ePaper

Viral Video: हे प्रभु , हे हरिराम कृष्ण जगन्नाथ प्रेमानंद ये क्या हुआ! इस वीडियो को देख आप भी यहीं कहेंगे

18 Aug, 2025 12:17 pm
विज्ञापन
Viral Video: हे प्रभु , हे हरिराम कृष्ण जगन्नाथ प्रेमानंद ये क्या हुआ! इस वीडियो को देख आप भी यहीं कहेंगे

VIral Video: Funny Cricket Video

Viral Video: क्रिकेट के मैदान से आया सबसे मजेदार वीडियो! बिना बल्ला लगाए बल्लेबाज ने 1 गेंद पर पूरे 6 रन बना डाले. 4 बार फील्डर्स ने रनआउट की कोशिश की और हर बार असफल रहे. यह फनी वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है और फैन्स के कमेंट्स हंसी से लोटपोट कर रहे हैं.

विज्ञापन

Viral Video: क्रिकेट को यूं ही जेंटलमैन गेम नहीं कहा जाता. इस खेल में हर रोज कुछ नया और हैरान करने वाला देखने को मिलता है. कभी शानदार शॉट्स और रिकॉर्ड्स, तो कभी ऐसे मजेदार पल जो सोशल मीडिया पर देखते ही वायरल हो जाते हैं. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है, जिसने फैन्स को पेट पकड़कर हंसने पर मजबूर कर दिया. इस वीडियो में बल्लेबाज ने बिना गेंद को हिट किए ही एक गेंद पर पूरे 6 रन बना लिए. सुनने में अजीब लगता है, लेकिन यह बिल्कुल सच है.

बिना बल्ला लगाए कैसे बने 6 रन?

दरअसल, यह वाकया एक लोकल क्रिकेट मैच का है. वीडियो में दिखता है कि गेंदबाज ने गेंद डाली और बल्लेबाज ने उस पर कोई शॉट नहीं खेला. इसके बाद विकेटकीपर और फील्डर्स ने लगातार चार बार रन आउट करने की कोशिश की लेकिन हर बार गेंद सही से स्टंप पर नहीं लग पाई. इस दौरान बल्लेबाज और नॉन-स्ट्राइकर लगातार दौड़ते रहे और देखते ही देखते 6 रन पूरे कर डाले. यानी गेंद और बल्ले का संपर्क हुए बिना ही स्कोरबोर्ड पर 6 रन जुड़ गए.

सोशल मीडिया पर हंसी के ठहाके

जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर आया, फैन्स ने इस पर मज़ेदार रिएक्शन देने शुरू कर दिए. किसी ने लिखा “ये तो पाकिस्तान टीम की प्रैक्टिस मैच लग रही है.” तो किसी ने मजाक उड़ाते हुए कहा “फील्डिंग देखकर लग रहा है कि खिलाड़ियों ने जानबूझकर ये वीडियो वायरल करने के लिए बनाया है.” वहीं कुछ फैन्स ने इसे अब तक का सबसे फनी क्रिकेट मोमेंट बताया.

वायरल कंटेंट का नया मसाला

क्रिकेट के इतिहास में हमने ओवरथ्रो से 4–5 रन बनते जरूर देखे हैं, लेकिन बिना शॉट लगाए 6 रन बनाना अपने आप में बेहद अनोखा है. यही वजह है कि यह वीडियो लोगों के बीच इतनी तेजी से वायरल हो रहा है. चाहे यह असली घटना हो या फिर सिर्फ मस्ती के लिए बनाया गया क्लिप, इतना तो तय है कि क्रिकेट फैंस को यह पल लंबे समय तक याद रहने वाला है.

ये भी पढ़ें-

गौतम गंभीर के बाद भारत का कोच कौन? 765 विकेट और 4394 रन रिकॉर्ड वाला चेतेश्वर पुजारा की पसंद

बेकर ने पकाई हैट्रिक! उधर इंग्लिश टीम में मिली जगह, इधर संजीव गोएनका की टीम के लिए मचाया तहलका

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें