10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WI vs IND: अक्षर पटेल को देख मोहम्मद सिराज को भी आ गया था जोश, कहा- मैं भी छक्का मार दूंगा, VIDEO

भारत ने रविवार को दूसरे वनडे मुकाबले में वेस्टइंडीज को दो विकेट से हराकर सीरीज में अजेय बढ़त बना ली. अक्षर पटेल ने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर छक्का लगाकर जीत दिलायी. अक्षर पटेल के साथ दूसरे छोर पर मोहम्मद सिराज थे. उन्होंने तीसरी गेंद पर एक रन लेकर स्ट्राइक अक्षर को दी.

भारत ने रविवार को वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरा वनडे मुकाबला भी जीत लिया है. एक बड़े लक्ष्य के बावजूद, श्रेयस अय्यर और संजू सैमसन के प्रयास ने निचले क्रम के कुछ योगदान के साथ रविवार को पोर्ट ऑफ स्पेन में भारत को अंत में मैच में वापस ला दिया. भारत को मैच जीतने और सीरीज जीतने के लिए आठ रनों की जरूरत थी. लेकिन दूसरे छोर पर मोहम्मद सिराज थे, जिन्होंने कमान अक्षर पटेल के हाथों में सौंप दी थी और युजवेंद्र चहल डग-आउट में इंतजार कर रहे थे.

अक्षर पटेल ने छक्का लगाकर दिलायी जीत

लेकिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने ओवर की चौथी गेंद पर लॉन्ग ऑफ पर एक बड़ा छक्का लगाया और दो गेंद शेष रहते भारत यह मुकाबला जीत गया. इस जीत के बाद सिराज ने तनावपूर्ण अंतिम ओवर और अक्षर के साथ उनकी चर्चा पर प्रकाश डाला. अवेश खान के आउट होने के बाद अक्षर की सहायता के लिए सिराज अंतिम ओवर के लिए आए. ऑलराउंडर एक भी जोखिम नहीं उठाना चाहते थे, क्योंकि सिराज अपनी बल्लेबाजी के लिए नहीं जाने जाते हैं. इसलिए जब अक्षर ने दूसरी गेंद पर काइल मेयर्स की फुलर गेंद को डीप मिड-विकेट की ओर फेंका, तो वह दूसरा रन चाहते थे, लेकिन वापसी करने में असफल रहे.

Also Read: WI vs IND: भारत को जीत के लिए तीन गेंद पर चाहिए थे छह रन, फिर अक्षर पटेल ने किया ऐसा, देखें VIDEO
सिराज से सिंगल लेकर स्ट्राइक अक्षर को दिया

मैच के बाद के पल को याद करते हुए, सिराज ने BCCI.tv के साथ बातचीत में खुलासा किया कि अक्षर ने जिस तरह से पीछा करने के बारे में बात की और जिस तरह से वह इसे खत्म करने के लिए पूरी तरह से उत्साहित थे, उन्हें भी लगा कि वह ओवर की तीसरी गेंद पर छक्का लगा सकते हैं. लेकिन जैसा कि सिराज ने बताया, उसने अक्षर को स्ट्राइक पर लाने के लिए समझदारी से सिंगल पर जोर दिया.


मोहम्मद सिराज ने कही यह बात

सिराज ने कहा कि अक्षर को देख के लग रहा था जैसा वो बात कर रहा था, जैसे वो पंप था, अलग ही महसूस हो रहा था. मुझे भी महसूस हो रहा था ही मैं भी मार दूंगा छक्का. लेकिन समझदारी से मैंने सिंगल निकाला. वह बिल्कुल सही थे. भारत को 3 गेंद पर 6 रन की आवश्यकता थी और अक्षर ने लॉन्ग-ऑफ पर कम-फुल-टॉस डिलीवरी को एक छक्के के लिए भेज दिया. भारत ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली. तीसरा वनडे इसी स्टेडियम में बुधवार को खेला जायेगा.

Also Read: West Indies vs India, 2nd ODI: अक्षर पटेल के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, भारत सीरीज में 2-0 से आगे

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel