ePaper

IND vs NZ 1st ODI: BCA के मैदान पर चलेगा किसका जादू? जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

11 Jan, 2026 8:56 am
विज्ञापन
IND vs NZ 1st ODI Pitch Report

मैच से पहले प्रैक्टिस करते हुए डेरिल मिचेल और शुभमन गिल, Pic- PTI

IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला वनडे कोटांबी स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच बल्लेबाजों के लिए स्वर्ग साबित हो सकती है, जिससे हाई स्कोरिंग मैच की उम्मीद है. मौसम साफ रहेगा, लेकिन शाम को ओस (Dew) गिरने के कारण बाद में गेंदबाजी करना मुश्किल होगा. इसलिए टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाजी चुन सकती है.

विज्ञापन

IND vs NZ 1st ODI: भारत और न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला 11 जनवरी को वडोदरा के नए बीसीए (BCA) स्टेडियम कोटांबी में खेला जाएगा. यह इस मैदान पर खेला जाने वाला पहला पुरुष अंतर्राष्ट्रीय मैच होगा, जिसे लेकर फैंस में भारी उत्साह है. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) जैसे दिग्गजों की वापसी से टीम इंडिया मजबूत नजर आ रही है. वहीं टीम इंडिया की कमान शुभमन गिल के हाथों में नजर आएगी. आइए जानते हैं कि इस नए मैदान की पिच और मौसम का मिजाज कैसा रहने वाला है.

बल्लेबाजों के लिए जन्नत होगी पिच 

भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले वनडे में कोटांबी स्टेडियम की पिच एकदम सपाट और बल्लेबाजी के लिए अनुकूल मानी जा रही है. रिपोर्ट के मुताबिक, यहां गेंद बल्ले पर बहुत अच्छी तरह से आएगी. बाउंस भी एक समान रहने की उम्मीद है, जिससे बल्लेबाज आसानी से अपने शॉट्स खेल सकेंगे. ऐसे में फैंस को इस मैच में चौकों और छक्कों की बरसात देखने को मिल सकती है और एक हाई स्कोरिंग मैच की पूरी संभावना है.

गेंदबाजों के लिए कड़ी परीक्षा 

जहां बल्लेबाजों की मौज होगी, वहीं गेंदबाजों के लिए यह मैदान मुश्किल भरा हो सकता है. पिच से गेंदबाजों को शुरुआत में ज्यादा मदद मिलने की उम्मीद कम है. हालांकि, जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा और पिच पुरानी होगी, स्पिनरों को थोड़ी बहुत मदद मिल सकती है. लेकिन कुल मिलाकर तेज गेंदबाजों और स्पिनरों को विकेट लेने के लिए अपनी लाइन और लेंथ पर बहुत सटीक रहना होगा.

मौसम रहेगा बिल्कुल साफ

मैच के दिन वडोदरा का मौसम क्रिकेट के लिहाज से बेहतरीन रहने वाला है. मौसम विभाग के अनुसार, बारिश की कोई संभावना नहीं है और पूरा मैच बिना किसी रुकावट के संपन्न होगा. दिन में धूप खिली रहेगी और तापमान 30 से 32 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. शाम के समय तापमान में थोड़ी गिरावट आएगी जिससे खिलाड़ियों को गर्मी से राहत मिलेगी.

ओस निभाएगी अहम भूमिका

इस मैच में ओस (Dew) एक बहुत बड़ा फैक्टर साबित हो सकती है. शाम के समय मैदान पर ओस गिरने की पूरी संभावना है, जिससे बाद में गेंदबाजी करना काफी मुश्किल हो जाएगा. ओस के कारण गेंद गीली हो जाती है और स्पिनर के लिए ग्रिप बनाना या टर्न कराना कठिन हो जाता है. इसलिए दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना पहली पारी के मुकाबले ज्यादा आसान हो सकता है.

टॉस जीतने वाला कप्तान क्या करेगा फैसला?

पिच और ओस के फैक्टर को देखते हुए टॉस की भूमिका बहुत अहम हो जाएगी. जो भी कप्तान टॉस जीतेगा, वह निश्चित रूप से पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगा. लक्ष्य का पीछा करना (Chasing) इस मैदान पर फायदेमंद सौदा साबित हो सकता है क्योंकि बाद में गेंदबाजों के लिए गीली गेंद से रन रोकना मुश्किल होगा. भारतीय कप्तान शुभमन गिल और न्यूजीलैंड के कप्तान माइकल ब्रेसवेल की नजरें टॉस जीतने पर होंगी.

वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड:- शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर (उप कप्तान), केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, हार्षित राणा, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, नितीश कुमार रेड्डी और यशस्वी जायसवाल.

ये भी पढ़ें-

IND vs NZ: टीम इंडिया को लगा तगडा झटका, न्यूजीलैंड सीरीज से बाहर हुए यह खिलाडी, इस धाकड प्लेयर की एंट्री संभव!

विराट ने कुछ इस अंदाज में उड़ाया अर्शदीप का मजाक, रोहित का रिएक्शन हुआ वायरल, फैंस भी हंसी नहीं रोक पाए

क्या सच में खराब है टीम इंडिया की ड्रेसिंग रूम का माहौल, कप्तान Shubman Gill ने बताई खरी-खरी

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें