ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नीली नहीं गुलाबी जर्सी में उतरी टीम इंडिया, वजह है बेहद खास

तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुलाबी जर्सी में उतरी भारतीय महिला टीम. फोटो- बीसीसीआई (एक्स)
IND-W vs AUS-W 3rd ODI Team India in Pink Jersey: भारतीय महिला टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में नीली जर्सी नहीं बल्कि गुलाबी ड्रेस में उतरी. तीन मैचों की सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया बेहद खास संदेश के साथ इस बदलाव को लेकर आई है.
IND-W vs AUS-W 3rd ODI Team India in Pink Jersey: भारत और ऑस्ट्रेलिया महिला टीमों के बीच तीन वनडे मैचों की सीरीज का आखिरी मैच शनिवार, 20 सितंबर को खेला जा रहा है. दोनों टीमों के बीच सीरीज 1-1 से बराबरी पर है. अब तीसरा और निर्णायक वनडे मुकाबला अरुण जेटली मैदान नई दिल्ली में खेला जाएगा. इस मैच में भारतीय महिला टीम एक नए रूप में नजर आएगी. दरअसल टीम इंडिया के खिलाड़ी इस मैच में अपनी नीली जर्सी की बजाय पिंक जर्सी पहनकर मैदान पर उतर रही है. लेकिन इसके पीछे बीसीसीआई और टीम इंडिया की एक खास मुहिम है. जागरूकता फैलाने के लिए यह पहल बीसीसीआई ने एसबीआई लाइफ के साथ मिलकर की है.
दरअसल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने टीम इंडिया के लिए गुलाबी जर्सी पहनाने का उद्देश्य ब्रेस्ट कैंसर के प्रति जागरूकता फैलाना है. टॉस के वक्त भारतीय कप्तान हरमनप्रीत गुलाबी टीशर्ट में ही टॉस के लिए आईं. वहीं मैच से पहले कप्तान हरमनप्रीत कौर ने बीसीसीआई द्वारा जारी एक वीडियो संदेश में इसकी अहमियत बताई. उन्होंने कहा, “हम रोज अनिश्चितताओं के लिए ट्रेनिंग करते हैं और यह जर्सी हमें याद दिलाती है कि हमें हमेशा तैयार रहना चाहिए. आइए, ब्रेस्ट सेल्फ-एग्जामिनेशन को मासिक रूटीन बनाएं और ब्रेस्ट कैंसर के खिलाफ खड़े हों.”
टीम इंडिया पहले भी दिखा चुकी है संदेश
ऑलराउंडर स्नेह राणा ने भी कप्तान की बात को आगे बढ़ाते हुए कहा, “यह पिंक जर्सी सिर्फ रंग बदलने का प्रतीक नहीं है. यह जीवन बचाने वाली आदत बनाने की पुकार है. आइए, हम सब मिलकर ब्रेस्ट कैंसर से लड़ें और खुद को जीवन का आलिंगन दें.” यह पहली बार नहीं है जब भारतीय क्रिकेट टीम ने जर्सी के जरिए कोई सामाजिक संदेश दिया हो. पुरुष टीम ने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे में अपनी मांओं के नाम वाली जर्सी पहनी थी. वहीं, 2019 में पुलवामा शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए कैमोफ्लाज कैप पहनी थी.
सीरीज का हाल
वहीं तीन मैचों की सीरीज़ इस समय 1-1 से बराबरी पर है. पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 281 रनों का लक्ष्य आसानी से हासिल किया था. लेकिन दूसरे वनडे में भारत ने शानदार वापसी की. स्मृति मंधाना की शतकीय पारी और मजबूत गेंदबाजी ने टीम को 102 रनों से जीत दिलाई. यह भारत की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी जीत थी. अब शनिवार का मुकाबला भारत के लिए वर्ल्ड कप 2025 की तैयारी का अंतिम अभ्यास होगा. वैसे भारत अगर यह सीरीज जीतता है, तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की पहली वनडे सीरीज विन होगी. और वर्ल्ड कप से पहले हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारतीय टीम जरूर इस आत्मविश्वास भरी जीत हासिल करना चाहेगी.
ये भी पढ़ें:-
IND vs PAK सुपर-4 मुकाबले से पहले सुर्यकुमार ने भरी हुंकार, बिना नाम लिए 4 शब्दों में कह दी सारी बात
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
लेखक के बारे में
By Anant Narayan Shukla
इलाहाबाद विश्वविद्यालय से पोस्ट ग्रेजुएट. करियर की शुरुआत प्रभात खबर के लिए खेल पत्रकारिता से की और एक साल तक कवर किया. इतिहास, राजनीति और विज्ञान में गहरी रुचि ने इंटरनेशनल घटनाक्रम में दिलचस्पी जगाई. अब हर पल बदलते ग्लोबल जियोपोलिटिक्स की खबरों के लिए प्रभात खबर के लिए अपनी सेवाएं दे रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




