T20 World Cup 2026: क्या भारत नहीं आएगी बांग्लादेश की टीम? ICC ने दिया अल्टीमेटम, इस दिन होगा फैसला


टी20 वर्ल्ड कप 2026 (T20 World Cup 2026) की शुरुआत 7 फरवरी से होने वाली है, लेकिन टूर्नामेंट शुरू होने से पहले ही मैदान के बाहर एक बड़ा ड्रामा चल रहा है. बांग्लादेश ने साफ कर दिया है कि वह वर्ल्ड कप तो खेलना चाहता है, लेकिन अपनी टीम को भारत नहीं भेजना चाहता. इस खींचतान को खत्म करने के लिए अब इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने कड़ा रुख अपनाया है.
T20 World Cup 2026: ICC ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) को दो टूक कह दिया है कि उन्हें 21 जनवरी तक हर हाल में फैसला करना होगा. अगर वे भारत आकर खेलने को राजी नहीं होते हैं, तो ICC खुद इस पर कड़ा फैसला ले सकती है.
ICC का अल्टीमेटम
ESPN क्रिकइन्फो की रिपोर्ट के मुताबिक, इस मामले को सुलझाने के लिए ICC की एक टीम शनिवार को बांग्लादेश पहुंची थी. वहां उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड और सरकार के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. एक हफ्ते में यह दूसरी बार था जब दोनों पक्षों के बीच बातचीत हुई. बांग्लादेश ने फिर वही पुराना राग अलापा कि वे वर्ल्ड कप खेलना चाहते हैं, लेकिन उनके मैच भारत की जगह श्रीलंका शिफ्ट कर दिए जाएं.
खबर है कि ICC ने बांग्लादेश की इस मांग को सिरे से खारिज कर दिया है. ICC ने साफ शब्दों में कह दिया है कि अगर बांग्लादेश को वर्ल्ड कप का हिस्सा बनना है, तो उन्हें अपने सभी मैच भारत में ही खेलने होंगे. अब 21 जनवरी की डेडलाइन तय की गई है, जिस दिन यह फाइनल हो जाएगा कि बांग्लादेश इस टूर्नामेंट में दिखेगा या नहीं.
सुरक्षा का हवाला दे रहा है बांग्लादेश
बैठक के दौरान बांग्लादेश ने एक बार फिर अपनी टीम की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई है. उनका कहना है कि मौजूदा हालात में वे अपनी टीम को भारत भेजने का जोखिम नहीं उठा सकते. इससे पहले वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी यही बात कही गई थी. बांग्लादेश बोर्ड की जिद्द है कि वे टूर्नामेंट में रहेंगे, लेकिन वेन्यू बदला जाए. लेकिन, ICC ने स्पष्ट कर दिया है कि वेन्यू में कोई बदलाव नहीं होगा और सुरक्षा की पूरी जिम्मेदारी और इंतजाम पुख्ता होंगे.
ईडन गार्डन्स और मुंबई में मुकाबले
अगर बांग्लादेश की टीम मान जाती है और भारत आती है, तो उनके शेड्यूल के हिसाब से उन्हें कोलकाता के ईडन गार्डन्स में तीन बड़े मैच खेलने हैं. यहां उनका मुकाबला वेस्टइंडीज, इटली और इंग्लैंड जैसी टीमों से होगा. बांग्लादेश को अपने अभियान की शुरुआत 7 फरवरी को इंग्लैंड के खिलाफ मैच से करनी है. इसके अलावा, उनका एक मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में नेपाल के खिलाफ 17 फरवरी को होना तय है.
अगर बांग्लादेश बाहर हुआ तो क्या होगा?
अगर 21 जनवरी तक बात नहीं बनी और बांग्लादेश ने अपने कदम पीछे खींच लिए, तो उनकी जगह कौन खेलेगा? नियमों के मुताबिक, अगर बांग्लादेश वर्ल्ड कप से बाहर होता है, तो इसका सीधा फायदा स्कॉटलैंड को मिल सकता है. ICC रैंकिंग के आधार पर स्कॉटलैंड की टीम बांग्लादेश को रिप्लेस करने की सबसे बड़ी दावेदार है.
ये भी पढ़ें-
सफेद टी शर्ट और नीली कैप लगाए मुंबई एअरपोर्ट पर दिखे किंग कोहली, वायरल हुई Video
फॉर्म की चिंता नहीं, न्यूजीलैंड से सीरीज हारने के बाद गिल ने किया रोहित शर्मा का बचाव
कई मौके हाथ से निकल गए, न्यूजीलैंड से सीरीज गंवाने पर बोले कप्तान शुभमन गिल
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए