35.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Facebook पर नाराजगी जाहिर करने वाली बीरभूम की सांसद शताब्दी रॉय को TMC ने उपाध्यक्ष बनाया

पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 (West Bengal Election 2021) से पहले ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की तृणमूल कांग्रेस (TMC) ने अपनी नाराज सांसद को मनाने के बाद उन्हें बड़ा पद दे दिया है. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने बीरभूम (Birbhum) की सांसद शताब्दी रॉय (Satabdi Roy) को पश्चिम बंगाल इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है.

कोलकाता : पश्चिम बंगाल चुनाव 2021 से पहले ममता बनर्जी की तृणमूल कांग्रेस ने अपनी नाराज सांसद को मनाने के बाद उन्हें बड़ा पद दे दिया है. अखिल भारतीय तृणमूल कांग्रेस ने बीरभूम की सांसद शताब्दी रॉय को पश्चिम बंगाल इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है.

शताब्दी रॉय ने पिछले दिनों फेसबुक पर पार्टी की कार्यशैली को लेकर अपनी नाराजगी जाहिर की थी. इसके बाद चर्चा शुरू हो गयी थी कि 80 और 90 के दशक की बांग्ला फिल्मों की मशहूर अदाकारा शताब्दी रॉय तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) का दामन थाम सकती हैं.

जैसे ही शताब्दी रॉय के तृणमूल छोड़कर भाजपा में शामिल होने की चर्चा चली, पश्चिम बंगाल की सत्ता पर काबिज ममता बनर्जी के भतीजे और तृणमूल युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष अभिषेक बनर्जी ने दो घंटे तक अभिनेत्री से सांसद बनी शताब्दी के साथ मैराथन बैठक की.

Also Read: ममता बनर्जी की पार्टी तृणमूल कांग्रेस से नाराजगी के बाद शताब्दी रॉय ने समर्थकों को दिया ये संदेश

अभिषेक बनर्जी के अलावा शताब्दी के पुराने मित्र और तृणमूल के मुख्य प्रवक्ता कुणाल घोष ने भी उनसे बातचीत की. दो शीर्ष नेताओं के साथ बातचीत के बाद शताब्दी ने घोषणा की कि वह तृणमूल कांग्रेस में ही हैं. वह किसी और पार्टी में शामिल नहीं हो रही हैं. इसके बाद तृणमूल ने राहत की सांस ली.

अभिनेत्री से सांसद बनीं शताब्दी रॉय के इस बयान के अगले दिन खबर आयी है कि तृणमूल कांग्रेस ने उन्हें पश्चिम बंगाल इकाई का उपाध्यक्ष नियुक्त किया है. उल्लेखनीय है कि हाल के दिनों में कई बड़े नेता तृणमूल कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो चुके हैं.

Also Read: मानसिक पीड़ा झेलने वाली TMC सांसद शताब्दी रॉय को क्यों लेना पड़ा यू-टर्न?
पार्टी में मची भगदड़ से परेशान तृणमूल

पार्टी में मची भगदड़ की वजह से तृणमूल कांग्रेस बेहद परेशान है. दूसरी तरफ, भाजपा का दावा है सत्तारूढ़ दल के आधा दर्जन से अधिक सांसद और तीन दर्जन से अधिक विधायक उसके संपर्क में हैं. भाजपा में शामिल होने की इच्छा रखने वाले इन सभी नेताओं की छवि के बारे में पता लगाया जा रहा है.

Also Read: बंगाल चुनाव करीब आते ही तृणमूल सांसद नुसरत जहां ने खेला मुस्लिम कार्ड, बोली, भाजपा सत्ता में आयी, तो खतरे में…


भाजपा ने रखा है 200 सीट जीतने का लक्ष्य

सभी नेताओं की छवि के बारे में पूरी जांच-पड़ताल के बाद ही उन्हें भाजपा में शामिल कराया जायेगा. अप्रैल-मई में बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा में भाजपा ने 200 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है. इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए भाजपा के शीर्ष नेता लगातार बंगाल का दौरा कर रहे हैं.

Posted By : Mithilesh Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें