ePaper

IND vs SA 3rd T20: धर्मशाला में पिच से किसे मिलेगी मदद, कैसा है मौसम का मिजाज? जाने सबकुछ

14 Dec, 2025 1:24 pm
विज्ञापन
Dharamshala Cricket Stadium

धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम, फोटो- सोशल मीडिया (X)

IND vs SA 3rd T20: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 धर्मशाला में खेला जाएगा. ठंडा मौसम नई गेंद से तेज गेंदबाजों को मदद देगा. पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जा रही है जहां 200 से ज्यादा रन बन सकते हैं. ओस और टॉस मैच की दिशा तय कर सकते हैं.

विज्ञापन

IND vs SA 3rd T20: धर्मशाला का खूबसूरत मैदान एक बार फिर बड़े मुकाबले के लिए तैयार है. भारत और दक्षिण अफ्रीका (India vs South Africa) के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का तीसरा मुकाबला यहां खेला जाएगा. सीरीज अभी 1-1 की बराबरी पर है और ऐसे में यह मैच दोनों टीमों के लिए बेहद अहम बन गया है. दिसंबर की ठंड, तेज हवा और नई गेंद की स्विंग बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों की परीक्षा लेगी. हालांकि ऊंचाई और तेज आउटफील्ड की वजह से रन भी तेजी से बन सकते हैं. मौसम और पिच मिलकर इस मुकाबले को रोमांचक बना सकते हैं. (IND vs SA 3rd T20 Pitch Report Weather Forecast).

IND vs SA 3rd T20: धर्मशाला का मौसम क्या कहता है?

मौसम की बात करें तो मैच के दौरान बारिश की कोई संभावना नहीं है. शाम सात बजे के बाद तापमान करीब 10 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. दिन में अधिकतम तापमान 13 डिग्री तक जा सकता है. ठंडी हवा के कारण खिलाड़ियों को अतिरिक्त कपड़ों के साथ मैदान पर उतरना पड़ सकता है. तेज ठंड का असर खासतौर पर फील्डिंग करने वाली टीम पर पड़ सकता है. गेंदबाजों को ठंडे मौसम में स्विंग और सीम मूवमेंट मिलने की उम्मीद रहेगी.

IND vs SA 3rd T20: पिच का मिजाज

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम की पिच को आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अच्छी माना जाता है. यहां गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है और उछाल भरोसेमंद रहता है. पिछले कुछ सालों में यहां खेले गए टी20 मुकाबलों में बड़े स्कोर देखने को मिले हैं. ऊंचाई की वजह से गेंद तेजी से बाउंड्री तक पहुंचती है. बल्लेबाज अगर शुरुआती ओवर संभाल लें तो बड़े शॉट खेलने में उन्हें ज्यादा परेशानी नहीं होगी.

IND vs SA 3rd T20: तेज गेंदबाजों के लिए सुनहरा मौका

हालांकि यह मैदान सिर्फ बल्लेबाजों के लिए नहीं है. नई गेंद से तेज गेंदबाजों को खास मदद मिलती है. ठंडे मौसम में गेंद हवा में स्विंग कर सकती है और पिच से सीम मूवमेंट भी मिल सकता है. पहले छह ओवर में अगर गेंदबाज सही लाइन और लेंथ पर गेंदबाजी करें तो बल्लेबाजों से गलती निकलवा सकते हैं. गलत जगह गेंद डालने पर यही पिच गेंदबाजों को भारी नुकसान भी पहुंचा सकती है.

IND vs SA 3rd T20: स्पिनरों की भूमिका, ओस का असर

स्पिन गेंदबाजों के लिए हालात थोड़े चुनौती भरे हो सकते हैं. अगर शाम के समय ओस गिरती है तो गेंद पकड़ने में परेशानी हो सकती है. अब तक इस दौरे पर खेले गए सफेद गेंद के मैचों में ओस अहम फैक्टर रही है. स्पिनरों को सूखी गेंद मिलने पर ही ज्यादा असर दिखाने का मौका मिलेगा. ऐसे में कप्तान स्पिनरों का इस्तेमाल सोच समझकर कर सकते हैं.

IND vs SA 3rd T20: मैच की रणनीति

धर्मशाला में इस मैच में टॉस भी अहम भूमिका निभा सकता है. अगर ओस रहती है तो लक्ष्य का पीछा करना आसान हो सकता है. फिर भी पहली पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम को 200 से 210 रन का स्कोर बनाने का लक्ष्य रखना होगा. इससे गेंदबाजों को बचाव करने का मौका मिलेगा. भारत की कोशिश रहेगी कि वह इस मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहली टी20 जीत दर्ज करे. वहीं दक्षिण अफ्रीका दूसरी जीत के बाद सीरीज में बढ़त लेने के इरादे से उतरेगा.

भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका तीसरा टी20 कहां खेला जाएगा?

यह मुकाबला हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम धर्मशाला में खेला जाएगा.

धर्मशाला में मैच के दौरान मौसम कैसा रहेगा?

मैच के समय मौसम ठंडा रहेगा. तापमान 10 से 13 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है और बारिश की संभावना नहीं है.

धर्मशाला की पिच बल्लेबाजों के लिए कैसी मानी जाती है?

यह पिच आमतौर पर बल्लेबाजी के लिए अच्छी मानी जाती है. गेंद अच्छे से बल्ले पर आती है और बड़े स्कोर बन सकते हैं.

क्या तेज गेंदबाजों को इस मैच में मदद मिलेगी?

हां, नई गेंद से तेज गेंदबाजों को स्विंग और सीम मूवमेंट मिल सकती है खासकर शुरुआती ओवरों में.

IND vs SA 3rd T20 में औसत स्कोर कितना रह सकता है?

इस मैदान पर पहली पारी में 200 से 210 रन का स्कोर सुरक्षित माना जा सकता है खासकर अगर ओस का असर दिखे.

ये भी पढ़ें-

IND vs SA: धर्मशाला टी20 में टीम इंडिया प्लेइंग XI में बदलाव करेगी! क्या शुभमन गिल होंगे बाहर?

IND vs SA 3rd T20: फ्री में कब और कहां देख सकते हैं भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका मैच, जानें सबकुछ

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें