21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Wakefit Innovations IPO: आठ दिसंबर को आएगा वेकफिट का आईपीओ, जानें क्या है प्राइस बैंड

Wakefit Innovations IPO: वेकफिट इनोवेशन अपने 1,289 करोड़ रुपये के आईपीओ को 8 से 10 दिसंबर तक खोल रही है. कंपनी ने प्राइस बैंड 185-195 रुपये तय किया है. इसमें नए शेयर और ओएफएस शामिल हैं. एंकर निवेशक 5 दिसंबर को बोली लगाएंगे. वेकफिट के शेयर 15 दिसंबर को बाजार में लिस्ट होंगे.

Wakefit Innovations IPO: घरेलू फर्नीचर और होम प्रोडक्ट्स बनाने वाली कंपनी वेकफिट इनोवेशंस का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) सोमवार 8 दिसंबर 2025 को शेयर बाजार में पेश किया जाएगा. कंपनी ने इसका प्राइस बैंड 185-195 रुपये प्रति शेयर तय किया है. यह आईपीओ कुल 1,289 करोड़ रुपये का है. इसमें 377.18 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे, जबकि 912 करोड़ रुपये मूल्य के 4,67,54,405 शेयर ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के तहत बेचे जाएंगे. इस संयोजन के साथ कंपनी अपनी पूंजी बढ़ाने और मौजूदा निवेशकों को आंशिक निकास देने का लक्ष्य रखती है.

आईपीओ की डेट और एंकर निवेशक बिडिंग

कंपनी का आईपीओ 8 दिसंबर 2025 से निवेशकों के लिए खुल जाएगा और 10 दिसंबर 2025 को बंद होगा. वहीं, बड़े यानी एंकर निवेशकों के लिए यह इश्यू 5 दिसंबर को ही खुल जाएगा. एंकर निवेशकों से मिलने वाली प्रतिक्रिया बाजार में खुदरा और संस्थागत निवेशकों की भावना को मजबूत करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है.

कंपनी की प्रोफाइल और मार्केट में पकड़

वेकफिट का मुख्यालय बेंगलुरु में है. यह कंपनी पिछले कुछ सालों में भारत के ऑनलाइन होम फर्निशिंग सेक्टर में तेजी से उभरी है. कंपनी मैट्रेस, बेड, सोफा, फर्नीचर और होम सॉल्यूशंस जैसे कई कैटेगरी में उत्पाद प्रदान करती है. डिजिटल-फर्स्ट अप्रोच, डेटा-ड्रिवन डिजाइन और डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर मॉडल ने वेकफिट को इस प्रतिस्पर्धी बाजार में मजबूत ब्रांड के तौर पर पहचान बनाने में मदद की है.

फंड्स का इस्तेमाल और कंपनी की रणनीति

नए शेयरों से मिले 377.18 करोड़ रुपये का इस्तेमाल कंपनी अपने विस्तार कार्यों, सप्लाई चेन बढ़ाने, नए वेयरहाउस और मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स विकसित करने में करेगी. कंपनी का उद्देश्य आने वाले वर्षों में बाजार हिस्सेदारी बढ़ाना और फर्नीचर तथा होम प्रोडक्ट्स कैटेगरी में मजबूत राष्ट्रीय उपस्थिति बनाना है.

आईपीओ की लिस्टिंग डेट

कंपनी के शेयर 15 दिसंबर 2025 को स्टॉक मार्केट में लिस्ट हो जाएंगे. मार्केट विशेषज्ञों के अनुसार, वेकफिट की ब्रांड वैल्यू, डिजिटल उपस्थिति और सेक्टर की ग्रोथ संभावनाओं को देखते हुए यह आईपीओ निवेशकों के लिए आकर्षक माना जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: Meesho IPO: तीन दिसंबर को खुलेगा ई-कॉमर्स कंपनी मीशो का आईपीओ, जानें इसका प्राइस बैंड

आईपीओ की अहम तारीखें

  • आईपीओ खुलने की तारीख: सोमवार 8 दिसंबर, 2025
  • आईपीओ बंद होने की तारीख: बुधवार 10 दिसंबर, 2025
  • संभावित आवंटन: गुरुवार 11 दिसंबर, 2025
  • रिफंड की शुरुआत: शुक्रवार 12 दिसंबर, 2025
  • डीमैट में शेयरों का क्रेडिट: शुक्रवार 12 दिसंबर, 2025
  • संभावित लिस्टिंग डेट: सोमवार 15 दिसंबर, 2025

इसे भी पढ़ें: दिसंबर में मचने वाला है धमाल, जल्द आने वाला है टेक्सटाइल केमिकल मेकर Neochem Bio Solutions का IPO

Ravi Shastri Podcast 3
प्रभात खबर पॉडकास्ट में 7 दिसंबर 2025 को रवि शास्त्री को जरूर देखें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel