8.8 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

₹2,000 नोट वापसी लगभग पूरी, जानिए अब कहां और कैसे कर सकते हैं जमा

Withdrawal of ₹2000 Denomination Banknotes: RBI के अनुसार, 19 मई 2023 को जब ₹2,000 के नोटों को चलन से हटाने का ऐलान किया गया था, उस समय इनकी कुल वैल्यू ₹3.56 लाख करोड़ थी. 31 दिसंबर 2025 तक यह राशि घटकर सिर्फ ₹5,669 करोड़ रह गई है.

Withdrawal of ₹2000 Denomination Banknotes: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने ₹2,000 के नोटों को लेकर एक अहम स्थिति रिपोर्ट जारी की है. केंद्रीय बैंक के मुताबिक, चलन से हटाने की घोषणा के बाद अब लगभग सभी ₹2,000 के नोट बैंकिंग सिस्टम में वापस आ चुके हैं. यह आंकड़ा न सिर्फ नोट वापसी प्रक्रिया की प्रगति दिखाता है, बल्कि यह भी साफ करता है कि लोगों ने RBI के निर्देशों का बड़े पैमाने पर पालन किया है.

Image 33
Rbi press release

₹2,000 नोटों की वापसी लगभग पूरी

RBI के अनुसार, 19 मई 2023 को जब ₹2,000 के नोटों को चलन से हटाने का ऐलान किया गया था, उस समय इनकी कुल वैल्यू ₹3.56 लाख करोड़ थी. 31 दिसंबर 2025 तक यह राशि घटकर सिर्फ ₹5,669 करोड़ रह गई है. इसका मतलब है कि करीब 98.41% नोट बैंकिंग सिस्टम में लौट चुके हैं.

अब भी वैध है ₹2,000 का नोट

RBI ने दोहराया है कि ₹2,000 का नोट पूरी तरह लीगल टेंडर है. यानी इसे रखना या लेनदेन में इस्तेमाल करना अब भी कानूनी रूप से मान्य है, हालांकि इसे धीरे-धीरे चलन से बाहर किया जा रहा है.

जमा और एक्सचेंज के लिए ऑप्शन

केंद्रीय बैंक के मुताबिक, 7 अक्टूबर 2023 तक देश की सभी बैंक शाखाओं में ₹2,000 के नोट जमा करने और बदलने की सुविधा दी गई थी. इसके बाद 9 अक्टूबर 2023 से, RBI के 19 इश्यू ऑफिस इन नोटों को सीधे बैंक खातों में जमा करने की सुविधा प्रदान कर रहे हैं. इसके अलावा, आम लोग डाकघर के माध्यम से भी ₹2,000 के नोट RBI तक भेज सकते हैं.

₹2,000 नोट जमा/बदलने की मौजूदा व्यवस्था

फिलहाल RBI ने ₹2,000 के नोटों को जमा या एक्सचेंज करने के लिए ये विकल्प खुले रखे हैं.

  • RBI इश्यू ऑफिस के जरिए जमा: देशभर में स्थित RBI के किसी भी इश्यू ऑफिस में जाकर लोग ₹2,000 के नोट अपने बैंक खाते में जमा कर सकते हैं. इस प्रक्रिया में पहचान सत्यापन और सामान्य बैंकिंग नियम लागू होते हैं.
  • इंडिया पोस्ट के माध्यम से सुविधा: जो लोग तय समय में बैंक शाखा नहीं जा पाए, वे अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस से ₹2,000 के नोट RBI इश्यू ऑफिस भेज सकते हैं. जरूरी जांच के बाद राशि सीधे भेजने वाले के बैंक खाते में जमा कर दी जाती है.

Also Read: रूसी तेल खरीद पर ट्रंप की नई धमकी, भारत पर टैरिफ बढ़ने का खतरा

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Abhishek Pandey
Abhishek Pandey
अभिषेक पाण्डेय ने दादा माखनलाल के बगिया माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय, भोपाल से अपनी पढ़ाई पूरी की है. वर्तमान में वे ‘प्रभात खबर’ में बिजनेस कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. अभिषेक इंडस्ट्री न्यूज के साथ-साथ पर्सनल फाइनेंस, सक्सेस स्टोरी, MSME, एग्रीकल्चर और सरकारी योजनाओं पर नियमित रूप से लिखते हैं. डिजिटल मीडिया इंडस्ट्री में वे पिछले दो वर्षों से सक्रिय हैं. मूल रूप से छपरा के रहने वाले अभिषेक की स्कूली और उच्च शिक्षा छपरा में हुई है. लेखन के अलावा उन्हें कुकिंग, संगीत, साहित्य, फिल्में देखना और घूमना बेहद पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel