17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

HPBOSE HP Board 10th Result 2020 @hpbose.org updates : हिमाचल प्रदेश के दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी, ऐसे चेक करें परिणाम

HPBOSE 10th Result 2020, HP Board Class 10th Result 2020 Live at www.hpbose.org, hpresults.nic.in, indiaresults.com: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) के 10वीं कक्षा के परिणाम आज जारी हो गए हैं. बोर्ड ने ये भी बताया कि शाम 4.15 बजे प्रेस कॉन्फेंस होगी, जिसके बाद परिणाम जारी कर दिए गए.

HPBOSE HP Board 10th Result 2020 @hpbose.org LIVE Updates: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (HPBOSE) के 10वीं कक्षा के परिणाम आज जारी हो गए हैं. बोर्ड ने ये भी बताया कि शाम 4.15 बजे प्रेस कॉन्फेंस होगी, जिसके बाद परिणाम जारी कर दिए गए.

इससे पहले, खबरें थीं कि हिमाचल प्रदेश बोर्ड के कक्षा 10 के लिए परिणाम 8 जून को जारी किया जाएगा पर इसे एक दिन के बाद यानी आज ही घोषित किया जा रहा है. दसवीं की परीक्षा में कुल 1.04 लाख विद्यार्थियों ने भाग लिया था. परीक्षाएं 11 मार्च को खत्म हुई थी.

HPBOSE HP Board 10th Result 2020: ऐसे करें चेक

  • चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट, hpbose.org पर जाएं

  • चरण 2: परिणाम लिंक पर क्लिक करें

  • चरण 3: विवरण का उपयोग करके लॉग-इन करें

  • चरण 4: परिणाम उपलब्ध होगा, प्रिंट आउट लें

एसएमएस भेज कर भी देख सकते हैं अपना परिणाम

अगर ज्यादा ट्रैफिक होने के कारण वेबसाइट पर परिणाम देखने में परेशानी हो रही है तो एसएमएस के जरीए भी अपना रिजल्ट देख सकते हैं. एसएमएस के जरीए रिजल्ट देखने के लिए आपको HP10< > रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेज दें.

परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिए उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय में 33 प्रतिशत अंक और कुल 33 प्रतिशत अंक प्राप्त करने होंगे. पिछले साल 60.79 फीसदी छात्रों ने पिछले साल परीक्षा दी थी. हिमाचल प्रदेश बोर्ड के लिए 2016 के बाद से उत्तीर्ण प्रतिशत में गिरावट है.

अगले शैक्षणिक सत्र के लिए, बोर्ड ने कक्षा 9 से कक्षा 12 तक 15 नए वोकेशनिल शुरू किए हैं. आईटी, आईटीएस, स्वास्थ्य सेवा, मीडिया, सौंदर्य और कल्याण, पर्यटन, इलेक्ट्रॉनिक्स, प्लंबर सहित कई क्षेत्रों में विशिष्ट वोकेशनल कोर्सेज के लिए पाठ्यक्रम आयोजित किए गए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें