदौर के होल्कर क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महिला वर्ल्ड कप के लीग स्टेज के अपने आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को हरा दिया. ऑस्ट्रेलिया की लेग स्पिनर अलाना किंग (Alana King) ने घातक गेंदबाजी करते हुए सात विकेट चटकाए और टीम को बड़ी जीत दिलाई. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर जगह पक्की कर ली है. अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से होगा, जबकि दूसरे सेमीफाइनल में इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका आमने-सामने होंगी.

ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत

महिला वर्ल्ड कप 2025 का 26वां मुकाबला इंदौर के होल्कर स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया. ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और यह फैसला पूरी तरह सही साबित हुआ. साउथ अफ्रीका की टीम 24 ओवर में केवल 97 रन बनाकर सिमट गई. टीम के लिए कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 26 गेंदों पर 31 रन, सिनालो जाफ्टा ने 17 गेंदों पर 29 रन और नाडिन डे क्लर्क ने 14 रन बनाए. बाकी बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सकीं और पूरी टीम 100 रन से पहले ही पवेलियन लौट गई.

अलाना किंग की घातक गेंदबाजी

ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर अलाना किंग ने साउथ अफ्रीकी बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. उन्होंने 7 ओवर में 2 मेडन फेंके और सिर्फ 18 रन देकर 7 विकेट हासिल किए. उनकी गेंदों पर विरोधी बल्लेबाज बार-बार चकमा खा गईं. उनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत साउथ अफ्रीकी टीम बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी. इसके अलावा मेगान स्कट, किम गार्थ और एश्ले गार्डनर को 1-1 विकेट मिला.

आसानी से हासिल किया लक्ष्य

ऑस्ट्रेलिया के सामने जीत के लिए केवल 98 रन का लक्ष्य था, जिसे टीम ने 16.5 ओवर में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम की ओर से जॉर्जिया वॉल ने 38 गेंदों पर नाबाद 38 रन बनाए, जबकि बेथ मूनी ने 41 गेंदों पर 42 रन की तेज पारी खेली. एलिसे पेरी बिना खाता खोले आउट हुईं और फोएबे लिचफिल्ड ने 5 रन बनाए. अंत में एनाबेल सदरलैंड 10 रन बनाकर नाबाद रहीं. ऑस्ट्रेलिया ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीतकर अपने अभियान को शानदार अंदाज में खत्म किया.

सेमीफाइनल का रोमांचक शेड्यूल

महिला वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल मुकाबले अब तय हो गए हैं. इस बार सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, इंग्लैंड और भारत पहुंचा है. इसमें पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी के बसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, जिसमें साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड आमने-सामने होंगे. यह मैच दोपहर 3 बजे से शुरू होगा. जबकि दूसरा सेमीफाइनल 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में होगा, जिसमें भारत का सामना ऑस्ट्रेलिया से होगा. भारत ने भले ही अपने कुछ मैचों में उतार-चढ़ाव देखा हो, लेकिन अब उसे फाइनल में जगह बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत टीम को हराना होगा.

प्वाइंट्स टेबल में ऑस्ट्रेलिया का दबदबा

इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया 13 अंक के साथ अंक तालिका में सबसे ऊपर पहुंच गया है. साउथ अफ्रीका 10 अंकों के साथ दूसरे, इंग्लैंड 9 अंकों के साथ तीसरे और भारत 6 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है. हालांकि भारत और इंग्लैंड का एक-एक मैच अभी बाकी है, लेकिन उसके नतीजे से टॉप-4 टीमों की स्थिति पर कोई असर नहीं पड़ेगा.

महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का पहला सेमीफाइनल कब और कहां होगा?

पहला सेमीफाइनल 29 अक्टूबर को गुवाहाटी के बसपारा क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इसमें साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड की टीमें आमने-सामने होंगी.

भारत का सेमीफाइनल मैच कब और कहां होगा?

भारत का मुकाबला 30 अक्टूबर को नवी मुंबई में ऑस्ट्रेलिया से होगा. यह टूर्नामेंट का दूसरा सेमीफाइनल होगा.

प्वाइंट्स टेबल में कौन-कौन सी टीमें टॉप 4 में हैं?

अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया पहले, साउथ अफ्रीका दूसरे, इंग्लैंड तीसरे, और भारत चौथे स्थान पर हैं.

क्या भारत अंक तालिका में ऊपर आ सकता है?

नहीं, भले ही भारत अपना आखिरी लीग मैच जीत ले, वह चौथे स्थान पर ही रहेगा

महिला विश्व कप 2025 का फाइनल कब होगा?

फाइनल मुकाबला 2 नवंबर 2025 को खेला जाएगा. इसमें दोनों सेमीफाइनल की विजेता टीमें आमने-सामने होंगी.

ये भी पढ़ें-

महिला क्रिकेटरों से छेड़खानी करने वाले को पुलिस ने याद दिलाई नानी, Video देख कांप जाएगा रूह

रोहित शर्मा और विराट कोहली की आंधी में उड़े कंगारू, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से रौंदा

एक मनचले ने भारत को किया शर्मसार, इंदौर में ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के साथ छेड़छाड़

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें