ePaper

कारोबारी की बेटी से दोस्ती, प्यार और फिर शादी, किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं शार्दुल ठाकुर की लव स्टोरी

2 Sep, 2025 4:23 pm
विज्ञापन
Shardul Thakur With Wife

शार्दुल ठाकुर पत्नी मिताली पारुलकर के साथ, फोटो- Instagram/@shardul thakur

Shardul Thakur Love Story: भारतीय क्रिकेट के स्टार खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहनी से कम नहीं है. इस स्टोरी में दोस्ती, प्यार और शादी सब कुछ है. आइए जानते हैं उनकी जिंदगी से जुड़े दिलचस्प किस्से.

विज्ञापन

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) न सिर्फ मैदान पर बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं.हाल ही में इंग्लैंड में हुई टेस्ट सीरीज के दौरान उनकी पत्नी मिताली पारुलकर (Mitali Parulkar) भी चर्चा में आई. मिताली एक बिजनेसमैन परिवार से ताल्लुक रखती हैं, लेकिन अपनी मेहनत और हुनर के दम पर उन्होंने खुद का बेकरी बिजनेस खड़ा किया है, जो आज करोड़ों का कारोबार कर रहा है. शार्दुल और मिताली की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है (Shardul Thakur Love Story). 

शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर, फोटो- instagram/ @shardul thakur

स्कूल के दिनों में हुई पहली मुलाकात

शार्दुल ठाकुर और मिताली पारुलकर की मुलाकात महाराष्ट्र में उनके स्कूल के दिनों में हुई थी. उस वक्त दोनों अच्छे दोस्त बने और धीरे-धीरे ये दोस्ती प्यार में बदल गई. उस समय शार्दुल क्रिकेट में करियर बनाने के सपने देख रहे थे, जबकि मिताली पढ़ाई पर ध्यान दे रही थीं. शायद उन्हें भी नहीं पता था कि उनकी दोस्ती एक दिन शादी तक पहुंच जाएगी.

सगाई और शादी का सफर

कई सालों की डेटिंग के बाद शार्दुल ने नवंबर 2021 में मुंबई में एक सादे सगाई समारोह में मिताली को प्रपोज किया. इस इवेंट में रोहित शर्मा और केएल राहुल जैसे टीम इंडिया के खिलाड़ी भी शामिल हुए थे. इसके दो साल बाद, 27 फरवरी 2023 को दोनों ने मुंबई के पास कर्जत में एक भव्य मराठी रीति-रिवाजों से शादी की. इस शादी में भारतीय क्रिकेट की कई बड़ी हस्तियां मौजूद थीं, जिनमें रोहित शर्मा, श्रेयस अय्यर और युजवेंद्र चहल जैसे नाम शामिल थे.

शार्डुल ठाकुर और मिताली पारुलकर की हल्दी रस्म की तस्वीर, फोटो- instagram/@shardul thakur

मिताली की पढ़ाई और करियर 

स्कूल खत्म करने के बाद मिताली पारुलकर ने बी.कॉम की पढ़ाई पूरी की. उनके पिता एक बिजनेसमैन हैं जबकि मां गृहणी हैं. पढ़ाई पूरी करने के बाद मिताली ने कंपनी सेक्रेटरी के रूप में करियर की शुरुआत की, लेकिन यह काम उन्हें ज्यादा पसंद नहीं आया. इसके बाद उन्होंने नया रास्ता चुना और खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया.

बेकरी बिजनेस से बनीं सफल बिजनेसवूमन

मिताली ने अपनी कड़ी मेहनत और लगन से बेकरी बिजनेस खड़ा किया. आज उनका कारोबार करोड़ों रुपये का हो चुका है. अपनी क्रिएटिविटी और स्किल के दम पर मिताली पारुलकर ने साबित कर दिया कि वह सिर्फ एक स्टार क्रिकेटर की पत्नी नहीं, बल्कि एक सफल बिजनेसवूमन भी हैं.

ये भी पढ़ें-

CPL में कायरन पोलार्ड का धमाका, ऐसा करने वाले लीग के तीसरे खिलाड़ी बने

IND vs PAK Rivalry Part 6: जब मैदान पर ही भिड़ गए अकमल-गंभीर, देखें एशिया कप का हाई वोल्टेज ड्रामा

रोहित और कोहली को लेकर छलका इस गेंदबाज का दर्द, कहा- मैदान पर विदाई मिलनी चाहिए थी

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें