14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट 2023: लॉ में बनाएं अपना करियर, जानें कैसे करें आवेदन

देश की 22 नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी में प्रवेश दिलाने वाले कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गयी है. आप अगर किसी प्रतिष्ठित संस्थान से लॉ की पढ़ाई करना चाहते हैं, तो जानें CLAT में कैसे हासिल कर सकते हैं सफलता और इस क्षेत्र में मौजूद अवसरों के बारे में...

लॉ एक ऐसा कार्यक्षेत्र है, जिसकी लोकप्रियता समय के साथ लगातार बरकरार है. इसमें भविष्य बनाने की दिशा में आगे बढ़ने का सबसे सही समय है बारहवीं के बाद पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड एलएलबी कोर्स में दाखिला हासिल करना. भारत में लॉ करियर न्यायालयों में ग्राहकों का प्रतिनिधित्व करना भर नहीं, बल्कि इसका व्यापक दायरा है. कानूनी विवादों और मुद्दों पर सरकारी एजेंसियों, व्यवसायों और व्यक्तियों को सलाह देने के अलावा लॉ ग्रेजुएट जज, कंसल्टेंट, एनालिस्ट आदि के रूप में भी करियर बना सकते हैं. किसी एक क्षेत्र विशेष में कानून के जानकार के तौर पर अपने वर्क प्रोफाइल को मजबूत कर एक खास पहचान हासिल कर सकते हैं.

लॉ पेशेवरों के लिए मौके हैं यहां

ग्लोबलाइजेशन के बाद लॉ पेशेवरों के लिए कोर्ट रूम से बाहर भी काम करने और पहचान बनाने के मौके बने हैं. अदालतों से इतर विभिन्न कॉरपोरेट घरानों, कानून एजेंसियों, कानून फर्मों समेत कई अन्य क्षेत्रों में कानून के जानकारों की मांग बढ़ी है. लॉ ग्रेजुएट वकील के तौर पर रजिस्ट्रेशन के बाद किसी भी शहर में लाॅ प्रैक्टिस कर सकते हैं. इसके अलावा लीगल एनालिस्ट, लीगल एडवाइजर, डॉक्यूमेंट ड्राफ्टिंग लॉयर, साइबर लॉ एक्सपर्ट, लीगल जर्नलिस्ट, ह्यूमन राइट्स लाॅयर, लेबर और इंप्लॉयमेंट लॉयर, एकेडमिशियन आदि के तौर पर आगे बढ़ सकते हैं.

बारहवीं के बाद बढ़ें आगे

लॉ में करियर शुरू करने का पहला कदम है बारहवीं के बाद लॉ के अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश हासिल कर कानून की पढ़ाई करना. यूजी कोर्स पूरा होने के बाद आप चाहें, तो लॉ प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं या किसी लॉ फर्म को ज्वाइन कर सकते हैं. इसके अलावा एक अन्य विकल्प है, लॉ में पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स एलएलएम करना, जो आपके ज्ञान को बढ़ाने के साथ अपेक्षित करियर स्किल हासिल करने में मददगार बनेगा.

क्लैट 2023 से हासिल करें प्रवेश

कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) अखिल भारतीय स्तर पर आयोजित होने वाली ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा है, जिसके स्कोर के आधार पर देश के 22 लॉ विश्वविद्यालय लॉ के अंडर ग्रेजुएट एवं पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में प्रवेश देते हैं. क्लैट-2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. इसमें शामिल होने के लिए आप 13 नवंबर, 2022 तक आवेदन कर सकते हैं.

आप दे सकते हैं यह टेस्ट

  • अंडर ग्रेजुएट प्रोग्राम के लिए क्लैट देनेवाले अभ्यर्थी का न्यूनतम 45 प्रतिशत अंकों के साथ बारहवीं या समकक्ष परीक्षा पास होना आवश्यक है. अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों के बारहवीं में कम से कम 40 प्रतिशत अंक होने चाहिए. ऐसे छात्र, जो 2023 में मार्च/अप्रैल में बारहवीं की परीक्षा देनेवाले हैं, क्लैट में शामिल हो सकते हैं.

  • क्लैट के माध्यम से पीजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए कम से कम 50 प्रतिशत अंकों में एलएलबी या समकक्ष डिग्री आवश्यक है. ऐसे छात्र, जो 2023 में अप्रैल/मई में एलएलबी या समकक्ष कोर्स की फाइनल ईयर परीक्षा देनेवाले हैं, इस टेस्ट के लिए आवेदन के पात्र हैं.

पैटर्न व पाठ्यक्रम

  • अंडर ग्रेजुएट कोर्स: यूजी कोर्स में प्रवेश के लिए आयोजित होनेवाले क्लैट-2023 का पेपर 150 अंक का होगा. परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी. परीक्षा में इंग्लिश लैंग्वेज, करेंट अफेयर्स, जिसमें जनरल नॉलेज भी शामिल है, लीगल रीजनिंग, लॉजिकल रीजनिंग, क्वांटिटेटिव टेक्नीक पर केंद्रित 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. प्रत्येक प्रश्न एक अंक का होगा. टेस्ट में नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है, प्रत्येक गलत जवाब पर 0.25 अंक काट लिये जायेंगे.

  • पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स: पीजी प्रोग्राम में प्रवेश के लिए आयोजित टेस्ट में कुल 120 अंक के 120 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जायेंगे. परीक्षा की अवधि दो घंटे होगी. इस टेस्ट में कॉन्स्टिट्यूशनल लॉ एवं लॉ के अन्य विषयों जैसे-एडमिनिस्ट्रेटिव लॉ, लॉ ऑफ कॉन्ट्रैक्ट, टॉर्ट, फैमिली लॉ, क्रिमिनल लॉ, प्रॉपर्टी लॉ, कंपनी लॉ, पब्लिक इंटरनेशनल लॉ, टैक्स लॉ, एनवायर्नमेंटल लॉ एवं लेबर एंड इंडस्ट्रियल लॉ पर केंद्रित प्रश्न होंगे. इसमें भी गलत उत्तर पर 0.25 काट लिये जायेंगे.

कैसे करें आवेदन

  • क्लैट-2023 की वेबसाइट से ऑनलाइन आवेदन करें.

  • अंतिम तिथि : 13 नवंबर, 2022.

  • अधिक जानकारी के लिए देखें : https://consortiumofnlus.ac.in/clat-2023/

क्लैट में सफलता के लिए जरूरी बातें

  • क्लैट 2023 का आयोजन 18 दिसंबर, 2022 को किया जायेगा. आपके पास तकरीबन तीन माह का समय है. इस अवधि में ही एनएलयू में प्रवेश हासिल करने का लक्ष्य रखनेवाले अभ्यर्थियों को क्लैट 2023 में अपने स्कोर को बेहतर बनाने की दिशा में तैयारी को आगे बढ़ाना होगा.

  • इस बार परीक्षा के प्रारूप में कुछ बदलाव किये गये हैं. यह परीक्षा उम्मीदवारों की समझ और तर्क कौशल पर केंद्रित होगी. क्लैट की वेबसाइट में विस्तार से बताये गये परीक्षा के पैटर्न और पाठ्यक्रम को समझ कर तैयारी करें.

  • इंग्लिश लैंग्वेज सेक्शन में आप जो भी पढ़ें, उसके आधार पर अपना एक विचार बनाएं और निष्कर्ष पर पहुंचें. पढ़ी गयी सामग्री को सारांश में लिखें.

  • करेंट अफेयर्स सेक्शन में समसामयिक घटनाओं पर प्रश्न पूछे जा सकते हैं. इसके लिए किसी अच्छे दैनिक समाचार पत्र से महत्वपूर्ण घटनाओं को नियमित आधार पर नोट करें, ताकि रिवीजन में आसानी हो. यह हिस्सा तथ्यात्मक जानकारी पर केंद्रित होगा. इसलिए प्रश्नों का उत्तर देते समय, आपको हमेशा यह ध्यान रखना चाहिए कि आप सही उत्तर जानते हैं या नहीं.

  • अपने देश समेत विभिन्न देशों की कानूनी प्रकियाओं की जानकारी जरूरी है. भारतीय संविधान, न्यायिक व्यवस्था, न्यायालय, कानून मंत्रालय एवं केंद्रीय मंत्रिमंडल की ओर से आये बड़े फैसलों, संविधान और कानून में किये गये बदलाव, नये बनाये गये कानून के बारे में पढ़ें.

  • अपना एक रेगुलर स्टडी रूटीन बनाएं और उसका गंभीरता से पालन करें. पिछले वर्षों के प्रश्न पत्रों को हल करें, इसके साथ ही आपको अधिक से अधिक प्रश्नों के हल करने का अभ्यास करना चाहिए. अभ्यास के लिए मॉक और सैंपल पेपर हल करें.

संस्थान, जहां क्लैट से मिलेगा प्रवेश

नेशनल लॉ स्कूल ऑफ इंडिया यूनिवर्सिटी (एनएलएसआईयू), बेंगलुरु. नेशनल एकेडमी ऑफ लीगल स्टडीज एंड रिसर्च (एनएएलएसएआर), हैदराबाद. नेशनल लॉ इंस्टीट्यूट यूनिवर्सिटी (एनएलआईयू), भोपाल. पश्चिम बंगाल राष्ट्रीय न्यायिक विज्ञान विश्वविद्यालय (एनयूजेएस), कोलकाता. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू), जोधपुर. हिदायतुल्ला नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एचएनएलयू), रायपुर. गुजरात नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (जीएनएलयू), गांधीनगर. डॉ राममनोहर लोहिया राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय (आरएमएलएनएलयू), लखनऊ. राजीव गांधी नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ लॉ (आरजीएनयूएल), पंजाब. चाणक्य नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (सीएनएलयू),पटना. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ एडवांस लीगल स्टडीज, (एनयूएएलएस), कोच्चि. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी ओड़िशा(एनएलयूओ), कटक. नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ स्टडी एंड रिसर्च इन लॉ (एनयूएसआरएल), रांची. राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय और न्यायिक अकादमी (एनएलयूजेए), असम. दामोदरम संजीवय्या नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (डीएसएनएलयू), विशाखापट्टनम. तमिलनाडु नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (टीएनएनएलयू), तिरुचिरापल्ली. महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एमएनएलयू), मुंबई. नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एनएलयू), नागपुर. महाराष्ट्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एमएनएलयू), औरंगाबाद. एचपी नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एचपीएनएलयू), शिमला. धर्मशास्त्र नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी (एमपीडीएनएलयू), जबलपुर. डॉ बीआर आंबेडकर नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी, सोनीपत (डीबीआरएएनएलयू).

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें