ePaper

गजब बेइज्जती! BBL डेब्यू में शाहीन अफरीदी को अंपायर ने बीच ओवर में गेंदबाजी से हटाया, VIDEO वायरल

15 Dec, 2025 5:28 pm
विज्ञापन
BBL debut: Shaheen Afridi removed from attack

BBL debut: Shaheen Afridi removed from attack

Shaheen Afridi: पाकिस्तान के तीन स्टार बिग बैश लीग (BBL) में अपनी नाक कटवा चुके हैं. इनमें पूर्व कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान के साथ मौजूदा वनडे कप्तान शाहीन अफरीदी का नाम शामिल है. सोमवार को एक मैच में खतरनाक गेंदबाजी करने के कारण अफरीदी को ओवर के बीच में ही अंपायर ने गेंदबाजी से हटा दिया. इसका वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हुआ है.

विज्ञापन

Shaheen Afridi: बाबर आजम की तरह ही शाहीन शाह अफरीदी का भी बिग बैश लीग (BBL) में सोमवार को जिलॉन्ग के सिमोंड्स स्टेडियम में डेब्यू मैच बेहद खराब रहा. मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ ब्रिस्बेन हीट की ओर से खेल रहे इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज को एक ही ओवर में दो खतरनाक गेंदें फेंकने के बाद गेंदबाजी से हटा दिया गया. पाकिस्तान के वनडे कप्तान, 25 वर्षीय अफरीदी ने 2.4 ओवर में 43 रन लुटा दिए और गेंदबाजी क्रीज से हटाए जाने के बाद उनका दिन और भी बदतर हो गया. यह घटना मेलबर्न रेनेगेड्स की पारी के 18वें ओवर में घटी, जब उन्होंने कमर की ऊंचाई पर दो नो-बॉल फेंकीं. Shaheen Afridi removed from bowling mid-over by umpire during BBL debut video viral

एक ही ओवर में फेंकी दो खतरनाक गेंदें

पहली नो-बॉल ओवर की तीसरी गेंद पर फेंकी गई. टिम सीफर्ट ने किसी तरह दो रन बनाकर अपना शतक पूरा किया. ओवर की पांचवीं वैध गेंद पर एक और कमर की ऊंचाई वाली नो-बॉल फेंकी गई. ऊंची फुल टॉस गेंद ने बाएं हाथ के बल्लेबाज ओलिवर पीक को भी बचाव करने पर मजबूर कर दिया और गेंद विकेटकीपर जिमी पियर्सन को भी चकमा दे गई. इससे बल्लेबाजों को दो रन बनाने का मौका मिल गया. अफरीदी ने लगभग तुरंत ही माफी मांग ली; हालांकि, मैदान पर मौजूद अंपायर ने ब्रिस्बेन हीट के कप्तान नाथन मैकस्वीनी से सलाह लेने के बाद उन्हें गेंदबाजी से बाहर कर दिया.

इसके बाद मैकस्वीनी खुद गेंदबाजी करने आए और ओवर की आखिरी दो गेंदें फेंकीं. शाहीन के खराब प्रदर्शन के कारण ही रेनेगेड्स ने निर्धारित बीस ओवरों में 212/5 का स्कोर बनाया. बाबर, अफरीदी के बाद मोहम्मद रिजवान भी बीबीएल में फ्लॉप रहे. आज शाहीन का सामना अपने ही साथी खिलाड़ी मोहम्मद रिजवान से था, क्योंकि विकेटकीपर मेलबर्न रेनेगेड्स का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. पाकिस्तान के पूर्व सफेद गेंद कप्तान शुरुआत में नाकाम रहे और 10 गेंदों में सिर्फ 4 रन बना पाए. अंत में पैट्रिक डूली ने उन्हें आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखा दिया.

अफरीदी ने जमकर लुटाए रन, रविवार को बाबर भी फेल

इससे पहले, बाबर आजम भी अपने बीबीएल डेब्यू में फेल रहे थे, क्योंकि उन्होंने रविवार को पर्थ स्कॉर्चर्स के खिलाफ सिडनी सिक्सर्स के लिए खेलते हुए पांच गेंदों में सिर्फ 2 रन बनाए थे. शाहीन की बात करें तो, उन्होंने अपने पहले ओवर में ही नौ रन लुटा दिए, जिसमें टिम सीफर्ट ने दो चौके लगाए. इसके बाद वे 13वें ओवर में गेंदबाजी करने लौटे, लेकिन एक बार फिर रन लुटाते हुए एक छक्का और दो चौके खाकर 19 रन दे बैठे. इस साल की शुरुआत में, शाहीन को रिजवान के स्थान पर पाकिस्तान का वनडे कप्तान नियुक्त किया गया था.

IPL Auction 2026: कब-कब मिनी ऑक्शन में खिलाड़ियों पर हुई पैसों की बरसात, जानें टॉप 5 में के बारे में

IPL Auction 2026: BCCI ने किया नियम मेंं बदलाव, ऑक्शन में नया टाई ब्रेकर रुल क्या बदलेगा पूरा खेल!

विज्ञापन
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें