T20 World Cup 2026: बांग्लादेश को भारत में ही खेलने होंगे वर्ल्ड कप मैच, ICC ने निकाल दी हेकड़ी

आईसीसी और बांग्लादेश क्रिकेट टीम
T20 World Cup 2026: ICC ने साफ कर दिया है कि टी20 वर्ल्ड कप 2026 में बांग्लादेश के मैच भारत में ही खेले जाएंगे. बोर्ड ने मैच श्रीलंका शिफ्ट करने की BCB की मांग को खारिज कर दिया है. आईसीसी ने कहा कि भारत में खिलाडियों को कोई खतरा नहीं है और अब शेड्यूल बदलना संभव नहीं है
T20 World Cup 2026: 21 जनवरी बुधवार को हुई एक अहम बैठक के बाद ICC ने यह साफ कर दिया है कि टूर्नामेंट अपने पहले से तय कार्यक्रम के अनुसार ही चलेगा. ICC ने साफ कहा है कि बांग्लादेश के मैच भारत में ही खेले जाएंगे क्योंकि वहां सुरक्षा का कोई खतरा नहीं है. यह फैसला वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई बोर्ड मीटिंग में लिया गया. BCB ने भारत में खेलने को लेकर चिंता जताई थी, लेकिन ICC ने उनकी दलीलों को नहीं माना.
एजेंसियों ने की सुरक्षा की जांच
ICC ने अपने फैसले के पीछे सबसे बड़ा रीजन सुरक्षा जांच को बताया है. बोर्ड ने साफ किया कि उन्होंने सुरक्षा हालातों का जायजा लेने के लिए कई तरह के असेसमेंट किए थे. इसमें सिर्फ ICC की अपनी टीम ही नहीं, बल्कि स्वतंत्र सुरक्षा एजेंसियों (Independent Security Agencies) की रिपोर्ट भी शामिल थी. इन सभी रिपोर्ट में एक ही बात निकलकर सामने आई कि भारत में टूर्नामेंट के किसी भी वेन्यू पर बांग्लादेश के खिलाड़ियों, अधिकारियों, मीडिया के लोगों या फिर मैच देखने आने वाले फैंस को कोई खतरा नहीं है. जब सुरक्षा को लेकर कोई क्रेडिबल थ्रेट है ही नहीं, तो मैच दूसरी जगह कराने का कोई मतलब नहीं बनता.
गलत परंपरा शुरू होने का था डर
ICC ने यह भी कहा कि अगर वे बांग्लादेश की बात मानकर मैच शिफ्ट कर देते, तो यह भविष्य के लिए एक बहुत गलत मिसाल (precedent) बन जाती. ICC का मानना है कि बिना किसी ठोस कारण के शेड्यूल बदलना सही नहीं है. अगर आज सुरक्षा का बहाना बनाकर मैच हटाए जाते, तो कल को कोई और देश भी ऐसी ही मांग कर सकता था. इससे ICC के आयोजनों की प्योरिटी और एक ग्लोबल संस्था के रूप में उसकी निष्पक्षता कमजोर पड़ सकती थी. वैसे भी टूर्नामेंट अब काफी पास है, इतने कम समय में कार्यक्रम में बदलाव करना संभव नहीं था.
कई हफ्तों से चल रही थी बातचीत
ICC ने जानकारी दी कि यह फैसला अचानक नहीं लिया गया है. उनका मैनेजमेंट पिछले कुछ हफ्तों से लगातार बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के संपर्क में था. दोनों बोर्ड के बीच कई दौर की बैठकें हुईं और ईमेल के जरिए भी बात हुई. इन बातचीतों में ICC ने BCB को सुरक्षा व्यवस्था की पूरी डिटेल दी थी. उन्होंने बताया कि किस तरह से खिलाड़ियों की सुरक्षा के लिए कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. मकसद यही था कि बांग्लादेश बोर्ड को भरोसा दिलाया जा सके कि भारत में उनकी टीम पूरी तरह महफूज रहेगी.
पुलिस और एजेंसियों का पूरा प्लान तैयार
सुरक्षा को लेकर ICC ने जो जानकारी शेयर की है, उसमें बताया गया है कि भारत की केंद्र और राज्य सरकारों की एजेंसियों के साथ मिलकर सुरक्षा का प्लान बनाया गया है. स्थानीय पुलिस और कानून प्रवर्तन एजेंसियों (Law Enforcement Agencies) ने हर वेन्यू के लिए खास तैयारी की है. ICC ने BCB को भरोसा दिया है कि स्तरीय सुरक्षा घेरा खिलाड़ियों के लिए मौजूद रहेगा. इसी आधार पर ICC ने साफ कर दिया है कि मैच भारत में ही होंगे और अब इसमें कोई बदलाव नहीं किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-
IND vs NZ 1st T20: न्यूजीलैंड ने जीता टॉस, भारत की बैटिंग, ऐसी है दोनों टीम की प्लेइंग XI
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




