ePaper

IND vs ENG: हैंडशेक कंट्रोवर्सी पर जमकर बरसे पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कहा कुछ ऐसा हैरान रह गए सब

28 Jul, 2025 3:20 pm
विज्ञापन
IND vs ENG: हैंडशेक कंट्रोवर्सी पर जमकर बरसे पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, कहा कुछ ऐसा हैरान रह गए सब

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा, जिसमें भारत ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ़ चार विकेट गंवाए। पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने भारतीय टीम की इस जुझारू बल्लेबाजी की तारीफ की और इसे गर्व की बात बताया. साथ ही, उन्होंने इंग्लैंड की रणनीति और पुराने बयानों को लेकर उसकी आलोचना की, जिसे उन्होंने 'दिखावा' और 'पाखंड' कहा.

विज्ञापन

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच खेला गया चौथा टेस्ट मैच ड्रॉ रहा, लेकिन इस मुकाबले ने कई चर्चाओं को जन्म दे दिया. एक ओर जहां भारतीय बल्लेबाजों ने दबाव के बीच शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया, वहीं पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने टीम की इस जुझारू भावना की खुले दिल से तारीफ की है. हालांकि, इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड की रणनीति और उसके खिलाड़ियों की ‘बड़बोली बातों’ को लेकर भी तीखी टिप्पणी की. गावस्कर ने इंग्लैंड की कथनी और करनी में फर्क बताते हुए उसे ‘दिखावा’ और ‘पाखंड’ करार दिया.

चौथा टेस्ट ड्रा रहने के बावजूद भारत ने इतिहास रच दिया. टीम इंडिया एक ही टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा बार 350+ रनों का स्कोर बनाने वाली पहली टीम बन गई है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम था, जिसने 1920-21 में इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज में 6 बार 350 से अधिक रन बनाए थे. लेकिन भारत ने इस रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए दिखा दिया कि उनकी बल्लेबाजी इकाई आज दुनिया की सबसे ताकतवर यूनिट्स में से एक है.

IND vs ENG: गावस्कर का इंग्लैंड पर निशाना

चौथे टेस्ट मैच के बाद सोनी स्पोर्ट्स से बातचीत में सुनील गावस्कर ने भारतीय बल्लेबाजों की तारीफ करते हुए इंग्लैंड के रवैये को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा, “मुझे गर्व है… मुझे इस टीम पर बहुत गर्व है कि उन्होंने जो किया है.. मेरा मतलब है, सिर्फ चार विकेट गिरे. पिच चाहे जो भी रही हो, सपाट हो या चुनौतीपूर्ण, वे दबाव में डटे रहे.”

गावस्कर ने इंग्लैंड की रणनीति पर सवाल उठाते हुए बेन स्टोक्स की कप्तानी पर भी तंज कसा. उन्होंने पूछा कि जब इंग्लैंड को भारत पर 240-250 रनों की बढ़त मिल गई थी, तो उन्होंने पारी घोषित करने में इतनी देरी क्यों की? “आप 311 की बढ़त क्यों लेना चाहते थे? क्या 250 काफी नहीं थी? अगर आप जीतने के लिए खेल रहे थे, तो अपने गेंदबाजों को विकेट लेने का ज्यादा समय क्यों नहीं दिया?”

गावस्कर ने आगे इंग्लैंड के कुछ पुराने बयानों की याद दिलाते हुए कहा कि जब भारत ने एक बार 600+ का लक्ष्य दिया था, तब इंग्लैंड के खिलाड़ियों ने कहा था कि “भारत डरा हुआ है”. वहीं, जब इंग्लैंड को भारत में इसी तरह की चुनौती मिली तो वे खुद उस लक्ष्य का पीछा नहीं कर सके. “मुझे याद है जब इंग्लैंड भारत में खेल रहा था तो उन्होंने कहा था ‘हमें 600 दो, हम पीछा करेंगे.’ भारत ने यही किया, लेकिन वे 336 से चूक गए. तो यह सिर्फ दिखावा है, थोड़ी-बहुत बड़बोली बातें.”

एक सीरीज में सबसे अधिक 350+ स्कोर

भारत की बल्लेबाजी इकाई ने इस सीरीज में अद्वितीय स्थिरता और लचीलापन दिखाया है. चौथे टेस्ट में भी भारत ने सिर्फ़ चार विकेट खोकर इंग्लैंड के सामने दीवार खड़ी कर दी. इस सीरीज में टीम इंडिया ने लगातार उच्च स्कोर खड़े किए, जिससे यह वर्ल्ड रिकॉर्ड उनके नाम हो गया.

भारत ने अब एक टेस्ट सीरीज में छह बार 350+ रन का स्कोर बनाया है, जो कि एक नया विश्व कीर्तिमान है. इससे पहले यह रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के पास था, जिसने 1920-21 की घरेलू एशेज सीरीज में छह बार 350 से ज्यादा बनाए थे. भारत की यह उपलब्धि ना केवल उनके बल्लेबाजों की क्षमता दिखाती है, बल्कि यह भी सिद्ध करती है कि टीम दबाव में टिककर खेलने में सक्षम है.

इस रिकॉर्ड में विराट कोहली, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, और ऋषभ पंत जैसे खिलाड़ियों के योगदान को नकारा नहीं जा सकता. इन बल्लेबाजों ने न केवल रन बनाए, बल्कि समय भी बिताया, जिससे इंग्लैंड के आक्रमण की धार कुंद हो गई.

गावस्कर ने खास तौर पर शुभमन गिल की तारीफ करते हुए कहा, “अगर वह मीडिया कॉन्फ्रेंस में जाता, तो मैं चाहता कि वह इंग्लैंड से असहज सवाल पूछे. लेकिन वह सुनील गावस्कर नहीं है, वह SG (शुभमन गिल)अलग है.”

गावस्कर की यह टिप्पणी स्पष्ट रूप से इंग्लैंड के दोहरे मानकों पर करारा प्रहार थी. उनके अनुसार, भारत ने वही रणनीति अपनाई, जो कभी इंग्लैंड ने सुझाई थी, लेकिन जब भारत ने वैसा ही किया, तो इंग्लैंड का रवैया पूरी तरह बदल गया.

ये भी पढे…

IND vs ENG: भारतीय कप्तान शुभमन गिल को कब लगा की वो मैच ड्रा कर सकते हैं, खुद किया खुलासा

IND vs ENG:  ‘टेस्ट में सही निर्णय नहीं लेते’, पूर्व भारतीय क्रिकेटर ने गंभीर को लेकर दिया बड़ा बयान

विज्ञापन
Aditya Kumar Varshney

लेखक के बारे में

By Aditya Kumar Varshney

आदित्य वार्ष्णेय एक अनुभवी खेल पत्रकार हैं, जो वर्तमान में कंटेंट राइटर के रूप में प्रभात खबर के साथ जुड़े हुए हैं. वह पिछले 5 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय हैं और स्पोर्ट्स बीट में गहरी पकड़ रखते हैं. आपका मुख्य लेखन क्षेत्र क्रिकेट, फुटबॉल और हॉकी है, जहां वह मैच रिपोर्ट, विश्लेषणात्मक लेख, फीचर स्टोरी और एक्सप्लेनर आधारित कंटेंट तैयार करते हैं. आपने मुख्य रूप से डिजिटल न्यूज और फीचर स्टोरीज पर केंद्रित रहा है, जिसमें खेल घटनाओं की गहराई से व्याख्या और तथ्यात्मक प्रस्तुति शामिल है. आपने प्रभात खबर से पहले भारत समाचार में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (आउटपुट विभाग) के रूप में काम किया है, वहीं स्टार स्पोर्ट्स में असिस्टेंट प्रोड्यूसर (क्रिकेट, हिंदी फीड) के तौर पर भी अपनी सेवाएं दी हैं. इससे उन्हें ब्रॉडकास्ट और डिजिटल दोनों प्लेटफॉर्म का मजबूत अनुभव मिला है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें