20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ICC की बैठक में छाया रहेगा विवादित ‘अंपायर्स कॉल’, कोहली सहित कई क्रिकेटर को है आपत्ति

ICC meeting, umpires call, virat Kohli, objections अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद की क्रिकेट समिति की इस सप्ताह के आखिर में होने वाली बैठक में विवादित ‘अंपायर्स कॉल' पर चर्चा की जायेगी जिसकी भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने आलोचना की है.

अनिल कुंबले की अध्यक्षता वाली अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ( International Cricket Council) की क्रिकेट समिति की इस सप्ताह के आखिर में होने वाली बैठक में विवादित ‘अंपायर्स कॉल’ (Disputed umpires call) पर चर्चा की जायेगी जिसकी भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत कई खिलाड़ियों ने आलोचना की है.

आईसीसी (ICC) क्रिकेट बोर्ड की बैठक 30 मार्च को यहां होनी है और उसी दिन मुख्य कार्यकारी मनु साहनी के भविष्य पर भी चर्चा की जायेगी. साहनी इस समय छुट्टी पर है. आंतरिक जांच में कथित तौर पर पाया गया कि कर्मचारियों के प्रति उनका रवैया कठोर था.

बोर्ड के एक सीनियर अधिकारी ने बताया , इस सप्ताह के आखिर में त्रैमासिक बैठक होनी है. उससे पहले ‘अंपायर्स कॉल’ पर भी बात की जायेगी. मुख्य कार्यकारियों की भी बैठक होनी है. अंपायर्स कॉल के कुछ विवादित फैसलों के बाद कोहली ने इसे अस्पष्ट बताते हुए कहा था कि पगबाधा के फैसले इस आधार पर ही लिये जाने चाहिये कि गेंद स्टम्प पर जा रही है या नहीं.

Also Read: ICC T20 Ranking : विराट कोहली एक पायदान ऊपर चढ़कर टॉप फाइव में चौथे स्थान पर पहुंचे, रोहित 14वें नंबर पर

एक सूत्र ने कहा, आईसीसी क्रिकेट समिति सभी पक्षों की सहमति से ही फैसले लेती है. क्रिकेट समिति की अनुशंसा को सभी बोर्ड के पास सहमति के लिये भेजा गया था और बीसीसीआई ने भी सहमति जताई थी.

Also Read: India Vs England: विराट ने पहले ही पहचान लिया था कृष्णा का टैलेंट, एक साल पहले कह दी थी ये बड़ी बात

भारतीय टीम के पूर्व मुख्य कोच अनिल कुंबले और कोहली के तनावपूर्ण संबंधों को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही है. कुंबले की अध्यक्षता वाली समिति ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक प्रणाली में बदलाव किया था जो भारतीय टीम के कोच रवि शास्त्री और कोहली दोनों को नागवार गुजरा था. भारत ने हालांकि उम्दा प्रदर्शन करके फाइनल में जगह बनाई.

Posted By – Arbind kumar mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel