7.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

WTC Final से पहले ये आंकड़े बने कोहली एंड कंपनी के लिए चिंता का सबब, घर से बाहर टीम इंडिया पर भारी पड़ा है न्यूजीलैंड

ICC WTC Final 2021: घर में शेर का तरह दहाड़नेवाले टीम इंडिया जब भी न्यूजीलैंड के खिलाफ घर से बाहर टेस्ट मैच खेली है, अधिकतर बार हार का सामना करना पड़ा है.

ICC WTC Final 2021: भारत और न्यूजीलैंड के बीच 18 जून से साउथैंप्टन में आइसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला होना है, लेकिन उससे पहले न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को उसकी सरजमीं पर हरा कर भारत के लिए खतरे की घंटी बजा दी है. न्यूजीलैंड की टीम इस जीत के साथ ही आइसीसी की टेस्ट रैंकिंग में 123 अंको के साथ शीर्ष पायदान पर भी पहुंच गयी. यहीं कारण है कि खिताबी भिड़ंत से पहले कीवी टीम के मनोबल की भी जीत हुई है. आंकड़े भी देखें, तो न्यूजीलैंड का पलड़ा भारी दिख रहा है.

घर में शेर का तरह दहाड़नेवाले टीम इंडिया जब भी न्यूजीलैंड के खिलाफ घर से बाहर टेस्ट मैच खेली है, अधिकतर बार हार का सामना करना पड़ा है. घर से बाहर पहली बार 1968 में भारत ने न्यूजीलैंड से टेस्ट सीरीज खेली थी और 1-0 से खिताब जीतने में सफल रहा था. भारत को 2009 में धौनी की कप्तानी में जीत मिली थी. दो सुखद परिणामों को छोड़ दें, तो 11 टेस्ट मैचों की सीरीज में से छह बार न्यूजीलैंड खिताब जीतने में सफल रही है.

भारत और न्यूजीलैंड का टीम का हुआ ऐलान 

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिस्बेन टेस्ट में भारतीय जीत के नायकों में से एक शार्दुल ठाकुर की जगह अनुभवी उमेश यादव को न्यूजीलैंड के खिलाफ विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के फाइनल के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है.शार्दुल के अलावा ऑस्ट्रेलिया दौरे पर अंतिम 11 में शामिल रहे मयंक अग्रवाल और वाशिंगटन सुंदर को भी 15 सदस्यीय टीम से बाहर रखा गया है.

  • भारतीय टीम : कोहली (कप्तान) शुभमन, रोहित, पुजारा, रहाणे, पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, इशांत शर्मा, मोहम्मद सिराज, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), उमेश यादव, हनुमा विहारी.

  • न्यूजीलैंड की टीम : केन विलियम्सन (कप्तान), टॉम ब्लंडेल, ट्रेंट बोल्ट, डेवोन कोंवे, कोलिन डि ग्रांडहोमे, मैट हेनरी, काइल जैमीसन, टॉम लाथम, हेनरी निकोल्स, ऐजात पटेल, टिम साउदी, रोस टेलर, नील वेगनेर, बी जे वाटलिंग, विल यंग.

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel