38.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

बंगाल : राष्ट्रीय गंगा परिषद की बैठक में एक मंच पर नजर आ सकते हैं मोदी व ममता

पश्चिम बंगाल में वर्ष 2022 के अंत में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोनों एक मंच पर उपस्थित रह सकते हैं.पीएम मोदी के इस दौरे के समय मुख्यमंत्री की उनके साथ अलग से बैठक होने की भी संभावना है.

पश्चिम बंगाल में वर्ष 2022 के अंत में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी दोनों एक मंच पर उपस्थित रह सकते हैं. अगर ऐसा होता है तो एक महीने के अंदर यह तीसरी बार होगा, जब पीएम व सीएम आमने-सामने बैठक करेंगे. इस बार की बैठक कोलकाता में होने की संभावना है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 दिसंबर को महानगर आ सकते हैं और इस दौरान पीएम यहां ‘राष्ट्रीय गंगा परिषद’ की बैठक की अध्यक्षता करेंगे.

Also Read: बंगाल : अगले वर्ष राज्य के स्कूलों में रहेगी 65 दिनों की छुट्टी, जानें तालिका
हुगली नदी में क्रुज पर राष्ट्रीय गंगा परिषद की हो सकती है बैठक

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री ‘राष्ट्रीय गंगा परिषद’ के अध्यक्ष हैं. ममता बनर्जी को उक्त बैठक में परिषद की सदस्य-राज्य की मुख्यमंत्री के रूप में शामिल होगी. वहीं, बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की यह बैठक में हुगली नदी में क्रुज पर हो सकती है. इसके लिए प्रशासनिक स्तर पर तैयारियां भी शुरू कर दी गयी है. जानकारी के अनुसार, राष्ट्रीय गंगा परिषद में केंद्र सरकार के लगभग 10 मंत्रालय शामिल हैं. वहीं, राज्यों में पश्चिम बंगाल के अलावा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, बिहार, झारखंड शामिल हैं.

Also Read: बीरभूम में इस्कॉन मंदिर और सेंटर आग की घटना को अंजाम देने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
पीएम व सीएम के बीच अलग से भी हो सकती है बैठक

राज्य सचिवालय के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के इस दौरे के समय मुख्यमंत्री की उनके साथ अलग से बैठक होने की भी संभावना है और बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पीएम से राज्य के बकाया फंडों की मांग कर सकती हैं. गौरतलब है कि पिछले शनिवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक में शामिल हुए थे. अब इसी बीच, पीएम मोदी का बंगाल दौरा व उनके साथ मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की अलग से बैठक की घटना काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है.

Also Read: बंगाल : दुआरे सरकार योजना को केंद्र से मिला अवार्ड, 7 जनवरी को प्रदान करेंगी राष्ट्रपति

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें