ये ‘गाबा का घमंड’ तोड़ने से..., ओवल में भारत की जीत पर गावस्कर का सेलीब्रेशन वायरल, गाया-झूमे और लहराई जैकेट

Sunil Gavaskar Celebration on India's Win at The Oval.
Sunil Gavaskar Celebration on India's Win at The Oval : ओवल टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के बाद सुनील गावस्कर ने कमेंट्री बॉक्स में लकी जैकेट को पकड़कर खुशी जताई और बाहर आकर मेरे देश की धरती गीत गुनगुनाया. उन्होंने इस जीत को 2021 की गाबा जीत से भी बड़ा बताया. गावस्कर के मुताबिक कठिन हालात में शुभमन गिल की कप्तानी में छह रन की यह जीत और भी खास है.
Sunil Gavaskar Celebration on India’s Win at The Oval : भारत के ओवल टेस्ट में ऐतिहासिक जीत के बाद पूर्व दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान सुनील गावस्कर ने अपना जश्न बेहद खास अंदाज में मनाया. जैसे ही मोहम्मद सिराज ने गस एटकिंसन का स्टंप उखाड़ा सुनील गावस्कर झूम उठे, उन्होंने कमेंट्री बॉक्स में अपने लकी जैकेट को पकड़कर खुशी का इजहार किया, तो कमेंट्री बॉक्स से बाहर उन्होंने देशभक्ति गीत “मेरे देश की धरती सोना उगले, उगले हीरे मोती” गुनगुनाते हुए बिल्कुल ही अलग अंदाज दिखाया. गावस्कर ने इस सफलता को गाबा की जीत से भी बड़ा करार दिया. उन्होंने कहा कि 2021 की ब्रिस्बेन जीत शानदार थी, लेकिन इस बार जो परिस्थितियां थीं, उनमें छह रन की यह जीत और भी विशेष है.
भारत ने मैच के पांचवें दिन 35 रन का बचाव किया. टीम इंडिया ने ओवरकास्ट कंडीशंस में न्यू इंडिया की ताकत का इजहार करते हुए इंग्लैंड के चारों विकेट ढेर कर दिए और 6 रन से मुकबला जीत लिया. टीम इंडिया के खिलाड़ी तो जश्न में डूबे ही थे, कमेंट्री बॉक्स में भी शानदार नजारा देखने को मिला. सुनील गावस्कर के जश्न का एक और खास कारण उनकी ‘लकी जैकेट’ भी रही. गावस्कर ने कमेंट्री करते हुए जोर से कहा, “लकी जैकेट, लकी जैकेट!”. उनके चेहरे की खुशी देखते ही बन रही थी.
दरअसल, यही जैकेट उन्होंने 2021 में गाबा टेस्ट जीत के समय भी पहनी थी. चौथे दिन का खेल खत्म होने के बाद उन्होंने कप्तान शुभमन गिल से मजाकिया अंदाज में कहा भी था कि अगले दिन ‘लकी जैकेट’ पहनेंगे और टीम की जीत की दुआ करेंगे. और हुआ भी वही भारत ने जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. इंटरनेट पर उनका यह वीडियो वायरल हो गया. देखें-
SUNNY G WITH HIS LUCKY JACKET
— INDIAN (@indian_Cricket4) August 4, 2025
HE ALSO WORE IT AT GABBA #INDvsEND #INDvsENG #ENGvIND #TestCricket #MohammedSiraj #ShubmanGill pic.twitter.com/NQRj2HryYf
सोशल मीडिया पर एक और वीडियो वायरल हुआ. इसमें सुनील गावस्कर मेरे देश की धरती सोना उगले गाने पर साथी भारतीयों के साथ चहकते हुए दिखे. उनके साथ चेतेश्वर पुजारा और अन्य लोग भी मौजूद थे. बात तो सच ही है, इंग्लैंड में जीत की बात ही कुछ और है. इंग्लैंड की धरती पर यह गीत सुनकर भारतीय समर्थक झूम उठे और सोशल मीडिया पर उनका यह वीडियो भी तेजी से वायरल हो गया.
SUNIL GAVASKAR – THE BIGGEST FAN OF INDIAN CRICKET SINGING & DANCING AT OVAL AFTER THE HISTORIC WIN. 😍❤️ pic.twitter.com/J27uIw02GH
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 4, 2025
यह टेस्ट क्रिकेट में रनों के लिहाज से भारत की अब तक की सबसे करीबी जीत है. इससे पहले 2004 में मुंबई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 13 रन से जीत भारत का सबसे छोटा अंतर था. इस सीरीज में टीम इंडिया ने कुल 3,809 रन बनाए, जो पांच मैचों की किसी भी टेस्ट सीरीज में किसी टीम द्वारा बनाया गया अब तक का सर्वाधिक स्कोर है. भारत के बल्लेबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा 12 शतक जड़े, जबकि मोहम्मद सिराज इस सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. कुल मिलाकर शुभमन गिल की अगुवाई में भारत ने शानदार शुरुआत की है.
ये भी पढ़ें:-
डीएसपी सिराज को Google का सैल्यूट, ओवल टेस्ट के बाद Believe पर छाए ‘मियां भाई’
‘जब उसने अंंतिम विकेट लिया…’ हार के बाद बिखरे मैकुलम, लेकिन सिराज के लिए कह गए ये बड़ी बात
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




