Venezuela Petrol Price: वेनेजुएला का नाम आते ही तेल भंडार और सस्ते पेट्रोल की चर्चा अपने आप शुरू हो जाती है. यह देश दुनिया में सबसे सस्ता पेट्रोल बेचने के लिए जाना जाता है. लेकिन, क्या आप यह नहीं जानना चाहेंगे कि वेनेजुएला में पेट्रोल किस भाव बिकता है और भारत के मुकाबले कितना सस्ता है? आइए, जानते हैं कि वेनेजुएला में पेट्रोल किस भाव बिकता है?
वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत क्या है?
ग्लोबल पेट्रोल प्राइस डॉट कॉम के आंकड़ों के मुताबिक, 29 दिसंबर, 2025 को वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत अक्सर 0.01 डॉलर से 0.035 डॉलर प्रति लीटर के बीच थी. भारतीय रुपये में देखें, तो यह करीब 0.80 रुपये से 2.90 रुपये प्रति लीटर बैठती है, जो भारत जैसे देश के लिए लगभग कल्पना से परे है. अगर मौजूदा मुद्रा विनिमय दर (1 डॉलर बराबर 90.26 रुपये) के हिसाब से गणना की जाए, तो वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमत भारतीय रुपये में 0.90 रुपये से 3.16 रुपये प्रति लीटर के बराबर होगा. यानी भारत में जहां एक लीटर पेट्रोल के लिए 100 रुपये से ज्यादा चुकाने पड़ते हैं, वहीं वेनेजुएला में वही पेट्रोल लगभग मुफ्त जैसा है.
सरकारी सब्सिडी है सबसे बड़ी वजह
वेनेजुएला में पेट्रोल इतना सस्ता होने की सबसे बड़ी वजह भारी सरकारी सब्सिडी है. देश के पास दुनिया के सबसे बड़े कच्चे तेल भंडार हैं और सरकार दशकों से घरेलू बाजार में पेट्रोल की कीमतों को कृत्रिम रूप से बेहद कम रखती आई है. सरकार का तर्क रहा है कि तेल देश की राष्ट्रीय संपत्ति है. इसलिए, आम जनता को इसका सीधा लाभ मिलना चाहिए.
कीमतें स्थिर नहीं, बदलती रहती हैं
हालांकि, वेनेजुएला में पेट्रोल की कीमतें बेहद कम हैं, लेकिन वे पूरी तरह स्थिर नहीं रहतीं. अलग-अलग समय और क्षेत्रों में कीमतों में थोड़ा उतार-चढ़ाव देखा जाता है. 2025 के आखिर के आंकड़ों के अनुसार पेट्रोल की कीमत करीब 0.035 डॉलर प्रति लीटर बताई गई, जबकि इससे पहले लंबे समय तक यह 0.01 डॉलर प्रति लीटर के आसपास रही है.
सस्ता पेट्रोल, लेकिन आर्थिक संकट
दिलचस्प बात यह है कि इतना सस्ता पेट्रोल होने के बावजूद वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था गंभीर संकट से गुजर रही है. महंगाई, बेरोजगारी और मुद्रा अवमूल्यन जैसी समस्याओं ने आम लोगों की जिंदगी मुश्किल बना दी है. कई बार पेट्रोल की कम कीमत के कारण तस्करी और कालाबाजारी भी देखने को मिलती है, जिससे सरकार को नुकसान उठाना पड़ता है.
इसे भी पढ़ें: EPF Salary Limit: ईपीएफ वेतन सीमा में बदलाव पर 4 महीने में फैसला करे सरकार, सुप्रीम कोर्ट का आदेश
वेनेजुएला में भारत से सस्ता क्यों है पेट्रोल
अगर भारत से तुलना करें, तो अंतर बेहद चौंकाने वाला है. भारत में पेट्रोल पर टैक्स और आयात लागत के कारण कीमतें ऊंची रहती हैं, जबकि वेनेजुएला में घरेलू उत्पादन और सब्सिडी इसे लगभग मुफ्त बना देती है. यही वजह है कि वेनेजुएला का पेट्रोल दुनिया भर में चर्चा का विषय बना रहता है.
इसे भी पढ़ें: Kotak Mutual Fund: पैसा कमाने का नया अड्डा! कोटक म्यूचुअल फंड लेकर आया डिविडेंड यील्ड फंड
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

