19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

रोहित शर्मा से वाइफ रितिका सजदेह ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी, वजह जान कर चौंक जाएंगे आप

Rohit Sharma, Ritika Sajdeh : बता दें कि इस समय भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. वहीं रोहित और रहाणे यूके के लॉस्ट किंगडम पार्क में अपने परिवार के साथ घुमते नजर आए.

इंग्लैंड दौरे से पहले खिलाड़ियों को ब्रेक दिया गया है. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल हारने के बाद, भारतीय टीम 20 दिनों की छुट्टी पर इंग्लैंड में मस्ती कर रही हैं. इस दौरान वह अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. पूरी टीम साउथैंम्पट से लंदन आ गई है. टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma ) पत्नी रितिका सजदेह (Ritika Sajdeh) और बेटी समायरा के साथ लंदन में घूम रहे हैं. वहीं इन सब के बीच वाइफ रितिका ने रोहित शर्मा से सोशल मीडिया पर माफी मांगी है.

Undefined
रोहित शर्मा से वाइफ रितिका सजदेह ने सोशल मीडिया पर मांगी माफी, वजह जान कर चौंक जाएंगे आप 3

दरअसल रितिका सजदेह ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की, जिसके कैप्शन में वो रोहित से माफी मांगती हुई नजर आई. रितिका ने अपनी स्टोरी में जो तस्वीर शेयर की थी वो एक कुत्ते की थी. उन्होंने उसके कैप्शन में लिखा ‘सॉरी रोहित, तुम सेट पर सबसे ज्यादा क्यूट नहीं रहे.’ बता दें रोहित शर्मा लगातार सोशल मीडिया पर नई-नई पोस्ट डाल रहे हैं. इससे पहले उन्होंने बेटी समायरा की फोटो शेयर की थी जिसमें वो उसे झूले पर बैठा रहे हैं.

Also Read: IND vs ENG W: इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में वापसी पर होंगी टीम इंडिया की निगाहें, दूसरा वन-डे आज, जानें मैच से जुड़ी हर बात

बता दें कि इस समय भारतीय टीम के सभी खिलाड़ी अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रहे हैं. वहीं रोहित और रहाणे यूके के लॉस्ट किंगडम पार्क में अपने परिवार के साथ घुमते नजर आए. बता दें कि यूके के लॉस्ट किंगडम पार्क दुनिया का बेहतरीन डायनासोर थीम पार्क है. वहीं भारतीय टीम के एक और सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल अपनी पत्‍नी के साथ ब्राइटन पैलेस पहुंचे, जिसके बाहर से उन्होंने फोटो शेयर की. बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच 4 अगस्त से 15 सितंबर तक पांच टेस्ट खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 4 से 8 अगस्त तक नॉटिंघम में होगा.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel