ePaper

CSE की चमक फीकी, 2026 में इस BTech ब्रांच का बढ़ेगा दबदबा

24 Jan, 2026 8:43 am
विज्ञापन
IIT ISM Dhanbad Placement

IIT ISM Dhanbad Placement: स्टूडेंट की AI जेनरेटेड तस्वीर

IIT ISM Dhanbad Placement: आईआईआईटी धनबाद का प्लेसमेंट काफी शानदार है. गूगल, Microsoft जैसी कंपनी यहां की टॉप रिक्रूटर्स है. स्टूडेंट्स के बीच CSE को छोड़कर अन्य बीटेक ब्रांच उभर रहा है. इनमें शानदार पैकेज मिल रहे हैं. 2023-24 साल में जहां CSE का प्लेसमेंट सिर्फ 50 परसेंट रहा, वहीं मैकेनिकल का प्लेसमेंट 70 परसेंट के करीब गया.

विज्ञापन

IIT ISM Dhanbad Placement: IIT ISM Dhanbad बहुत ही फेमस इंजीनियरिंग इंस्टीट्यूट है. यहां से पढ़ाई करने वाले बीटेक और एमटेक में अच्छा पैकेज हासिल करते हैं. साल 2023-24 में बीटेक कोर्स में 69.97 परसेंट प्लेसमेंट मिला. MTech में 54.13 और MBA में 64.71 प्लेसमेंट मिला. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यहां सीएस का प्लेसमेंट दूसरे कोर ब्रांच से कम रहा.

IIT ISM Dhanbad Placement: सीएस से ज्यादा दूसरे ब्रांच में मिला प्लेसमेंट

साल 2023-23 के प्लेसमेंट रिपोर्ट के अनुसार, MTech में CSE का प्लेसमेंट सिर्फ 50 परसेंट रहा. इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग एंड मैनेजमेंट का प्लेसमेंट 76.47 परसेंट रहा. मैकेनिकल इंजीनियरिंग का प्लेसमेंट लगभग 70 परसेंट रहा और माइनिंग मशीनरी इंजीनियरिंग का लगभग 80 परसेंट.

MTech Placement
MTech Placement Record IIT ISM Dhanbad

IIT ISM Dhanbad Placement: दूसरे ब्रांच का प्लेसमेंट शानदार

IIT Dhanbad में Electrical, Mechanical, Mining और अन्य Core Engineering ब्रांचों का प्लेसमेंट काफी अच्छा है. CSE के अलावा Core इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को भी अच्छी पैकेज ऑफर मिलते हैं.

4 साल के बीटेक कोर्स में साल 2023-24 में CSE ब्रांच का प्लेसमेंट 84 परसेंट रहा. सीएस ब्रांच के अलावा Mineral And Metallurgical Engineering, Mining Machinery Engineering, Petroleum Engineering का प्लेसमेंट अच्छा रहा. ऐसे में कहा जा सकता है कि 2026 में MME और PE जैसे ब्रांच का दबदबा रहने वाला है.

  • Mineral And Metallurgical Engineering- 74.19 परसेंट
  • Mining Machinery Engineering- 72.50 परसेंट
  • Petroleum Engineering- 72.29 परसेंट

IIT ISM Dhanbad Top Recruiters: कौन हैं टॉप रिक्रूटर्स?

Google
Microsoft
Amazon
Accenture
Goldman Sachs
Reliance Industries

जेईई और गेट के आधार पर मिलेगा एडमिशन

ईआईटी (आईएसएम) धनबाद में न सिर्फ बीटेक, एमटेक के कोर्स कराए जाते हैं बल्कि MBA भी पढ़ाया जाता है. साथ ही साइंस और जीयोलॉजी के कई कोर्स ऑफर किए जाते हैं. अच्छी पढ़ाई, बेहतरीन शिक्षक और शानदार प्लेसमेंट के लिए ये इंस्टीट्यूट फेमस है. बीटेक कोर्स में एडमिशन जेईई एडवांस के आधार पर मिलता है. एमटेक कोर्स के लिए गेट क्वालिफाई करना जरूरी है.

यह भी पढ़ें- IIT Delhi का Gen Z पोस्ट ऑफिस, देखकर कहेंगे Wow 

विज्ञापन
Shambhavi Shivani

लेखक के बारे में

By Shambhavi Shivani

शाम्भवी शिवानी पिछले 3 सालों से डिजिटल मीडिया के साथ जुड़ी हुई हैं. उन्होंने न्यूज़ हाट और राजस्थान पत्रिका जैसी संस्था के साथ काम किया है. अभी प्रभात खबर की डिजिटल टीम के साथ जुड़कर एजुकेशन बीट पर काम कर रही हैं. शाम्भवी यहां एग्जाम, नौकरी, सक्सेस स्टोरी की खबरें देखती हैं. इसके अलावा वे सिनेमा और साहित्य में भी रुचि रखती हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें