Viral Video: हैरान करने वाले अजीबो-गरीब तरीके ने दर्शकों को कर दिया कंफ्यूज, देखें आउट या नॉट आउट

Viral Video: Out or Not Out?
Viral Video: क्रिकेट का एक अजीबो-गरीब रनआउट वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. गेंदबाज ने पहले बेल को वापस रखकर गेंद से गिराया और बल्लेबाज क्रीज से दूर ही लौट गया. फैंस पूछ रहे हैं – ये आउट है या नॉट आउट?
Viral Video: क्रिकेट में बल्लेबाज कई तरह से आउट हो सकता है, लेकिन कुछ आउट इतने अनोखे होते हैं कि उन्हें देखकर दर्शक भी हक्का-बक्का रह जाते हैं. सोशल मीडिया पर इन दिनों ऐसा ही एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें रनआउट का तरीका न सिर्फ अजीब है बल्कि क्रिकेट के नियमों पर भी सवाल खड़े कर रहा है. इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए इस वीडियो को अब तक 16 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और कमेंट सेक्शन में फैंस लगातार बहस कर रहे हैं कि बल्लेबाज आखिरकार आउट है या नॉट आउट?
पहले ही गिर गई बेल्स
वीडियो में देखा जा सकता है कि बल्लेबाज रन लेने के लिए दौड़ता है लेकिन बीच में ही उम्मीद छोड़कर वापस लौटने लगता है. दूसरी तरफ फील्डर तेजी से गेंद फेंकता है. लेकिन इससे पहले कि गेंदबाज गेंद को पकड़ पाता, उसके हाथ से ही विकेट की बेल्स गलती से गिर जाती हैं. यहीं से कहानी दिलचस्प मोड़ लेती है.
गेंदबाज ने लगाया दिमाग
गेंद हाथ में आने के बाद गेंदबाज एक अजीब चाल चलता है. वह पहले से गिरी हुई बेल को उठाकर वापस स्टंप्स पर रखता है और फिर उसी गेंद से बेल्स को गिरा देता है. इस बीच बल्लेबाज क्रीज़ से काफी दूर होता है और खुद को रनआउट मानकर पवेलियन की ओर लौटने भी लगता है. लेकिन सवाल यही है कि क्या इस तरह से रनआउट दिया जा सकता है?
आउट है या नॉट आउट?
वीडियो के वायरल होते ही फैंस ने इस पर जमकर कमेंट्स किए. किसी का कहना है कि यह साफ तौर पर रनआउट है, जबकि कई यूजर्स का मानना है कि अगर बेल्स पहले ही गिर चुकी थीं तो बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया जाना चाहिए. क्रिकेट के नियमों के अनुसार अगर बेल्स पहले से ही गिर चुकी हों तो विकेट तोड़ने के लिए गेंद से स्टंप्स को सीधे हिट करना जरूरी होता है. ऐसे में यह मामला काफ़ी पेचीदा हो जाता है. आप भी अपनी राय हमारे कमेंट बॉक्स में दे सकते हैं.
फैंस ने लिए मजे
कमेंट सेक्शन में यूज़र्स ने मजेदार रिएक्शन भी दिए. किसी ने लिखा कि बल्लेबाज को चाहिए था कि पवेलियन जाने से पहले एक बार क्रीज तक जरूर पहुंचता. वहीं कुछ ने गेंदबाज की समझदारी की तारीफ की. वीडियो पर बैकग्राउंड में बज रहे गाने ने भी इसे और ज्यादा मजेदार बना दिया.
ये भी पढ़ें-
‘…की गलती नहीं’, IPL में ब्रेविस के मामले पर CSK को बयान के बाद अश्विन ने दी सफाई
मैक्सवेल ने बनाया महारिकॉर्ड, कोहली के रिकॉर्ड पर अब नजर, बटलर हुए पीछे
बाबर और रिजवान का करियर खत्म! PCB ने खिलाड़ियों को नकारा, कोच ने बताई बड़ी वजह
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




