8.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

IDBI SO Recruitment 2022: स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों पर निकली नियुक्ति, 89 हजार तक मिलेगी सैलरी

IDBI SO Recruitment 2022: भारतीय औद्योगिक विकास बैंक ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए नियुक्ति निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 10 जुलाई, 2022 से पहले इसके लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

IDBI SO Recruitment 2022: भारतीय औद्योगिक विकास बैंक (Industrial Development Bank of India (IDBI)) ने ग्रुप B, C और D के तहत 226 विभिन्न पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार जो स्टेबल बैंकिंग जॉब की तलाश में हैं, उन्हें अपना आवेदन पत्र (application form) अंतिम तिथि 10 जुलाई, 2022 से पहले सबमिट करना होगा.

IDBI SO Recruitment 2022: रिक्ति विवरण

इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट (IMD) – परिसर: 10 पद

इंफ्रास्ट्रक्चर मैनेजमेंट डिपार्टमेंट (IMD) – सिक्योरिटी: 05 पद

एडमिनिस्ट्रेशन – राजभाषा: 03 पद

धोखाधड़ी जोखिम प्रबंधन (FRMG): 09 पद

डिजिटल बैंकिंग एवं इमर्जिंग पेमेंट (DB और IP): 16 पद

फाइनेंस और एकाउंट्स (FAD): 04 पद

सूचना प्रौद्योगिकी और एमआईएस (IT and MIS): 139 पद

लीगल : 28 पद

रिस्ट मैनेजमेंट – इनफार्मेशन सिक्योरिटी ग्रुप (ISG): 06 पद

ट्रेजरी: 06 पद

IDBI SO Recruitment 2022: सैलरी

उप महाप्रबंधक (Deputy General Manager), ग्रेड डी‟ रु. 76010-2220(4)-84890-2500(2)-89890 (7 वर्ष)

सहायक महाप्रबंधक Assistant General Manager), ग्रेड सी‟ रु. 63840-1990(5)-73790-2220(2)-78230 (8 वर्ष)

मैनेजर – ग्रेड ‘बी’ रु. 48170-1740(1)-49910-1990(10)-69810 (12 वर्ष)

IDBI SO Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता

डिजिटल बैंकिंग और उभरते भुगतान (डीबी एंड ईपी): बी.ई./बी.टेक/इलेक्ट्रॉनिक्स/कंप्यूटर साइंस/कंप्यूटर इंजीनियरिंग/सूचना प्रौद्योगिकी में स्नातक न्यूनतम 60% अंकों के साथ या सीजीपीए 6.5 या उससे अधिक (55%)

सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी विश्वविद्यालय से अंक / सीजीपीए 6 या एससी / एसटी / पीडब्ल्यूडी के लिए ऊपर

IDBI SO Recruitment 2022: आयु सीमा

उम्मीदवारों की आयु नीचे दिए गए विवरण अनुसार होनी चाहिए. आयु सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं.

Assistant General Manager – 28 to 40 years

Manager (Grade B) -25 to 35 years

Deputy General Manager (DGM) – Grade D – 35 to 45 years

IDBI SO Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया

चयन प्रक्रिया में उम्मीदवार द्वारा आवेदन पत्र में घोषित आयु, शैक्षिक योग्यता और कार्य अनुभव आदि की निर्धारित पात्रता मानदंड की प्रारंभिक जांच और दस्तावेज सत्यापन शामिल होंगे. उम्मीदवार चयन सम्बन्धी अधिक जानकारी के लिए विस्तृत अधिसूचना देख सकते हैं.

IDBI SO Recruitment 2022:

ऑनलाइन आवेदन भरने के लिए उम्मीदवारों को निम्नानुसार जरूरी दस्तावेजों की जरूरत होगी.

  • योग्यता प्रमाण पत्र

  • आधार कार्ड

  • ड्राइविंग लाइसेंस

  • पैन कार्ड

  • जाति प्रमाण पत्र

  • निवास प्रमाण पत्र

  • जन्म प्रमाण पत्र

  • रोजगार कार्यालय का पंजीयन प्रमाण पत्र

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें