20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IPL Auction 2022: ईशान किशन पर पैसों की बरसात, युवराज सिंह के बाद बने दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी

भारत के इस युवा खिलाड़ी ईशान किशन के लिये मुंबई और हैदराबाद के बीच जबर्दस्त होड़ लगी जिसमें मुंबई ने बाजी मारी. ईशान का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था.

झारखंड के युवा क्रिकेटर और टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (Ishan Kishan) इंडियन प्रीमियर लीग नीलामी (IPL Auction 2022) के इतिहास में युवराज सिंह (Yuvraj Singh) के बाद दूसरे सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बन गए. जिन्हें मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद से लंबी होड़ के बाद 15 करोड़ 25 लाख रुपये में फिर खरीदा.

ईशान किशन के लिए मुंबई और हैदराबाद के बीच जबरदस्त होड़

भारत के इस युवा खिलाड़ी ईशान किशन के लिये मुंबई और हैदराबाद के बीच जबर्दस्त होड़ लगी जिसमें मुंबई ने बाजी मारी. ईशान का आधार मूल्य दो करोड़ रुपये था.

Also Read: IPL Auction: रोहित शर्मा के बाद ईशान किशन बने मुंबई इंडियंस के सबसे महंगे खिलाड़ी, जानें कितना मिला पैसा

युवराज पर 2015 में हुई थी पैसों की बरसात

युवराज सिंह को दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स) ने 2015 सत्र से पहले रिकॉर्ड 16 करोड़ रुपये में खरीदा था. इससे एक साल बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने उन्हें 14 करोड़ रुपये में खरीदा.

Also Read: ईशान किशन ने ठोका इस सीजन का सबसे तेज अर्धशतक, जानें किसके नाम है आईपीएल का फास्टेस्ट फिफ्टी

आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी क्रिस मॉरिस

आईपीएल के इतिहास में सबसे महंगे खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के हरफनमौला क्रिस मॉरिस हैं, जिन्हें 2021 में मिनी नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 16.25 करोड़ रुपये में खरीदा था, जबकि उनका बेसप्राइज 75 लाख रुपये था. मॉरिस ने उस सत्र में 11 मैचों में 15 विकेट लिये लेकिन बल्ले से कमाल नहीं कर सके.

पैट कमिंस पर भी 2020 में हुई थी पैसों की बरसात

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस को कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2020 में 15.5 करोड़ रुपये में खरीदा था जिसे इस नीलामी में साढ़े सात करोड़ रुपये में फिर खरीदा. न्यूजीलैंड के काइल जैमीसन को आरसीबी ने 2021 में 15 करोड़ रुपये में और इंग्लैंड के हरफनमौला बेन स्टोक्स को राइजिंग पुणे सुपरजाइंट्स ने 2017 में 14.5 करोड़ रूपये में खरीदा था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें