16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

UPI: कतर में भी बजेगा यूपीआई का डंका, पेमेंट सर्विस की हो गई शुरुआत

UPI: कतर में यूपीआई सुविधा की शुरुआत भारतीय यात्रियों के लिए बड़ी राहत है. अब उन्हें नकदी या मुद्रा विनिमय की चिंता नहीं करनी होगी. यह कदम न केवल यात्रियों के लिए सुविधाजनक है, बल्कि स्थानीय व्यापार और पर्यटन क्षेत्र को भी मजबूत करेगा. साथ ही, यह भारत की डिजिटल इंडिया पहल और यूपीआई की वैश्विक पहचान को और आगे ले जाएगा.

UPI: भारतीय यात्रियों के लिए अब विदेशों में डिजिटल भुगतान करना आसान होता जा रहा है. यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफेस (यूपीआई) की सुविधा अब कतर में भी शुरू हो गई है. इसके लिए एनपीसीआई इंटरनेशनल पेमेंट्स लिमिटेड (एनआईपीएल) ने कतर नेशनल बैंक (क्यूएनबी) के साथ साझेदारी की है. इस पहल से भारतीय यात्री बिना नकदी या मुद्रा विनिमय के आसानी से कतर में भुगतान कर पाएंगे.

कहां मिलेगा यूपीआई भुगतान का विकल्प

इस साझेदारी के तहत क्यूएनबी से जुड़े दुकानदारों और नेटस्टार्स के पेमेंट सॉल्यूशन से चलने वाली पॉइंट-ऑफ-सेल मशीनों पर यूपीआई क्यूआर कोड स्कैन कर भुगतान किया जा सकेगा. शुरुआत में यह सुविधा कतर ड्यूटी फ्री की दुकानों पर उपलब्ध कराई गई है. धीरे-धीरे इसे कतर के अन्य प्रमुख बाजारों और पर्यटक स्थलों पर भी लागू किया जाएगा.

भारतीय यात्रियों को बड़ी राहत

कतर आने वाले अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों में भारतीयों की संख्या दूसरे स्थान पर है. ऐसे में यूपीआई की शुरुआत से भारतीय यात्रियों को नकदी रखने और विदेशी मुद्रा बदलने की परेशानी से छुटकारा मिलेगा. वे सीधे अपने भारतीय बैंक खातों से कतर में खर्च कर सकेंगे. इससे यात्रा का अनुभव और अधिक सुविधाजनक और सुरक्षित हो जाएगा.

एनपीसीआई और क्यूएनबी का दृष्टिकोण

एनआईपीएल के प्रबंध निदेशक और सीईओ रितेश शुक्ला ने कहा कि यह साझेदारी यूपीआई की वैश्विक स्वीकृति बढ़ाने और एक मजबूत अंतरराष्ट्रीय भुगतान नेटवर्क तैयार करने की दिशा में बड़ा कदम है. वहीं, क्यूएनबी के समूह मुख्य व्यवसाय अधिकारी यूसुफ महमूद अल-नीमा ने कहा कि इस पहल से न केवल भारतीय पर्यटकों को फायदा होगा, बल्कि कतर के खुदरा और पर्यटन क्षेत्र को भी नई गति मिलेगी. स्थानीय व्यापारियों को अधिक ग्राहक मिलेंगे और डिजिटल लेनदेन की संख्या बढ़ेगी.

इसे भी पढ़ें: Diwali Bonus: देश के 10.90 लाख रेलकर्मियों को पीएम मोदी का तोहफा, सरकार ने दिवाली बोनस का किया ऐलान

भारत की डिजिटल पेमेंट सफलता की झलक

यूपीआई भारत की सबसे बड़ी डिजिटल पेमेंट सफलता कहानी है. आज देशभर में करोड़ों लोग इसका इस्तेमाल करते हैं और अब इसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी तेजी से अपनाया जा रहा है. कतर में शुरुआत होने के बाद यह उम्मीद जताई जा रही है कि आने वाले समय में दूसरे देशों में भी भारतीय यात्रियों के लिए यूपीआई पेमेंट्स की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी.

इसे भी पढ़ें: Bank of Baroda FD: 2 लाख के एफडी पर 47,015 का रिटर्न, बैंक ऑफ बड़ौदा दे रहा ऑफर

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

KumarVishwat Sen
KumarVishwat Sen
कुमार विश्वत सेन प्रभात खबर डिजिटल में डेप्यूटी चीफ कंटेंट राइटर हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता का 25 साल से अधिक का अनुभव है. इन्होंने 21वीं सदी की शुरुआत से ही हिंदी पत्रकारिता में कदम रखा. दिल्ली विश्वविद्यालय से हिंदी पत्रकारिता का कोर्स करने के बाद दिल्ली के दैनिक हिंदुस्तान से रिपोर्टिंग की शुरुआत की. इसके बाद वे दिल्ली में लगातार 12 सालों तक रिपोर्टिंग की. इस दौरान उन्होंने दिल्ली से प्रकाशित दैनिक हिंदुस्तान दैनिक जागरण, देशबंधु जैसे प्रतिष्ठित अखबारों के साथ कई साप्ताहिक अखबारों के लिए भी रिपोर्टिंग की. 2013 में वे प्रभात खबर आए. तब से वे प्रिंट मीडिया के साथ फिलहाल पिछले 10 सालों से प्रभात खबर डिजिटल में अपनी सेवाएं दे रहे हैं. इन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों में ही राजस्थान में होने वाली हिंदी पत्रकारिता के 300 साल के इतिहास पर एक पुस्तक 'नित नए आयाम की खोज: राजस्थानी पत्रकारिता' की रचना की. इनकी कई कहानियां देश के विभिन्न पत्र-पत्रिकाओं में प्रकाशित हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel