21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दिसंबर में मचने वाला है धमाल, जल्द आने वाला है टेक्सटाइल केमिकल मेकर Neochem Bio Solutions का IPO

Upcoming IPO: गुजरात की Neochem Bio Solutions अपने IPO के साथ निवेशकों के लिए एक नया मौका लेकर आ रही है. टेक्सटाइल और होम केयर इंडस्ट्री में इस्तेमाल होने वाले स्पेशलिटी केमिकल्स बनाने वाली यह कंपनी तेजी से ग्रो कर रही है. प्राइस बैंड 93 रुपये -98 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है और इश्यू 2 से 4 दिसंबर तक खुला रहने वाला है. कंपनी जुटाए गए फंड का इस्तेमाल बिजनेस विस्तार और कर्ज चुकाने में करने वाली है. हाल ही में इसके प्रॉफिट में 330% की जबरदस्त छलांग देखने को मिली है. NSE Emerge पर 9 दिसंबर से ट्रेडिंग शुरू होने वाली है. कम बजट में अच्छा निवेश विकल्प तलाश रहे लोगों के लिए यह एक दिलचस्प अवसर हो सकता है.

Upcoming IPO: गुजरात की केमिकल मैन्युफैक्चरिंग कंपनी Neochem Bio Solutions जल्द ही अपना IPO लेकर आ रही है. यह IPO 2 दिसंबर को खुलेगा और 4 दिसंबर तक सब्सक्रिप्शन के लिए उपलब्ध रहने वाला है. कंपनी ने शेयर की प्राइस बैंड 93 रुपये से 98 रुपये प्रति शेयर तय की है. कम बजट में निवेश करने वालों के लिए भी यह एक अच्छा मौका नजर आ सकता है.

कंपनी कितनी रकम जुटाएगी और कहां खर्च करने वाली है ?


Neochem Bio Solutions इस पब्लिक इश्यू से करीब 45 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है. यह पूरी रकम नए शेयरों के जरिए आने वाली है. कंपनी इस फंड में से लगभग 23.9 करोड़ रुपये अपने लॉन्ग-टर्म वर्किंग कैपिटल के लिए लगाएगी, ताकि बिजनेस को और मजबूत किया जा सके. वहीं 10 करोड़ रुपये कर्ज चुकाने में और बाकी राशि सामान्य कॉर्पोरेट जरूरतों पर खर्च होगीं. यानी IPO की रकम सीधे कंपनी की ग्रोथ में इस्तेमाल होने वाली है.

कंपनी क्या बनाती है और कैसे कर रही है परफॉर्म?


यह कंपनी टेक्सटाइल और गारमेंट वॉशिंग में इस्तेमाल होने वाले स्पेशलिटी केमिकल्स बनाती है. साथ ही इसके प्रोडक्ट्स होम एंड पर्सनल केयर, क्लीनिंग, पेंट्स और डाई बनाने वाली इंडस्ट्री में भी उपयोग होते हैं. गुजरात के साणंद में स्थित फैक्ट्री की क्षमता सालाना 22,000 MT है. कंपनी ने हाल ही में काफी तेज ग्रोथ दिखाई है. वित्त वर्ष 2025 में इसका प्रॉफिट 330% बढ़कर 7.8 करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जबकि राजस्व लगभग 38% बढ़कर 84.2 करोड़ रुपये हो गया है.

लिस्टिंग कब और कहां होगी?


इस IPO की अलॉटमेंट 5 दिसंबर को फाइनल हो जाएगी और 9 दिसंबर से NSE Emerge प्लेटफॉर्म पर इसके शेयरों की ट्रेडिंग शुरू हो जाने वाली है. IPO का एंकर बुक ऑफर 1 दिसंबर को खुलने वाला है.

ALSO READ: निवेशकों के लिए सुनहरा मौका, दिसंबर में लॉन्च होंगे Meesho, Fractal Analytics और Clean Max के IPO

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Soumya Shahdeo
Soumya Shahdeo
सौम्या शाहदेव ने बैचलर ऑफ़ आर्ट्स इन इंग्लिश लिटरेचर में ग्रेजुएट किया है और वर्तमान में प्रभात खबर डिजिटल के बिज़नेस सेक्शन में कॉन्टेंट राइटर के रूप में कार्यरत हैं. इसके अलावा, वह एक बुक रिव्यूअर भी हैं और नई बुक्स व ऑथर्स को एक्सप्लोर करना पसंद करती हैं. खाली समय में उन्हें नोवेल्स पढ़ना और ऐसी कहानियों से जुड़ना अच्छा लगता है जो लोगों को प्रेरित करती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel