बांग्लादेश के समर्थन में उतरा PCB, ICC पर लगाया भेदभाव का आरोप, पाकिस्तानी PM लेंगे टीम के खेलने पर फैसला

टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी और मोहसिन नकवी
T20 World Cup 2026: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने संकेत दिया है कि पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप से अपना नाम वापस ले सकता है. ICC ने बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर कर दिया है, इसके बाद नकवी ने कहा कि प्रधानमंत्री के लौटने के बाद आखिरी फैसला लिया जाएगा. उन्होंने ICC पर भेदभाव का आरोप लगाया है.
T20 World Cup 2026: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के चेयरमैन मोहसिन नकवी (Mohsin Naqvi) ने इशारा किया है कि पाकिस्तान T20 वर्ल्ड कप 2026 में हिस्सा लेने पर फिर से विचार कर सकता है. ICC द्वारा बांग्लादेश को टूर्नामेंट से बाहर किए जाने के बाद पाकिस्तान ने यह कड़ा रुख अपनाया है. डॉन न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, नकवी ने कहा है कि वो इस मामले में प्रधानमंत्री के वापस आने का इंतजार कर रहे हैं.
PM के आते ही लिया जाएगा अंतिम फैसला
जब मोहसिन नकवी से टूर्नामेंट के बायकॉट के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने साफ कहा कि वो अभी प्रधानमंत्री के लौटने का इंतजार कर रहे हैं और उसके बाद ही कोई फैसला लिया जाएगा. बता दें कि ICC ने पाकिस्तान को पहले ही राहत दी है, जिसके तहत उसे अपने सभी लीग मैच श्रीलंका में खेलने की इजाजत मिली है.
ICC पर लगाया भेदभाव का आरोप
PCB चेयरमैन ने बांग्लादेश का खुलकर समर्थन किया है और आरोप लगाया है कि ICC ने उनके साथ नाइंसाफी की है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश के साथ गलत हुआ है. मैंने ICC की बोर्ड मीटिंग में भी यही कहा था. आप दोहरा रवैया नहीं अपना सकते, जहां एक देश मनमानी करे और दूसरे के लिए नियम अलग हों. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश क्रिकेट का एक बड़ा हिस्सा है और उन्हें हर हाल में वर्ल्ड कप खेलने देना चाहिए.
स्कॉटलैंड ने ली बांग्लादेश की जगह
ICC ने बांग्लादेश को आधिकारिक तौर पर टूर्नामेंट से हटा दिया है. बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने भारत में मैच खेलने से मना कर दिया था, जिसके बाद यह फैसला लिया गया. अब बांग्लादेश की जगह स्कॉटलैंड को टूर्नामेंट में शामिल किया गया है. स्कॉटलैंड को रैंकिंग के आधार पर मौका मिला है और वो पहले भी छह बार T20 वर्ल्ड कप खेल चुका है. इसके साथ ही उनको बांग्लादेश की जगह ग्रुप सी में ही रखा गया है. जिसमें वह वेस्टइंडीज, इटली, इंग्लैंड और नेपाल से मैच खेलेंगे.
सुरक्षा कारणों से शुरू हुआ विवाद
इससे पहले BCB ने ICC से गुहार लगाई थी कि उनके मैच भारत से हटाकर श्रीलंका में कराए जाएं, क्योंकि उन्हें अपने खिलाड़ियों की सुरक्षा की चिंता थी. यह विवाद तब और बढ़ गया था जब BCCI ने KKR को बांग्लादेश के तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर को रिलीज करने को कहा था. लेकिन ICC ने वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई मीटिंग में BCB की मांग खारिज कर दी. इसके बाद BCB अध्यक्ष ने साफ कर दिया कि वो भारत में मैच नहीं खेलेंगे.
ये भी पढ़ें-
T20 वर्ल्ड कप से बांग्लादेश बाहर, ICC का बड़ा फैसला, स्कॉटलैंड की हुई एंट्री
MS Dhoni ने शुरू की IPL 2026 की तैयारी, नेट्स में बहा रहे पसीना, Video Viral
IND U19 vs NZ U19: आयुष और अंबरीश का कमाल, न्यूजीलैंड को हराकर टीम इंडिया की सुपर 6 में एंट्री
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Aditya Kumar Varshney
आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




