पाकिस्तान को लगा तगड़ा झटका, स्टार फास्ट बॉलर शाहीन अफरीदी हो सकते हैं T20 World Cup से बाहर

Shaheen Afridi टी20 वर्ल्ड कप 2026 से बाहर हो सकते हैं.
T20 World Cup: पाकिस्तान क्रिकेट टीम को आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2026 से पहले तगड़ा झटका लगा है. टीम के स्टार तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी चोटिल हो गए हैं और उन्हें बिग बैश लीग के बीच में ही वापस बुला लिया गया है. अगर वह वर्ल्ड कप टीम का हिस्सा नहीं रहते हैं तो टीम को इसका बड़ा नुकसान उठाना पड़ेगा.
T20 World Cup: पाकिस्तान को बड़ा झटका लगा है क्योंकि अनुभवी बाएं हाथ के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी आगामी 2026 टी20 विश्व कप में खेलने को लेकर संशय में हैं. बिग बैश लीग (BBL) में ब्रिसबेन हीट के लिए फील्डिंग करते समय अफरीदी के घुटने में चोट लग गई थी और इलाज और रिहैब के लिए उन्हें पाकिस्तान वापस बुला लिया गया है. शाहीन के लिए ब्रिटिश बेसबॉल में पहला अनुभव निराशाजनक रहा, क्योंकि ऑस्ट्रेलियाई परिस्थितियों में वे कोई खास कमाल नहीं दिखा पाए. ब्रिस्बेन हीट के लिए चार मैचों में उन्होंने सिर्फ दो विकेट लिए, उनका औसत 76.50 रहा और इकॉनमी रेट 11.19 रहा.
खतरनाक गेंदबाजी के लिए गेंदबाजी से भी हटाया
टूर्नामेंट में इससे पहले, 15 दिसंबर को जिलॉन्ग में मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ अपने पहले मैच में, खतरनाक गेंदबाजी करने के कारण उन्हें गेंदबाजी से हटा दिया गया था. शाहीन को यह चोट सोमवार को गाबा में ब्रिस्बेन हीट और एडिलेड स्ट्राइकर्स के बीच हुए मैच के दौरान लगी, जब उनको फील्डिंग करते समय घुटने में चोट आई और उन्हें मैदान से लंगड़ाते हुए बाहर जाते देखा गया. यह दूसरी बार है जब इस बाएं हाथ के गेंदबाज को उसी घुटने में चोट लगी है. इससे पहले उनकी सर्जरी हुई थी, जिसके कारण उन्हें 2020-21 सीजन के दौरान खेल से बाहर रहना पड़ा था.
पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पीसीबी के एक अधिकारी ने पुष्टि की है कि क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के साथ चर्चा के बाद शाहीन को लाहौर के हाई परफॉर्मेंस सेंटर में उपचार और रिहैब के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा वापस बुलाया गया है. अधिकारी ने बताया कि प्रारंभिक आकलन से पता चलता है कि तेज गेंदबाज को पूर्ण आराम की आवश्यकता है और चोट की गंभीरता और ठीक होने में लगने वाला समय बोर्ड की चिकित्सा टीम द्वारा आगे के मूल्यांकन के बाद निर्धारित किया जाएगा. इससे पहले मंगलवार को शाहीन ने टूर्नामेंट को समय से पहले छोड़ने पर सोशल मीडिया पर निराशा व्यक्त की थी.
पाकिस्तान को होगा बड़ा नुकसान
बीबीसी टीम की ओर जारी एक बयान में शाहीन अफरीदी ने कहा, ‘ब्रिस्बेन के लिए खेलते हुए मुझे बहुत आनंद आया और मुझे दुख है कि मैं टीम के साथ सीजन पूरा नहीं कर पाऊंगा. उम्मीद है, मैं जल्द ही मैदान पर वापसी करूंगा.’ तेज गेंदबाज को चोट लगने से पहले ही श्रीलंका के खिलाफ पाकिस्तान की आगामी टी20 सीरीज (7-11 जनवरी) से बाहर कर दिया गया था, क्योंकि पीसीबी ने ऑस्ट्रेलिया में चल रही फ्रेंचाइजी लीग से बीबीएल अनुबंधित खिलाड़ियों को वापस नहीं बुलाने का फैसला किया था. टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन के नहीं होने से पाकिस्तान की टीम कमजोर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें…
न्यूजीलैंड के खिलाफ श्रेयस अय्यर पर Doubt, पडिक्कल, गायकवाड़ या सरफराज में से किसी एक को मिलेगा मौका
Deepti Sharma बनीं दुनिया की टॉप T20I ऑलराउंडर, अब नजरें झूलन गोस्वामी के रिकॉर्ड पर
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By AmleshNandan Sinha
अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




