13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

JSCA के पूर्व अधिकारियों को नहीं मिली जमानत, आज होगी एजीएम

झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी (अब दिवंगत), पूर्व सचिव राजेश वर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंदा मुखर्जी व आजीवन सदस्य रंजीत कुमार सिंह पर 193.26 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है.

मुख्य संवाददाता, जमशेदपुर : जिला सत्र एवं प्रधान न्यायाधीश कोर्ट ने शुक्रवार को झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी (अब दिवंगत), पूर्व सचिव राजेश वर्मा उर्फ बॉबी, पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंदा मुखर्जी, आजीवन सदस्य रंजीत कुमार व अन्य को जमानत नहीं दी. अग्रिम जमानत की याचिका को निष्पादित करते हुए निचली कोर्ट (सीजेएम) के यहां जाने का फैसला सुनाया.

जेएससीए के पूर्व अधिकारियों को नहीं मिली राहत

केस के शिकायतकर्ता सह रणजी खिलाड़ी उज्ज्वल दास की ओर से वकील रंजनधारी सिंह ने बताया कि आरोपियों को जिला सत्र एवं प्रधान न्यायाधीश कोर्ट से तीनों को राहत नहीं मिली. अब सीजेएम कोर्ट में सभी को अग्रिम जमानत के लिए दो सप्ताह के अंदर पेश होने के लिए कहा गया है. वहीं बचाव पक्ष की ओर से वकील तापस मित्रा ने सुप्रीम कोर्ट के एक आदेश के हवाला देते हुए बताया कि ऐसे मामले में जिला जज कोर्ट निचली कोर्ट में जमानत के लिए भेजता है. 15 दिनों में जमानत की याचिका दाखिल करना है. आरोपियों की अग्रिम जमानत खारिज नहीं हुई है.

क्या है मामला?

मालूम हो कि जेएससीए के पूर्व अध्यक्ष अमिताभ चौधरी, पूर्व सचिव राजेश वर्मा, पूर्व कोषाध्यक्ष गोविंदा मुखर्जी व आजीवन सदस्य रंजीत कुमार सिंह पर 193.26 करोड़ रुपये के गबन का आरोप है. गबन के खिलाफ लेकर रणजी खिलाड़ी उज्ज्वल दास, शेषनाथ पाठक ने बिष्टुपुर थाना में पांच वर्ष पूर्व 2018 में केस दर्ज किया था.

जेएससीए की एजीएम आज

झारखंड राज्य क्रिकेट संघ (जेएससीए) की वार्षिक आम सभा (एजीएम) शनिवार को गढ़वा के होटल वीनस इंटरनेशनल के बैंक्वेट हॉल में दोपहर 12 बजे से होगी. एजीएम में पिछले एजीएम के मिनट्स पर चर्चा के बाद मंजूरी दी जायेगी. एजीएम में कुछ नये सदस्य भी बनाये जायेंगे.

Also Read: Asian Games 2023: एशियन गेम्स के लिए भारतीय दल घोषित, झारखंड की फ्लोरेंस बारला भी शामिल

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel