21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Manoj Tiwary Retirement: धोनी के साथ खेल चुके बंगाल के खेल मंत्री ने क्रिकेट से लिया संन्यास, कही यह बात

Manoj Tiwary: भारतीय टीम के खिलाड़ी मनोज तिवारी ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर की है. मनोज भारत के लिए 12 वनडे और 3 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला 2015 में खेला था.

Manoj Tiwary Team India: भारत के लिए वनडे और टी20 अंतर्राष्ट्रीय खेल चुके मनोज तिवारी ने क्रिकेट के सभी प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया है. उन्होंने गुरुवार को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए रिटायरमेंट की जानकारी दी. मनोज भारतीय टीम के लिए 12 वनडे और 3 टी20 मैच खेल चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए आखिरी मुकाबला 2015 में खेला था. वह फिलहाल पश्चिम बंगाल के खेल और युवा मामलों के मंत्री हैं और वे घरेलू मैचों में बंगाल के लिए खेल रहे थे. मनोज ने इंस्टाग्राम पर एक लंबा पोस्ट लिखा और कहा कि इस खेल ने उन्हें काफी कुछ दिया है, जिसकी उन्होंने कभी उम्मीद भी नहीं की थी.

मनोज तीवारी ने क्रिकेट को कहा अलविदा

मनोज तीवारी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी एक फोटो शेयर करने के साथ लंबी पोस्ट लिखी है. उन्होंने लिखा, ‘क्रिकेट के खेल को अलविदा. इस खेल ने मुझे सब कुछ दिया. मैं जो भी सपना देखा, वह हर चीज इस खेल ने दी. मुझे बचपन से कोचिंग देने वाले सभी कोचों का शुक्रिया. इन सभी ने मेरी उपलब्धियों में अहम भूमिका निभाई है. मेरी क्रिकेट की यात्रा में मेरे कोच मनबेंद्र घोष पिलर की तरह खड़े रहे. मेरे माता-पिता को शुक्रिया. इन दोनों ने मुझ पर कभी भी पढ़ाई या किसी और तरह का दबाव नहीं बनाया. मेरी वाइफ सुषमिता रॉय को शुक्रिया. वह हमेशा, हर परिस्थिति में मेरे साथ रहीं. मैं उन क्रिकेट प्रशंसकों का जिक्र कैसे नहीं कर सकता, जिन्होंने मेरे उतार-चढ़ाव के दौरान मेरी कामना की और मुझे आज की दुनिया में एक क्रिकेट हस्ती बनाया. मेरे दिल की गहराइयों से बहुत-बहुत धन्यवाद. धन्यवाद क्रिकेट.’

मनोज ने इस दौरान बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन और एसोसिएशन के सभी सदस्यों का भी आभार जताया. वहीं उन्होंने पोस्ट के अंत में लिखा, यदि मुझसे कोई छूट गया हो, जिसके बारे में मैं यहां लिखने से चूक गया मुझे माफ कीजिएगा. 

मनोज तिवारी का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर

गौरतलब है कि मनोज ने भारत के लिए 12 वनडे मैच खेले. इस दौरान 287 रन बनाए. उन्होंने एक शतक और एक अर्धशतक लगाया. वे 3 टी20 मैच भी खेल चुके हैं. टी20 इंटरनेशनल में मनोज तिवारी ने 15 रन बनाए. उन्होंने 141 फर्स्ट क्लास मैचों में 9908 रन बनाए हैं. वे इस फॉर्मेट में तिहरा शतक भी लगा चुके हैं. उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर नाबाद 303 रन रहा है. मनोज ने इस फॉर्मेट में 29 शतक और 45 अर्धशतक लगाए हैं. वे लिस्ट ए के 169 मैचों में 5581 रन बना चुके हैं. इसमें 6 शतक और 40 अर्धशतक लगाए हैं. तिवारी ने अपना इकलौता शतक (104*) वेस्टइंडीज के खिलाफ बनाया था.

मनोज ने आईपीएल में भी किया है अच्छा प्रदर्शन

इसके अलावा वो इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली डेयरडेविल्स, कोलकाता नाइट राइडर्स, किंग्स इलेवन पंजाब और की टीमों का भी प्रत‍िन‍िध‍ित्व किया है. मनोज आईपीएल में भी अच्छा परफॉर्म कर चुके हैं. उन्होंने 98 आईपीएल मैचों में 1695 रन बनाए हैं. मनोज ने भारत के लिए आखिरी वनडे जिम्बाब्वे के खिलाफ जुलाई 2015 में खेला था. वहीं आखिरी टी20 मैच सितंबर 2012 में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था.

Also Read: IND vs WI: वनडे के बाद टी20 में धमाके के लिए भारत-वेस्टइंडीज तैयार, जानिए शेड्यूल और टीम समेत पूरी डिटेल्स

टी20 विश्व कप विजेता भारतीय टीम के मैनेजर रहे सुनील देव का निधन

वहीं दिल्ली और जिला क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव सुनील देव का लंबी बीमारी के बाद यहां बुधवार को निधन हो गया. वह 75 वर्ष के थे. उनके परिवार में पत्नी और बच्चे हैं. सत्तर के दशक के आखिर से 2015 तक डीडीसीए में रहे देव बीसीसीआई की विभिन्न उप समितियों में भी रहे. वह दक्षिण अफ्रीका में 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के प्रशासनिक मैनेजर थे. वह 1996 के दक्षिण अफ्रीका दौरे और 2014 के इंग्लैंड दौरे पर भी भारतीय टीम के प्रशासनिक मैनेजर रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें