मुख्य बातें
Ind vs Eng W Cricket Score, Test Match: डेब्यू टेस्ट में स्नेह राणा के ऑलराउंडर प्रदर्शन और शैफाली वर्मा की बेहतरीन बल्लेबाजी के दम पर भारतीय महिला टीम इंग्लैंड के खिलाफ एक मात्र टेस्ट को ड्रॉ कराने में कामयाब रही. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 9 विकेट पर 396 रन बनाकर अपनी पारी घोषित कर दी थी. जिसके जवाब में टीम इंडिया पहली पारी में 231 रन पर ऑल आउट हो गयी. इंग्लैंड ने भारत को फॉलोऑन कराया. जिसके बाद भारत ने आखिरी दिन दूसरी पारी में 8 विकेट खोकर 344 रन बनाकर मैच बचा लिया.
