20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPSC IAS Salary, Perks and Benefits: आईएएस अधिकारी को इतनी मिलती है तनख्वाह, इतने ग्रेड में तय होता है सैलरी स्ट्रक्चर

UPSC IAS Salary, Perks and Benefits: देश भर के लाखों छात्र हर साल यूपीएसई के द्वारा ली जाने वाली आईएएस की तैयारी करते हैं. परीक्षा में टॉप रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार ही IAS अधिकारी बन पाते हैं. जिनमें टॉप 100 रैंक में कुछ किस्मतवालों का नाम ही शामिल होता है. लेकिन आप ने सोचा कि इतनी मेहनत के बाद इन अधिकारियों को कितनी सैलरी मिलती है.

देश भर के लाखों छात्र हर साल यूपीएसई के द्वारा ली जाने वाली आईएएस की तैयारी करते हैं. परीक्षा में टॉप रैंक हासिल करने वाले उम्मीदवार ही IAS अधिकारी बन पाते हैं. जिनमें टॉप 100 रैंक में कुछ किस्मतवालों का नाम ही शामिल होता है. लेकिन आप ने सोचा कि इतनी मेहनत के बाद इन अधिकारियों को कितनी सैलरी मिलती है.

IAS अधिकारी को मिलती है इतनी सैलरी

7वें वेतन आयोग के मुताबिक, किसी भी IAS अधिकारी की बेसिक सैलरी 56100 रुपये है. इसके अलावा टीए और डीए समेत कई अन्य अलाउंस भी मिलते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया है कि कुल मिलकार सैलरी 1 लाख रुपये प्रति महीने से ज्यादा होती है.

कैबिनेट सचिव को मिलती है 2, 50,000 रुपये प्रति महीने तक की सैलरी

अगर कोई IAS अधिकारी कैबिनेट सचिव के पद पर पहुंच जाता है, तो उसकी सैलरी 2, 50,000 रुपये प्रति महीने तक पहुंच जाती है. कैबिनेट सचिव के पद पर मौजूद अधिकारी को सबसे ज्यादा सैलरी दी जाती है.

इस तरह विभाजित किया गया है IAS सैलरी स्ट्रक्टचर

बात करें IAS सैलरी स्ट्रक्टचर की तो उसे 8 ग्रेड में विभाजित किया गया है. प्रत्येक ग्रेड का एक फिक्सड बेसिक पे और ग्रेड पे होता है. IAS वेतन का यह घटक पूरे ग्रेड में तय किया जाता है.

IAS सैलरी में बेसिक पे, ग्रेड पे के अलावा मिलते हैं ये भत्ते

  • महंगाई भत्ता (Dearness Allowance (DA) – इसे सरकार द्वारा समय-समय पर बढ़ाया जाता है. इसे मूल वेतन के 103 फीसदी तक बढ़ाया जाता है.

  • हाउस रेंट अलाउंस (House Rent Allowance (HRA – HRA बेसिक सैलरी के 8% से 24% तक होता है.

  • चिकित्सा भत्ता (Medical Allowance)

  • वाहन भत्ता (Conveyance Allowance) शामिल हैं

इसके अलावा भी मिलती है आईएएस अधिकारी के ये सेवाएं

आईएएस अधिकारियों को कई सुविधाएं भी दी जाती हैं. इन सुविधाओं में बंगला, घरेलू काम के लिए कुक और अन्य स्टॉफ शामिल होते हैं. इसके अलावा सरकारी यात्राएं फ्री होती हैं. कहीं, बिजली बिल और फ्री टेलीफोन की भी सुविधा दी जाती है.

Posted By: Shaurya Punj

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel