कांथी (रंजन माइती) : पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव 2021 की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की फुल बेंच की बंगाल यात्रा से पहले पूर्वी मेदिनीपुर जिला में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के झंडे फाड़े गये. इसके विरोध में भाजपा के कार्यकर्ताओं ने रोड को जाम कर दिया.
घटना मेदिनीपुर जिला के कांथी थाना क्षेत्र में मंगलवार की रात को हुई. बताया गया है कि पूर्वी मेदिनीपुर में कांथी पुलिस स्टेशन के देशप्राण ब्लॉक कार्यालय से मुकुंदपुर जाने वाली सड़क पर कई जगहों पर भाजपा के झंडे और पोस्टरों को फाड़ दिया गया. झंडों और पोस्टरों को जमीन पर बिखेर दिया गया.
इसका आरोप स्थानीय असामाजिक तत्वों पर लगा है. कहा जा रहा है कि स्थानीय उपद्रवियों ने रात के अंधेरे में तांडव मचाया. पोस्टर और झंडे फाड़े जाने से नाराज भाजपा कार्यकर्ताओं ने इसके विरोध में बैजापुर स्टैंड पर बुधवार को पेड़ गिराकर सड़क को जाम कर दिया.

उल्लेखनीय है कि जैसे-जैसे चुनाव की तारीखें करीब आ रही हैं, बंगाल में राजनीतिक हिंसा तेज हो रही है. तृणमूल और भाजपा के कार्यकर्ता आमने-सामने हैं. मेदिनीपुर जिला में आयोजित शुभेंदु अधिकारी की रैली में कार्यकर्ताओं को जाने सो रोका गया. कई जगहों पर तृणमूल और भाजपा के समर्थक भिड़ गये.
Also Read: बंगाल में बगावत: ओवैसी की AIMIM से पहले TMC के शुभेंदु ने बढ़ायी ममता बनर्जी की टेंशन, नंदीग्राम में लगाये थे ‘भारत माता की जय’ के नारे
राज्य के अलग-अलग हिस्सों में आये दिन दोनों दलों के बीच हिंसक झड़पें होती रहती हैं. राज्य में अप्रैल-मई में विधानसभा के चुनाव होने की उम्मीद है. चुनाव की अधिसूचना जारी करने से पहले विधानसभा चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने के लिए चुनाव आयोग की फुल बेंच का दो दिन का बंगाल दौरा बुधवार से शुरू हो रहा है.

Posted By : Mithilesh Jha

